Google Ka Full Form Kya Hai और गूगल के बारे में कुछ रोचक जानकारिया

telegram

Google के बारे में आज हर इन्टरनेट चलने वाला जनता है Google search का अभिप्राय बन गया है लेकिन क्या आप जानते है की Google ka full form क्या है शायद यही खोजते हुए search engine से आप हमारी website पर आये है

Google के बारे में कुछ रोचक जानकारी व Google का इतिहास

उस से पहले आपको बता दे Google एक अमेरिकन internet company है जिसका headquarter silicon valley में है Google एक बहुत बड़ी company है जो top 10 world company में हर बार अपना स्थान बनाने में कामयाब रहती है

Google के पूरी दुनिया में offices है भारत में भी इसका office है

Google को Larry page और Sergey brin ने 1998 में co-found किया था. अभी कुछ साल पहले Google के CEO, Sunder Pichai को बनाया गया था जो भारतीय मूल के अमेरिकन है

Google दुनिया का सबसे बड़ा search engine है और इसने बहुत बड़ा search का मार्किट capture किया हुआ है लोग तो अब ये भी कहने लगे है Google कर लो जबकि कहना बनता है की इन्टरनेट पर search कर लो. इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते है की Google को कितने लोग इस्तेमाल करते है

Google कई तरह की services provide करता है और उसके कई products है .

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े

Freelancing क्या है और freelancing से कैसे पैसे कमाते है

Google का full form क्या है Google ka full form kya hota hai

अब आते है मुदे पर की google का full form क्या है – global organization oriented group language earth ये है Google का full form.

Google का नाम पहले googol रखा गया था जिसका मतलब होता है की 1 साथ 100 zero ये English का word है जिसका मतलब होता है एक के बाद 100 zero.

जब आप google पर कुछ search करते है तो आप नीचे देख सकते है की Goooooooooogle लिखा आता है इसका मतलब होता है की googol में 100 zero होते है

Google की कुछ अन्य product and services

आपको जानकर हैरानी हो सकती है की google सिर्फ एक search engine नहीं google के और भी कई product and services है. वैसे तो बहुत से लोग इस बात को जानते होगे मगर आप नहीं जानते तो आपको बता दू की वो कौन से product है जो google के है

  • Google chrome

ये एक internet browser है जिसको बहुत लोग use करते है

  • Android

ये एक mobile operating system है जिस का इस्तेमाल 200 करोड़ से ज्यादा लोग आज कर रहे है. जी हा आपने सही सुना 200 करोड़

  • Gmail

ये एक ईमेल सर्विस है जो सभी ईमेल services से ज्यादा पोपुलर है और Gmail का market share सब से ज्यादा है

  • Adsense

ये Google के सर्विस आपको घर बैठे कमाने का मौका देती है Adsense की जरिये आज लाखो content creators online income generate कर रहे है

  • YouTube

ये दुनिया की सबसे बड़ी video sharing site है और लाखो करोड़ content creators YouTube के लिए आज content generate कर रहे है

  • Google Maps

इस सर्विस का इस्तेमाल आज बहुत सी कंपनिया और आम लोग कर रहे है और अपने जीवन को आसान बना रहे है google maps ने travel करने का तरीका ही बदल दिया है

  • Google Drive

ये एक cloud storage service है जिस की मदद से आप आपना data online save व safe रख सकते है. ये एक free services है जो 15 GB तक storage free provide करती है

  • Google Adwords

इस सर्विस की मदद से आप अपने business की ads online run कर सकते है

  • Google pixel

ये एक स्मार्ट phone है जिस में operating system google का Android है. Google के pixel phone में आपको stock Android देखने को मिलता है

  • Google Analytics

ये सर्विस google webmasters and app developers के लिए provide करता है इस सर्विस की मदद से आप अपने site और app पर आये user के बारे जान सकते है. हलाकि google user की privacy का पूरा धयान रखता है और आपको general data ही दिखता है

  • Google Chromebook

ये laptop के लिए operating system है कुछ कुछ windows की ही तरह. अगर आप windows से हट कर कुछ इस्तेमाल करना चाहते है तो आप Chromebook use कर सकते है

  • Blogger

इस की मदद से कोई भी अपना blog इन्टरनेट पर launch कर सकता है ये बेहद user-friendly है

और भी बहुत सारी product and services है जो google provide करता है इन सब के अलाव google और भी कई नए projects पर काम कर रहा है कुल मिला कर google 100 से ज्यादा products and services provide करता है. सब का वर्णन यहाँ करना संभव नहीं है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े

Online Paisa Kaise Kamaye ऑनलाइन पैसा कमाने के 8 जबरदस्त तरीके

कुछ famous company names full form है जिन का short form का इस्तेमाल किया जाता है

  • NDTV – New Delhi Television
  • HDFC- Housing development finance corporation
  • Wipro- western Indian products
  • PVR- Priya village roadshow
  • BMW- Bayerische Motoren Werke
  • KFC- Kentucky fried chicken
  • AMD- Advance micro-devices
  • IMDB- Internet movies database
  • HP- Hewlett Packard
  • AMUL- Anand milk union limited
  • IBM- International business machine
  • MRF-Madras Rubber factory

तो दोस्तों आपको Google ka full form kya hota hai तो पता चल ही गया होगा और साथ में आपने Google के बारे में कुछ रोचक तथ्य को भी जाना हमें comment section में जरुर बताना की ये लेख आपको कैसा लगा. और है इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलना

और आप चाहे तो हमारे YouTube channel को भी subscribe कर सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े

11 पैसा कमा कर देने वाली मोबाइल ऐप

Spread the love

Leave a Comment