DigiLocker Kya Hai | Digilocker का इस्तेमाल कैसे करे

DigiLocker kya hai

ये आपके सभी दस्तावेजों को online store करने के लिए एक डिजिटल लॉकर है। जो वेबसाइटों और मोबाइल ऐप के रूप मे उपलब्ध.

Digilocker को आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दोनों से जोड़ना पड़ता है. जोड़ने से मतलब है अगर आपको Digilocker open करना है तो आपके पास आधार कार्ड जरुर होना चाहिये.

आधार card को जब आप online Digilocker account open करेगे तो आपको submit करना पड़ेगा. आधार card डालने पर आधार card में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर One time password भेजा जाता है.

DigiLocker को भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए 2015 मे लांच किया था. इसका मकसद paperless system को बढ़ावा देने का है. ताकि किसी को भी important documents या जरुरी कागज़ physical form मे लेकर न घूमना पड़े. हर कोई documents online store कर सके और जरूरत पड़ने पड़ने पर जहा पेश करने है e-copy ही पेश की जा सके.

Digitallocker हर समय hard copy of documents साथ रखने की जरुरत को ख़तम करता है और इसको शुरू करने का भी यही उदेश्य था. क्योंकि digitalocker की मदद से आपका सभी डाटा या कहे documents online cloud storage मे जमा होता है . जिसका उपयोग आप जरूरत पड़ने पर कर सकते है

और तो और इसकी मदद से आप अपने documents को किसी भी फॉर्मेट मे जैसे JPEG, PDF या अन्य के रूप मे scan करके online upload कर सकते है. और जरुरत पड़ने पर कही से भी एक्सेस कर सकते हैं. साथ ही साथ आप इन upload किये गए documents पर e-sign भी कर सकते है. क्युकी कई जगह documents submit करने से पहले self-attest करने पड़ते है यानि documents पर sign करना पड़ता है

ये article भी जरुर पढ़े

आपको बता दे बहुत से गवर्मेंट व नॉन government ऑफिस भी अब सरकार के digital India को बढ़ावा देने के लिए आगे आ रहे है

कई Banks, Hospitals, Income tax offices न सिर्फ digilocker से e-copy accept करने लगे है साथ ही साथ आपको documents की e-copy सीधे digilocker मे provide कर रहे है

अब 2022  मे digilocker के साथ बहुत से government non government offices registered है जैसे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, आयकर विभाग, विभिन्न स्कूल बोर्ड जैसे सीबीएसई आदि.

बहुत से राज्य और केंद्र सरकार के मंत्रालय भी digilocker का उपयोग paperless होने के लिए कर रहे है

अभी 2022 के नए आंकड़ों के अनुसार, डिजीलॉकर 109.29 Million यानि 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है, ये लोग digilocker का उपयोग पैन कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, , मार्कशीट आदि को cloud storage पर save व सेफ रखने के लिए कर रहे है

इसके अलावा अगर बात करे uploaded documents की तो digilocker पर 5.10 Billion से ज्यादा documents issue किये जा चुके है

Aadhaar Card, Policy Document, PAN Verification Record, Registration of Vehicles, Ration Card, Vehicle Tax Receipt, Fitness Certificate, LPG Subscription Voucher, UAN Card, Class X Marksheet जैसे documents आज कल सीधे digilocker पर ही issue कर दिए जाते है

ऊपर बताये documents के अलावा और भी बहुत से तरह के documents digilocker पर issue किये जाते है

भारत सरकार ने भी digitallocker और digital India को बढ़ावा देने के लिए आपने विभागों के नियमो मे काफी बदलाव किया है और कर रही है government का भी सरकारी विभागों को निर्देश है की digilocker के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाये

इसके अलावा कोई भी नहीं चाहता की उसके ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या शिक्षा प्रमाणपत्र जैसे महत्वपूर्ण documents गुम या ख़राब हो. ऐसे मे आप भी आपने ऐसे सभी दस्तावेजों को अपने घर के अंदर सुरक्षित सभाल कर कही रखें और डिजीलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके अपने फोन पर e-copy को आसानी से ले जाएं जहा इकी अवशाकता हो

ये article भी जरुर पढ़े

जैसे आप डिजीलॉकर या mParivahan ऐप में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र की प्रतियां बाकि documents के साथ रख सकते है और जरूरत पड़ने पर दिखा सकते है हालांकि अभी भी कभी-कभी ट्रैफिक पुलिस e-copy को नहीं मानती. खासकर तब जब आप कोई नियम तोड़ते है क्युकी उस समय traffic विभाग को physical document चाहिये होते है challan के साथ लगाने को

हलाकि की जैसा मैंने बताया भारत सरकार अब काफी बदलाव कर रही है और अब ई-चालान प्रणाली के तहत VAHAN या SARATHI डेटाबेस के द्वारा आपके documents को electronically भी साथ लगाया जा सकेगा

ऐसे मे physical documents को जब्त करने की आवश्यकता नहीं होगी।

Digilocker par account kaise banaye |डिजीलॉकर पर डाक्यूमेंट्स कैसे अपलोड करे |  डिजीलॉकर का उपयोग कैसे करें

  •  अपने स्मार्टफोन पर DigiLocker वेबसाइट पर जाएं या मोबाइल पर DigiLocker ऐप download and install कर खोले
  • आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी प्राप्त करे उसके बाद अपनी user-id बनाये.
  • यदि किसी विभाग ने आपका कोई document e-copy के रूप मे upload किया है , तो आप इसे खाते में देख सकते हैं। आप खुद भी आपके documents scan करके अपलोड कर सकते हैं और साथ ही जरुरत पड़ने पर उन्हें self attest करने के लिए e-sign की सुविधा का भी इस्तमाल कर सकते है
  • इसके साथ साथ आप अपने documents को लिंक के जरिये दूसरो के साथ शेयर भी कर सकते है

डिजीलॉकर के क्या फायदे है | benefits of digilocker in Hindi

  • जब आपके documents online store होते है तो आप कही से भी इनको access या उपयोग के लिए ओपन या डाउनलोड कर सकते हो
  • Documents की e-copy online store और उपयोग करने से आपके physical document सेफ रहते है आप उन्हें सभाल के कही रख सकते है और बार बार उन्हें कही लेके जाने की अवशाकता नहीं रहती
  • Document के hard या physical copy damage नहीं होती बार बार हाथ लगने से या उपयोग से क्युकी e-copy का अधिक इस्तेमाल होने से hard copy का कम इस्तेमाल होता है
  • Digilocker भारत सरकार का उपक्रम है न की कोई प्राइवेट कंपनी तो आप अपनी प्राइवेसी के प्रति आशवस्त रहा सकते है
  • Digilocker मे आपको e-sign की सुविधा मिलती है जो की जब documents को self-attest करना हो बहुत काम आती है

ये article भी जरुर पढ़े

डिजीलॉकर कितना सुरक्षित है | How safe is digilocker in Hindi

Digilocker बिलकुल सुरक्षित है इसका संचलन खुद भारत सरकार करती है. जैसे आपका का online bank account होता है और आप नेट बैंकिंग करते है अगर आप अपने स्तर पर कोई गलती न करे जैसे की कमज़ोर पासवर्ड या वायरस affected computer पर account ओपन करना जैसे गलती तो आपके account का misuse होने की कम सभावना होती है.

वैसे आजकल हैकर तो बड़ी बड़ी hi-tech कम्पनीज को भी हैक कर लेते है और बीच मे आधार के डाटा लीक होने की भी अफवाह उडी थी तो ऐसे मे online आपका डाटा लीक होने की संभावना तो हर जगह ही होती है

पर Digilocker का संचलन खुद भारत सरकार करती है और आपको पता है सरकार के पास रिसोर्सेज की कमी नहीं होती तो जो भी बेस्ट security technology है वो Digilocker को provide की जाती है

तो ऐसे मे आपके डाटा के हैक और लीक होने की संभावना काफी काम हो जाती है वो बात अलग है की आप कमज़ोर पासवर्ड रखे जो easy to guess हो या आप two-way verification on ना करे

Conclusion

तो दोस्तों आपने जाना की Digilocker kya hai और Digilocker ka istemal kaise karte hai. आप Digilocker का बेफिक्रे हो कर इस्तेमाल कर सकते है ये भारत सरकार का ही एक उपक्रम है जो भारत सरकार ने Digital India को आगे बढ़ने के उदेश्ये से शुरू किया है. बस आपको जो सावधानिया हमने बताई उसका पालन करना है और दोस्तों अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हम से कमेंट section मे पूछ सकते है. इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे

Spread the love

Leave a Comment