11 photo banana ka apps | फोटो एडिटिंग करने के लिए सबसे अच्छी ऐप्प

photo banana ka apps | बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप्प

telegram

Mobile में photo editing करने के लिए बहुत सी apps है. कुछ apps बेहद simple feature लिए है तो कुछ apps में आप advance photo editing कर सकते हो. कुछ apps पूरी तरह से free है कुछ app freemium model पर काम करती है. हम आपको कुछ ऐसी photo banana ka apps बता रहे है जिनकी मदद से आप mobile में काफी बढ़िया photo editing कर सकते हो

Mobile की photo editor apps desktop के photoshop की बराबरी तो नहीं कर सकती लेकिन फिर भी ये काफी features provide कर देती है. और mobile पर आप अच्छी खासी photo editing आसानी से कर पायेंगे

अगर आप बिलकुल ही basic photo editing करना चाहते है तो आज कल सभी mobiles में basic editor आपको देखने को मिल जायेगा जहा पर आप basic photo editing कर सकते है. ऐसे में basic photo editing के लिए आपको को photo editor apps को डाउनलोड करने की जरूरत ही नहीं है

लेकिन अगर आप basic से कुछ ज्यादा features चाहते है तो आप इन apps को try कर सकते हो

ये पोस्ट भी पढ़े:

Best photo editor apps for android in Hindi | photo banana ka apps

  • Picsart

ये play store पर photo editing का बहुत ही पुराना app है. यहाँ पर भी आपको बहुत से features मिल जायेंगे. जिनकी मदद से आप अपनी photo पर stickers, text, filter वगैरह लगा पायेंगे. इसके अलावा आप picsart photo editing app की मदद से अपनी photos का collage भी बना सकते हो.

Picsart पर 100 से ज्यादा photo editing के tools मिल जाते है व आप यहाँ पर animated gifs आदि भी बना सकते हो

Picsart एक बहुत ही popular photo editing app है play store में, play store में इस app को editor’s choice मिला है. जो किसी भी category में बेहद कम apps को ही मिल पता है

  • Adobe

बेहद popular photo editing software Photoshop जो है वो adobe नाम के company बनती है. ये हम सभी जानते है की adobe photoshop जो है वो photo editing का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला software है.

Adobe company ही android के लिए भी photo editing apps को भी बनती है . जैसे की adobe photoshop express, adobe lightroom, adobe photoshop mix. Adobe की सभी apps जो है वो freemium model पर काम करती है. यानि आप कुछ features free में इस्तेमाल कर पायेंगे लेकिन बेहद advance feature के लिए आपको premium subscription लेना होगा

  • Photo effects pro

ये एक पूरी तरह से free photo effect editing app है जिसको की आप google play store से free में download कर सकते हो. इस app की मदद से आप filters, stickers और effects को अपनी photo पर लगा सकते हो. इसके अलावा text और frames को भी photo पर लगा सकते हो. यहाँ पर आपको 40 से ज्यादा filters मिल जाते है

  • Pixlr express

Adobe की तरह Autodesk भी एक बहुत बड़ी company है जो multimedia के बहुत ही popular और advance software बनती है Pixlr photo editing app भी इसी company के द्वारा android के लिए बनायीं गयी है. ये एक बहुत ही popular photo editing app है जो काफी popular है.

इस app में आपको one touch photo enhance tools मिलेंगे इसके अलावा और भी बहुत से feature ये app आपको provide करती है. जो की इस्तेमाल करने में बहुत ही simple है.

ये app भी play store पर बहुत ही popular है और यहाँ आप बिना account create किये ही editing start कर सकते हो. ये भी एक editor choice app है

ये पोस्ट भी पढ़े:

  • Photo director- photo editor

Photo director एक काफी अच्छी photo editing app है जिसको आप google play store से download कर सकते हो. इसके अंदर आपको AI powered tool मिल जायेगा जिसकी मदद से आप अपनी photo को animate, edit व touch up कर सकते हो. इसका user interface भी काफी user friendly है

इस app में आपको कई features देखने को मिल जायेंगे. Play store पर इस app की high rating है व इस app को 50 million से भी ज्यादा बार download किया जा चूका है

  • Google Snapseed

इस app के developer है google, जी है google सही पढ़ा आपने. एक google का product होने से इसकी quality के बारे में तो आप guess कर ही सकते है. ये एक बेहतरीन app है. जिसको की 100 million से भी ज्यादा बार download किया जा चूका है.

ये एक पूरी तरह से free app है और इस आप का कोई भी premium version नहीं है

इस app में आपको 30 से ज्यादा photo editing tools मिल जायेंगे. इस app के preset और filters का इस्तेमाल करके आप एक ही click में photo editing को कर सकते है

  • Photo Lab picture editor & art

ये भी काफी popular photo editing app है play store में इस app में आपको 900 से ज्यादा effects मिल जायेंगे. इस app का इस्तेमाल कर के आप photo के ऊपर frames, filter, montage आदि लगा सकते हो. इसके अलावा आप collage वगैरह भी बना सकते हो

इसका interface बेहद simple है व आप इस app के ज़रिये बहुत ही आसानी से अपनी photo की editing कर सकते हो

  • Canva

Canva की मदद से भी आप photo editing कर सकते हो वैसे तो canva एक advance graphic designing tool है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन ही बिना किसी software को download किये graphic designing भी कर सकते हो

Canva पर भी आपको photo editing के बहुत से features मिल जाते है. लेकिन photo editing के अलावा आप canva पर बहुत ही अच्छी graphic designing भी कर सकते हो

  • Photoshop express

Photoshop express से आप आसानी से photos को edit कर सकते है. ये एक easy to use app है. Photoshop express का इस्तेमाल कर के आप कुछ click से ही photo editing को कर सकते है

Photoshop express में आप RAW format को भी edit कर सकते है यहाँ तक की TIFF को भी आप photoshop express में edit कर सकते है. यहाँ पर आपको 45 से ज्यादा filters मिल जायेंगे. जिनकी मदद से आप एक ही क्लिक में अपनी images पर effects लगा सकते हो. इसके अलावा resizing और watermarking जैसे काम भी आप यहाँ पर आसानी से कर सकते हो

  • Adobe lightroom photo editor

Adobe का ये mobile के लिए best photo editor है. इस app के ज़रिये आप photos को खींच कर सीधे edit कर सकते है. इसके लिए इस app में camera feature को भी add किया गया है. यहाँ पर आपको बहुत से filters मिल जाते है. इसके अलावा आप photo पर exposure, aperture वगैरह भी set कर सकते है

इस app का premium version भी उपलब्ध है. जिसमें में की बहुत से advance feature में आपको मिल जायेंगे

  • Adobe photo camera

ये app को इस्तेमाल करना बहुत ही simple है. इस app को खास कर social media user को ध्यान में रख कर बनाया गया है. तो ऐसे में अगर आप Instagram photo editing के लिए या snapchat stories editing के लिए को app देख रहे है

तो आप adobe photo camera को download और install कर सकते. Adobe photo camera app के अंदर आपको AI powered editing tools और filters मिल जाते है. ये app जो है वो AI powered है जिसके कारण ये आपकी photo के अनुसार best filter का चुनाव खुद ही कर लेती है

ये photo में object identify कर best suggestion offer करती है. जिसके बाद आप चाहे तो उस suggestion को apply कर सकते हो

तो दोस्तों आशा करते है की आप हमारी बताई photo banana ka app की list में बताई apps की जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर इन apps के अलावा कोई और अच्छी photo banana ki app हो तो आप हमको उसके बारे में comment section में बता सकते हो

Spread the love

Leave a Comment