Chat GPT Kya hai | चैट जीपीटी के बारे में पूरी जानकारी

Chat GPT Kya hai in Hindi?

ChatGPT एक language processing tool है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर आधारित है. यह एक तरह का चाटबॉट है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है

ChatGPT की मदद से आप कई तरह के काम कर सकते हैं चैट जीपीटी की मदद से आप ईमेल, eassy, आर्टिकल, या कोडिंग आदि लिक सकते हैं.

इसके अलावा ChatGPT के और भी बहुत तरह के इस्तेमाल किए जा सकते हैं

ChatGPT को openAI नाम की कंपनी के द्वारा विकसित किया गया है

OpenAI एक AI और रिसर्च कंपनी है OpenAI के द्वारा ChatGPT को 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था

ChatGPT ने लॉन्च होते ही सबसे ज्यादा यूजर्स को बहुत ही कम समय में हासिल करने का रिकॉर्ड स्थापित कर दिया था.

ChatGPT को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या केवल 5 दिनों में एक मिलियन से ज्यादा हो गई थी

फेसबुक को एक मिलियन यूजर तक पहुंचने में 10 महीने लगे थे वही इंस्टाग्राम को 1 मिलियन यूजर तक पहुंचने में ढाई महीने लगे थे

ऐसे में आप देख सकते हैं कि ChatGPT कितनी तेजी से एक मिलियन यूजर्स तक पहुंच गया. ChatGPT की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं

माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा openai company ने मल्टी डॉलर इन्वेस्टमेंट की है इसी के साथ माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्च इंजन बिंग में चैट जीपीटी का इंटीग्रेशन भी कर दिया है

अब आप माइक्रोसॉफ्ट के बिंग सर्च इंजन में सीधा चैट जीडीपी के फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे

ये पोस्ट भी पढ़े

ChatGPT का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं

ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको OpenAI की वेबसाइट पर जाना होगा आप नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करके भी ChatGPT की वेबसाइट जा सकते हैं

ChatGPT Website

इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको OpenAI मैं अकाउंट रजिस्टर करना होगा

ChatGPT को इस्तेमाल करना बिल्कुल फ्री है.

इस tool को लगातार डिवेलप किया जा रहा है. हालांकि इसका एक paid plan भी आ गया लेकिन paid plan और free plan के फीचर्स एक ही है अंतर बस यही है की बहुत यूजर्स होने के free users को इंतजार करना पड़ता है वही paid plan वाले यूजर्स ChatGPT को तुरंत access कर सकते हैं

ChatGPT कैसे काम करता है | how does ChatGPT work in Hindi

ChatGPT जो है वह GPT 3.5 लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल करता है यह लैंग्वेज डीप लर्निंग के द्वारा इंसानों की तरह चैट कर सकती है. आप जब ChatGPT से chat करेंगे तो आपको जो text reply मिलेगा वह देखने में बिल्कुल ऐसा लगेगा कि जैसे किसी human ने उसे खुद टाइप कर आपको जवाब दिया है

ChatGPT के लिए Google Chrome मैं इस्तेमाल होने वाले पॉपुलर ChatGPT Extensions

  • ChatGPT for Search Engine
  • ChatGPT writer
  • Youtube Summary with ChatGPT
  • WebChatGPT
  • ShareGPT
  • Merlin OpenAI GPT powered assistant

तो चलिए जान लेते हैं की ChatGPT को इस्तेमाल करने के क्या फायदे और नुकसान हैं

ChatGPT को इस्तेमाल करने के फायदे

  • ChatGPT की मदद से आप कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं
  • कोडिंग कर सकते हैं
  • ऑडियो को transcribe कर सकते हैं
  • Topics ideas को निकाल सकते हैं
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के अंदर error को ढूंढ सकते हैं
  • यह एक free to use tool है
  • इसकी मदद से आप keyword research, कर सकते हैं
  • Song or poetry राइटिंग कर सकते हैं

ChatGPT को इस्तेमाल करने के नुकसान

  • यह हमेशा बिल्कुल सही जवाब नहीं देता है
  • इसमें 2021 से पहले का डाटा उपलब्ध नहीं है ऐसे में इसके बाद हुई किसी घटना के बारे में यह कुछ नहीं बता सकता
  • ChatGPT इंटरनेट को ब्राउज़र नहीं कर सकता किसी नई जानकारी के लिए यह बस इसमें उपलब्ध डाटा के हिसाब से ही जवाब देता है
  • यह अभी अपनी डेवलपमेंट के शुरुआती दौर में है तो ऐसे में इससे बहुत अधिक अपेक्षा नहीं की जा सकती
  • ChatGPT real time output नहीं देती

Frequently asked question/FAQ

  • ChatGPT का मालिक कौन है

ChatGPT को OpenAI के द्वारा बनाया गया है और यही कंपनी इसकी मालिक है. OpenAI एक AI research और डेवलपमेंट कंपनी है जिसको की 2015 में Elon Musk or Sam Altman के द्वारा स्थापित किया गया था

  • ChatGPT alternatives in Hindi | ChatGPT जैसे दूसरे अन्य tools

Bert by Google, Robert by facebook , Bing by Microsoft, jasper chat by jasper, CopyAI इसके अलावा और भी कुछ ChatGPT के alternatives market मैं मौजूद है

  • ChatGPT और सर्च इंजन में क्या अंतर है

ChatGPT एक तरह का chatbot है जोकि AI technology पर आधारित है. यह यूजर के साथ चैट के फॉर्म में बात करता है. और यूजर के पूछे हर सवाल का जवाब देता है. वही अगर बात करें सर्च इंजन की तो सर्च इंजन इंटरनेट पर मौजूद वेब पेजेस को index करता है. और उनको उनकी उपयोगिता के हिसाब से rank करता हैं. Search engine यह निर्धारित करता है की यूजर को उसकी जरूरत के हिसाब से best available इंफॉर्मेशन मिल सके

ChatGPT जो है वह इंटरनेट को सर्च करने की ability या crawl करने की क्षमता नहीं रखता. यह अपने मौजूदा डाटा वैसे ही उत्तर देता है

जैसे कि अभी के समय में ChatGPT के पास 2021 तक का डाटा ही feed किया हुआ है अगर आप इसके बाद के समय की कोई जानकारी ChatGPT से मांगेंगे तो उसका जवाब ChatGPT नहीं दे पाएगा

चैट जीपीटी की फुल फॉर्म क्या है? | ChatGPT Full Form क्या है

ChatGPT की full form होती है Chat Generative Pre-trained transformer

चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

ChatGPT Website

आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का काफी अधिक इस्तेमाल होने वाला है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से बहुत ही जॉब्स में काम करने का तरीका बिल्कुल बदल सकता है.

इसकी वजह से बहुत सी जॉब का अस्तित्व भी खत्म हो सकता है अभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपने शुरुआती दौर में है लेकिन समय के साथ-साथ यह लगातार बेहद एडवांस होती जा रही है

आशा करते हैं की यह आर्टिकल ChatGPT kya hai मैं बताई गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी अगर आपके मन में ChatGPT को लेकर कोई सवाल है तो वह आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं

Spread the love

Leave a Comment