Microsoft Excel Kya Hai माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के बारे में पूरी जानकारी

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल क्या है | Microsoft Excel Kya Hai

Excel software Microsoft के द्वारा बनाया गया है ये एक spreadsheet software है.

Microsoft excel Microsoft office suite में साथ ही आता है. Excel word processor software से थोड़ा अलग होता है.

Excel में columns और rows का इस्तेमाल कर के डाटा या text को store किया जाता है. Rows और columns जहां पर एक दूसरे को काटते है और एक rectangle बनाते है उस जगह को सेल कहा जाता है.

इन्हीं सेल में आप text या number लिख सकते है . Microsoft excel Microsoft office suite का हिस्सा है. इसके अलावा अगर आप Microsoft excel को अलग से भी खरीदना चाहे तो खरीद सकते है

Microsoft excel का business और offices पूरी दुनिया में बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है

और ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला spreadsheet software है

इस software का free version नहीं आता हलांकि आप trial version का कुछ दिन के लिए इस्तेमाल कर सकते है. ये एक पूरी तरह से paid software है

Microsoft 2016 में 480 से अधिक functions है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का इतिहास | Microsoft Excel History

Excel को सबसे पहले 1987 में Microsoft के द्वारा launch किया गया था. उसके बाद लगातार इसके updates आते रहे. Microsoft excel windows और apple mac के लिए उपलब्ध है

Windows format के लिए इसके updates इस क्रम में दिए गए

  • Excel 2.0 1987 में दिया गया
  • Excel 3.0 को 1990 में release किया गया
  • Excel 4.0 को 1992 में release किया गया
  • Excel 5.0 को 1993 लाया गया
  • Excel 7.0 को 1995 में release किया गया और ये Microsoft office windows 95 के साथ दिया गया
  • Excel 8.0 Microsoft office 97 में आया
  • Excel 9.0 office 2000 में release किया गया
  • Excel 10.0 को office XP में २००२ में release किया गया
  • Excel 11.0 को office 2003 में release किया गया
  • Excel 12.0 को 2007 में release किया गया और इस release में excel में भारी बदलाव किए गए
  • Excel 14.0 को ऑफिस 2010 में release किया गया आपको बता दे की office 13.0 नहीं release किया गया 12 के बाद सीधे 14 ही आया क्यु की united states में 13 को unlucky number माना जाता है. इस version में भी थोड़े बहुत बदलाव किये गए और excel 14 को 64-bit support के साथ release किया गया
  • 14.0 के बाद excel 15.0 को 2013 में release किया गया और इसमें कुछ नए tools को जोड़ा गया
  • सबसे last release इसका excel 16.0, 2016 में आया office 2016 suite में. इसमें भी कुछ नए tools को add किया गया

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का क्या इस्तेमाल होता है | Microsoft excel uses in Hindi

Microsoft excel का इस्तेमाल डाटा को organize और आकड़ों का आकलन करने के लिए किया जाता है. Excel की मदद से आप डाटा को analyses कर सकते है. pivot table बना सकते है, डाटा को graph और चार्ट के रूप में पेश कर सकते है, इसके साथ आप calculations भी कर सकते है

Excel की मदद से आप spreadsheets बना सकते है और किसी भी तरह का interactive

data उस में feed कर सकते है. इसकी मदद से आप budget या expensesको track कर सकते है. इसके अलावा भी बहुत से काम आप Microsoft excel में कर सकते है

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल कौन-कौन से फाइल फॉर्मेट सपोर्ट करता है | file format supported by Microsoft excel Hindi

.csv file format सबसे अधिक popular है इसके अलावा भी बहुत से format है जो Microsoft excel support करता है जैसे

.xlsx, .xlsb, .xlsm, .xltm, .xlam, .xls इनके अलावा भी कुछ और file format है जो Microsoft excel support करता है

Microsoft excel windows, android, mac os, और iOS platform के लिए उपलब्ध है

ये पोस्ट भी पढ़े:

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 क्या है | what is Microsoft office 365 in Hindi

Office 365 जो है वो Microsoft का online Microsoft office suite है इस को 2011 में launch किया गया था. ये एक subscription based service है. पहले क्या होता था की आप जब office suite purchase करते थे तब आपको सिर्फ एक बार पैसा देना होता था और आप Microsoft office कितने भी समय के लिए इस्तेमाल कर सकते थे. और Microsoft office suite हमेशा आपके पास रहता था. लेकिन office 365 के साथ ऐसा नहीं है इसके लिए आपको सालाना भुगतान करना पड़ता है office 365 kya hai के बारे में हम जल्दी ही एक detailed पोस्ट लेकर आयेंगे

एक्सेल में क्या काम होता है | Microsoft excel uses in Hindi

Microsoft office के दुनिया भर में एक billion से ज्यादा users है इसका इस्तेमाल spreadsheet, pivot table, bar graph व complicated macros को बनाने के लिए क्या जाता है

Office या business इसका काफी इस्तेमाल करते है. Excel में आप calculations, accounting, inventory tracking, charting, goal planning, checklist, project management, CRM, word cloud, sudoku puzzles, trip planning और भी न जाने कितने प्रकार के अलग-अलग कार्य कर सकते है

Microsoft जो है वो आपने software excel में लगातार new features भी add करता जा रहा है

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल सीखना क्यों महत्वपूर्ण है | why it’s important to learn Microsoft excel Hindi

जैसा की हमने आपको बताया की Microsoft एक computer spreadsheet program है जिसकी मदद से आप किसी भी बड़े डाटा को store और analyze कर सकते है.

अगर आपको Microsoft excel आता है तो jobs के लिए apply करते समय ये mention कर सकते है. Microsoft excel का skill आपको job दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है

इसके अलावा Microsoft excel की मदद से आप डाटा को बहुत ही आसानी से analyze कर सकते है. ये समय की बचत करता है.

Microsoft के द्वारा excel को बनाया ही इसी काम के लिए है. Excel में बहुत से advance features भी आते है जिनको अगर आप master कर लेते है. तो आप complicated forms बना कर statistical data को analyses कर सकते है

Excel की मदद से आप किसी business के लिए बहुत से काम कर सकते है इसके अलावा Microsoft excel में आप personal work भी कर सकते है

तो अगर आप computer चलाना जानते है तो आपको इसमें Microsoft excel का skill भी जरूर add करना चाहिए. फिर चाहे आप एक businessmen हो, job करते हो या house wife हो excel का skill हर जगह आपकी मदद कर सकता है

एक्सेल में फार्मूला कितने प्रकार के होते है | How many formulas in excel Hindi

Microsoft office एक बहुत ही advance spreadsheet software है. Microsoft excel के अंदर आपको 480 से ज्यादा formulas मिल जाते है. Microsoft excel की functions library में आपको if statement, count, min/max, average and or not functions based कई formulas मिल जाते है. जिनकी मदद से आप simple से लेकर complex statistical, logical और engineering task को perform कर सकते है

एक्सेल में कितनी शीट होती है | how many sheets there in excel Hindi

Excel के अंदर आप कई sheet को create कर के काम कर सकते है हलांकि हर software की एक सीमा होती है. लेकिन Microsoft excel में आप unlimited sheet बना सकते है. लेकिन ज्यादा sheets बनाने से आपके computer के resources भी ज्यादा खर्च होगे.

अगर आप बहुत सी sheet को create करना चाहते है एक साथ excel में तो इसके लिए आपके computer में memory/रैम का भी ज्यादा होना चाहिए.

वैसे default में जब आप नयी excel file को create करेंगे तो उस में आपको three sheets मिलेगी. लेकिन बाद में आप Microsoft excel में जितनी मर्जी नयी sheets बना सकते है

Microsoft excel में आप unlimited sheets बना सकते है व एक sheet के अंदर आप 1048576 rows, 16384 XFD columns व 17,179,869,184 cells बना सकते है.

जितना आपके computer की memory allow करती है आप उतनी sheets बना कर काम कर सकते है. Software की कोई सीमा नहीं है लेकिन आपके computer की memory पर depend करता है की आप कितनी sheet बना पायेंगे

Microsoft excel online kya hai

Microsoft excel online जो है वो Microsoft office online apps का हिस्सा है. Microsoft office online आपको word, excel और दूसरे office suite के software’s का online version free में provide करता है. इन का इस्तेमाल आप सिर्फ online ही कर सकते है.

Microsoft excel online को आप free में अपने browser में इस्तेमाल कर सकते है

Microsoft excel online जो है वो excel software का online version है जो पूरी तरह से free है आप इनको windows में browser में, mac os browser में, IOS और android में इस्तेमाल कर सकते है

ये कुछ-कुछ google sheets की तरह है

Microsoft excel सिखने से किस job में मदद मिलती है

कौन-कौन सी jobs के लिए Microsoft excel का आना जरूरी है चलिए जान लेते है. अगर आप accounting, retail store manager, financial analysts, data journalist, marketing आदि के field में कार्य करना चाहते है तो इन jobs को पाने के लिए आपको Microsoft excel का आना बहुत जरूरी है

Microsoft office यहाँ से download करे

एक्सेल को कैसे सीखे

आशा करते है की Microsoft excel kya hai और इसका इस्तेमाल कहा और क्यों किया जाता है आप ये जान गए होगे. MS excel से सम्बंदित कोई सवाल अगर आपके दिमाग में है तो आप हमसे उसके बारे में comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment