malware kya hai मैलवेयर के बारे में पूरी जानकारी

मैलवेयर क्या है | malware kya hai

कोई भी ऐसा program या software जिसको की device, network या service में खराबी लाने या उसका दुरुपयोग करने के लिए design किया जाता है. उस program/software को malware कहते है

Malware को ऐसे design किया जाता है की वो आपके computer को damage और destroy कर सके.

Viruses, trojan, adware, spyware, worms ये सभी malware के ही form है

Types of Malware | मैलवेयर के प्रकार

1. Worms

worms एक ऐसा malicious software होता है जो की किसी में device या network में बहुत जल्दी से multiply हो कर device या किसी network की हर एक device में बहुत जल्दी से spread हो जाता है. Worm device में या तो downloaded file के ज़रिये आता है या network में किसी और device के ज़रिये.

Device में घुसने के बाद ये multiply हो जाता है और पूरी तरह से spread हो जाता है.

Worms के device में आने के कारण आपकी device काम करना बंद कर सकती है इसके अलावा आपका data भी चोरी हो सकता है

2. Virus

virus एक malicious software होता है जो की किसी document या file से attached होता है जब आप उस file को खोलते है execute करते है तो वो virus आपके पूरे system से spread हो जाता है

Virus को ऐसा बनाया जाता है की वो आपको system के काम को रोक सकता है आपके device में virus आने के कारण आपका data loss हो सकता है व आपका device काम करना बंद कर सकती है

3. Adware

adware एक malicious software होता है जो आपके device में आने के बाद में आपके device से आपका personal व device usage data को चुराता है. हलांकि adware आपके system को ठप या बंद नहीं करता . ये आपके system में रहकर आपकी जानकारी के बिना काम करता रहता है. और आपकी जानकारी को चुराकर आपको ads दिखता रहता है. Adware आपको ads दिखा कर आपने developer के लिए revenue generate करता है

adware आपके system को ख़राब तो नहीं करता लेकिन एक adware आपके system को slow जरूर कर सकता है

4. Trojan Virus

Torjan horse virus एक ऐसा malware होता है जो एक किसी genuine दिखने वाले software के साथ आपके device में install हो जाता है. इसके अलावा torjan horse एक independent software भी हो सकता है जो की दिखने में आपको बिलकुल genuine लगेगा

लेकिन जब आप उसको install करेंगे तो उसके बाद वो आपके computer का control अपने हाथ में ले लेगा.

Torjan horse virus आपके computer को काफी नुकसान पहुंचा सकता है इसके अलावा आपकी device में मौजूद जानकारी को भी चोरी कर सकता है

Trojan virus कई प्रकार के होते है जैसे downloader trojan, backdoor trojan, fake AV trojan, mail finder trojan, game-thief trojan, info stealer trojan, SMS trojan इन सभी के अलावा और भी कई तरह के trojan horse virus पाए जाते है

5. Spyware

Spyware एक ऐसा malware होता है जो की device पर चुपके से install हो जाता है और device के user को इसके बारे में पता भी नहीं चलता है.

एक बार spyware किसी device पर install हो जाता है उसके बाद spyware लगातार उस device की जासूसी करता रहता है. एक spyware device की sensitive information को चोरी कर सकता है. इसके अलावा ये आपकी device पर हर activity को track करता है और चोरी की गयी information hacker को देता रहता है

Spyware भी कई प्रकार के होते है जैसे की adware, trojans, keyboard loggers, mobile spyware, cookies

6. Ransomware

Ransomware एक तरह का malware है जो आपकी device में घुस कर आपके data को encrypt कर देता है जिसके बाद आप उस data को access नहीं कर सकते. Ransomware file, application या database किसी के भी साथ भी ये कर सकता है.

एक बार जब ransomware ऐसा कर लेता है उसके ransomware का developer आप से फिरोती या कहे रुपयों की मांग करता है.

और जब आप hacker को मांगी हुई रकम दे देते है उसके बाद ही आपका डाटा दुबारा इस्तेमाल करने लायक किया जाता है. Ransomware का इस्तेमाल cyber criminals के द्वारा किया जाता है ताकि वो किसी की device पर attack कर के कुछ paise कमा सके.

7. Fileless malware

इस तरह का malware legitimate software की मदद से किसी भी computer device को infect करता है.

एक बार इस तरह का malware आपके device में install हो जाये तो उसका पता लगाना व उसको निकलना बहुत ही मुश्किल होता है.

Fileless malware को target system पर install होने के लिए किसी code को install करने की जरूरत नहीं होती है.

Fileless malware को executable file की जरूरत नहीं होती ये operating system के built-in tools को abuse कर के attack करती है

जिसकी वजह से इसको detect करना बहुत मुश्किल हो जाता है कुछ famous fileless malware techniques है hijacked native tools, exploits kits, fileless ransomware, stolen credentials, memory only malware, registry resident malware.

8. Scareware

Scareware का इस्तेमाल कर के cybercriminals किसी भी device users को डरा सकते है और उनको application download, software purchase, और दूसरी activities को करने के लिए मजबूर कर सकते है

एक बार जब आपके device पर scareware malware को install कर दिया जाता है उसके बाद आपको “ your device is infected” जैसे popup दिखिए देने लगते है जिन को देख कर आप डर सकते है

और cybercriminal के जाल में आ सकते है

ये पोस्ट भी पढ़े:

Cybercriminal malware का इस्तेमाल क्यों करते है

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की malware में सभी तरह के malicious software आ जाते है और cybercriminal इसका इस्तेमाल कई reasons के लिए करते है

  • किसी का credit card number या दूसरा financial डाटा को चुरने के लिए
  • Devices को hack या infect करके उनका इस्तेमाल bitcoin mining करने के लिए
  • कई सारे computers या devices को hack कर के उनका इस्तेमाल दूसरों पर dos attack करने के लिए
  • इसके अलावा और नुकसान एक malware आपको पहुंचा सकता है

Malware device में कैसे घुसता है | how malware enters any device

  • P2P file sharing services

torrent sites से अगर आपने movies या software download किये हो तो ऐसी services P2P file sharing services होती है. इस तरह की जगह से file download करने पर आपकी device में malware आ सकता है

  • Bundled software

कई बार free software के साथ आने वाले additional software में malware छुपा हो सकता है.

कई बार free software’s bundled होते है और अपने साथ में दूसरे software को भी install कर देते है.

आपको free software को install करते समय ध्यान रखना है की कही वो साथ में कोई unwanted software तो install नहीं कर रहा है.

हलांकि हमेशा ऐसा नहीं होता की free software साथ में additional software भी install करे लेकिन फिर भी आपको free software को install करते समय सावधानी बरतनी है

  • Spam emails

आपको आने वाली spam email में malware as attachment जुड़ा हो सकता है ऐसी attachments को download कर execute करने से बचे

  • Popups ads

internet पर दिखने वाले pop up ads आपके browser में malware को install कर सकते आपको ऐसी pop up ads पर click नहीं करना है. बढ़िया होगा की आप अपने browser में pop up blocker को on कर ले

  • Freeware software’s

ज़्यादातर freeware software में malware मिलता है ऐसे में किसी भी freeware software को इस्तेमाल करने से पहले ये check कर ले की उस software का developer कौन है. केवल popular और प्रतिष्ठित developer व company के free software का ही इस्तेमाल करें और कही से भी कोई भी free software download कर के install न करें

मैलवेयर से कैसे बचे | How to protect device from malware

  • Software’s & operating System update

malware से बचने के लिए आप आपके system के operating system को हमेशा updated रखे. इसके अलावा जो भी software का इस्तेमाल आप करते है उसको updated रखे. Software और operating system को updated रखने से उसके vulnerabilities और security loopholes fix हो जाते है. Developers इसी के लिए समय-समय पर software और operating system updates देते रहते है

  • Email का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करें

malware email के ज़रिये भी आ सकता है email एक बहुत ही popular तरीका है जिसका hackers इस्तेमाल करते है malware भेजने के लिए. तो ऐसे में आपको email का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करना है खास कर email attachment को देख का ही download करें

  • Antimalware software का इस्तेमाल करें

malware से बचने के लिए आप किसी antimalware software का भी इस्तेमाल कर सकते है. ऐसा ही एक anti malware software है Malwarebytes. ये software free और paid दोनों ही version में उपलब्ध है आप इसको अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते है

  • Computer backup

बाकी सावधानियों के साथ-साथ आपको आपके computer का backup भी लेना चाहिए क्यु की हो सकता है की सभी सावधानी बरतने के बाद भी malware आपके computer में घुस कर उसको नुकसान पहुंचा दे तो ऐसे समय में आप computer का backup मार सकते है और computer बहुत जल्दी वापस सही या restore कर सकते है

  • Safe Internet browsing

email के अलावा internet browsing करते समय भी आपके device में malware आ सकता है ऐसे में internet browsing करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कभी भी torrent sites के content को download न करें, browsing करते समय बेकार banner ads और pop up banner per click न करें. Unsecured और untrusted sites से कुछ भी download न करें.

Spread the love

Leave a Comment