सीपीए मार्केटिंग क्या होती है | CPA Marketing kya hai?

CPA Marketing kya hai

telegram

Affiliate marketing bloggers और digital marketers के बीच काफी पोपुलर है ज़्यादातर  online काम करने वाले  लोगो ने इसके बारे में सुना होता है. भले ही वो बहुत अधिक इसके बारे में न जानते हो. Affiliate Marketing Kya hai अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो detail में इसके बारे में फिर कभी बात करे. क्युकी आज बात करेगे की CPA Marketing kya hai.

आप अभी के लिए बस ये जान ले की CPA marketing affiliate marketing की ही एक branch है

आज के इस article में हम जानेगे की CPA marketing kya hai और इस से आप कैसे online paisa kamaa सकते है

तो आइये जानते है CPA marketing kya hai और CPA Marketing से पैसे कैसे कमा सकते है

CPA Marketing में CPA का full फॉर्म है cost per acquisition जो की pay per acquisition or cost per action के नाम से भी जाना जाता है

CPA marketing का अगर आप इस्तेमाल अपनी site पर करते है तो ये आपको Google Adsense की तुलना में  जयादा कमा कर दे सकता है हलाकि  cost per sale CPS की तरह इसमें commission इतनी हाई तो नहीं होती पर compare करे adsense cost per click से तो ये  कम भी नहीं होती. CPA marketing Google Adsense से better option है It’s the one of best alternative to Google AdSense.

cost per sale में सेल पर commission मिलता है मगर CPA Marketing में जब user कोई टास्क परफॉर्म करता है तब commission मिलता है जैसे की कोई form fill करना या कोई signup करना

CPA Marketing में आपको Commission तब मिलता है जब आपके द्वारा लाया गया यूजर कोई खास action लेता है जैसे की form fill करना, ट्रायल के लिए signup करना, pay per call, signup for any trial, download, install और भी कई तरह के action होते है जो यूजर के perform करने पर आप को commission मिलता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

CPA marketing offers kaise find kare

CPA Marketing में good offers को find करने के लिए आप offervault.com या odigger.com जैसे affiliate aggregators ka इस्तेमाल कर सकते है

इन दोनों websites पर हजारो offer होते है जो different CPA networks से aggregate किये गये होते है

दोनों ही काफी विस्वसनीय sites है सर्च करते समय आप एडवांस फ़िल्टर option का भी प्रयोग कर सकते है

CPA Marketing vs Affiliate Marketing vs Google Adsense

CPA Marketing में conversion cost per sale  से अच्छा है क्युकी first स्टेप में इसमें कुछ खरीदना नहीं पड़ता तो हम कहा सकते है की CPA Marketing CPS marketing से थोड़ी easy है और कुल मिला कर CPA Marketing Google Adsense और CPS marketing का एक अच्छा विकल्प है |

CPA Marketing में बहुत से नेटवर्क fraud भी होते है जो commission का भुगतान नहीं करते इसलिए CPA network चुनते समय इस बात का धयान रखे

सीपीए मार्केटिंग में advertisers को यूजर action पर भुगतान करना होता है और ये cpm पर काम करता है जिस कारन इस में भुगतान अधिक मिलता है

जबकि google adsense में CPC काफी कम होता है जयादातर | जिस से pay per click काफी कम होता है और cpa मार्केटिंग के मुकाबले कम पैसे बनते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े Online Paisa Kaise Kamaye ऑनलाइन पैसा कमाने के 8 जबरदस्त तरीके

निष्कर्ष

CPA marketing Google Adsense और CPS  Marketing से बेहतर विकल्प है और CPA offers आपको इन दोनों के मुकबले काफी अधिक कमा के दे सकते है बस CPA Networks चुनते समय धयान रखे कही आपके द्वारा चुना गया network fraud न हो

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े

Spread the love

Leave a Comment