Hashtag kya hota hai पूरी जानकारी

हैशटैग क्या है | Hashtag kya hota hai in Hindi

telegram

आज का समय internet और social media का समय है आज सभी कोई आपने पास android phone रखता है और internet और social media का इस्तेमाल करता है

और अगर आप भी internet और social media का इस्तेमाल करते है तो आपने भी hashtag के बारे में जरूर सुना होगा

और अगर आप नहीं जानते की hashtag kya hai तो आपके मन में जिज्ञासा होती होगी की आखिर ये hashtag hai kya

तो चलिए जानते है की what is hashtag in Hindi इसके अलावा हम आपको hashtag kaise banaye, hashtag meaning और hashtag से जुड़ी अन्य जानकारियाँ भी देंगे

what is hashtag meaning in Hindi |

हैशटैग का मतलब हिन्दी में

hash pound sign होता है जो कुछ इस प्रकार से लिखा जाता है #. इस sign का इस्तेमाल music नोट लिखने के लिए भी क्या जाता है और जब इसका इस्तेमाल music नोट में किया जाता है तो ये sharp music नोट तो दर्शाता है

लेकिन यहाँ हम बात कर रहे है social media में इस्तेमाल होने वाले hashtag की तो आपको बता दे की social media पर hashtag का बहुत इस्तेमाल किया जाता है

Social media पर इस्तेमाल होने वाले hashtag ka matlab क्या होता है चलिए जान लेते है hash जैसा की हमने आपको बताया की इस (#) pound symbol को कहते है और टैग का matlab होता है की किसी चीज़ को किसी से जोड़ना

और hashtag में हम content को किसी शब्द से जोड़ देते है और उसके आगे hash यानि ये # symbol लगा देते है

तो जैसा की हमने आपको बताया की hashtag # को हम social media पर आज कल बहुत इस्तेमाल करते है तो वह इसका उद्देश्य होता है content को organize, promote करना और उसको खोजने में आसान होता है

वैसे आपको बता दे की hashtag means in Hindi कुछ अलग से नहीं होता है Hindi में भी इसको hashtag ही कहते है

ये post भी जरुर पढ़े:

hashtag meaning in English- ये एक noun है जिसका कोई मतलब नहीं है पर इसकी English में definition है

“hashtag is a word which has hash symbol Infront of it”. It is a word mostly used on social media

सबसे पहले twitter ने इसका इस्तेमाल करना शुरू किया था और उसके बाद बाकी के social media networks ने भी इसको आपने platform पर शामिल कर लिया

Twitter पर hashtag के इस्तेमाल से किसी भी विशेष मुँदें पर tweets find करना और आसान हो जाता है

Hashtag एक word या multi words का हो सकता है hashtag से पहले # symbol लगाना जरूरी होता है

उद्धरण के लिए #India #Indianarmy #desifood

अगर hashtag दो शब्दों का है तो कभी भी उन दो शब्दों के बीच में space नहीं दिया जाता

हैशटैग का महत्व (what is the purpose of a hashtag?)

आपको बता दे की अगर आप social media पर कुछ post करते है और आप proper content creator है या social media पर कुछ search करते है जो की आप जरूर करते होगे. क्युकी social media का इस्तेमाल तो हर कोई करता है दोनों ही case में आपके लिए hashtag का बहुत ही महत्व है

अगर आप content creator है तो hashtag आपके content को आपके content के audience तक पहुँचने में मदद करेगा. इसके अलावा ये आपके content का click through rate भी improve करने में मदद करता है जिसको short में CTR भी कहते है

वही अगर आप internet पर कुछ search कर रहे है तो आप आपने search से related topic तक hashtag की मदद से पहुँच सकते है

इसके अलावा आप Hashtag की मदद से like minded लोगों तक भी पहुँच सकते है hashtag को सबसे पहले twitter ने शुरू किया था. लेकिन ये अब लगभग सभी social media platforms पर आपको देखने को मिलेगा फिर चाहे वो Facebook हो YouTube हो या Instagram.

Hashtag की उपयोगिता को देखते हुए सभी platform ने इस feature को अपना लिया है क्युकी hashtag की मदद से content को categorize किया जा सकता है इसके अलावा किसी भी topic को track किया जा सकता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Instagram par hashtag kaise banaye

ऐसे बहुत से apps है जो आपको आपकी niche के hashtag को find करने में मदद करती है आप इन apps को play store से find and install कर सकते है. इसके अलावा आपकी niche में जो popular creators है आप उनके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले hashtag को भी देख सकते है.

कुछ भी hashtag ना लगा दे पहले रिसर्च करे की आपकी niche में कौन से hashtag है और आपके content से related कौन से hashtag trend कर रहे ही. वो ही hashtag का इस्तेमाल करें. इससे आपकी post अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगी

best hashtag generator free site

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको hashtag के बारे में बताया जैसे की hashtag kya hai, hashtag meaning और hashtag को क्यों इस्तेमाल किया जाता है दोस्तों hashtag एक ऐसा feature है जो सभी के लिए जरूरी है चाहे वो social नेटवर्क platform हो user हो या content creator. Hashtag की मदद से content को find करने organize करने और track करने में मदद मिलती है तो ऐसे में सही hashtag का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी हो गया है लेकिन सभी लोग hashtag का इस्तेमाल नहीं करते. लेकिन हम आशा करते की post को पढ़ने के बाद आप भी जहां जरूरी होगा hashtag का इस्तेमाल करेंगे

Spread the love

Leave a Comment