Meme kya hoti hai पूरी जानकारी मेमे के बारे में

Meme kya hoti hai meme

कोई viral Image जिसमे किसी सामाजिक व्यक्ति, घटना या विचार का light way मे just for fun मजाक बना कर social media पर दिखाया जाता है उसको meme कहा जाता है.

meme किसी भी रूप मे हो सकता है जैसे photo, video,GIF या text message लेकिन ये जरुरी है की रूप चाहे कोई भी हो पर इसके अंदर humor छुपा हो या यु कहे की meme का funny होना जरुरी है तभी कोई image, video, gif जाकर viral meme बन पाते है

Meme Meaning in Hindi

Meme एक English word है और Hindi मे इसका अलग से कोई मतलब या word नहीं होता meme ka Hindi meaning भी meme ही होता है

अगर Hindi मे लिखने की बात करे तो meme को Hindi मे “मेमे ” लिखा जायेगा. meme खुद ही एक word है न की किसी word की short form है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े

Meme का क्या उपयोग है और मेमे को क्यों बनाया जाता है

तो अपने जाना की memes kya hote hai अब जानते है की memes क्यों बनाये जाते है

दरसल meme को social media पर बहुत ही पसंद किया जाता है

असल मे social media पर अच्छे memes को बहुत audience engagement मिलता है और ऐसे मे social media content creators इसको बनाने मे बहुत interest लेते है

क्युकी हाई audience engagement की वजह से ही सोशल मीडिया पर कोई भी कंटेंट वायरल होता है . तो पोस्ट viral होने से follower और future मे page की reach भी बढ़ती है

कई memes तो इतने viral हो जाते है की लाखो लोगो तक ये पहुच जाते है

audience engagement के लिए ही मेमे बनाये जाते है लोग मेमे को बहुत पसंद करते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े

Memes कैसे बनाये जाते है

meme कोई भी बना सकता है इसके लिए आपको graphic designer होने की जरुरत नहीं है बहुत से ऐसे online service है जिस का इस्तेमाल कर के आप meme बना सकते है जैसे

#1. Quickmeme

ये एक बहुत ही simple to use meme maker है यहाँ आपको featured section मे एक page trending memes का भी देखने को मिलेगे

यहाँ आप अपनी image को upload करके उसकी meme generate कर सकते है

#2. MemeGenerator

ये एक काफी popular tool है meme generate करने का. यहाँ आपको latest & popular meme भी देखने को मिल जाएगी.

इस website से meme generate करने के लिए आपको बस अपनी image को upload करना है और उसके बाद text add करना है. meme को आप साईट से ही send and share कर सकते है

#3. Imgflip

ये बहुत popular meme generator है इस साईट की मदद से आप quickly meme generate कर सकते है बस आपको image upload करनी है

उसके बाद उसके ऊपर और नीचे text को add करना है. अगर आप meme को अपने imgflip account मे save रखना चाहते है तो आपको register करना होगा. नहीं तो आप बिना register किये भी meme generate कर सकते है

मेमे को कौन इस्तेमाल करता है

social media का इस्तेमाल करने वाला हर व्यक्ति memes को देखते है चाहे वो किसी भी उम्र का क्यों न हो हलाकि जो नयी पीढ़ी है वो कुछ ज्यादा ही memes बनाने और शेयर करने मे interest रखती है.

इसके साथ social media page owners अपना social media page grow करने के लिए भी बहुत meme बनाते है क्युकी memes बहुत popular होती है और इनको high user engagement मिलता है

जिस से की इनका viral होने की संभावना रहती है. और हर social media page  चाहता है की उनकी पोस्ट viral हो उनके follower grow करे

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े

मेमे इतनी पोपुलर कैसे हुई

memes इतनी popular इस लिए हुई क्युकी memes मे लोग बहुत interest दिखाते है. क्युकी memes मे humor होता है और लोग humor को पसंद करते है क्युकी आज की दौड़ भाग भरी ज़िन्दगी मे हर किसी को कुछ न कुछ टेंशन तो रहती है

ऐसे मे memes का humor आपको कुछ देर के लिए tension free करता है या यु कहे की मनोरंजन करता है

और लोग इसके साथ ही memes को शेयर व like करना भी बहुत पसंद करते है जिस कारण memes का प्रचार व प्रसार बहुत ही आसानी से हो जाता है तभी आज इन्टरनेट पर memes इतनी popular है और कोई भी घटना हो तुरंत उसकी meme इन्टरनेट पर आ जाती है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े

Frequently asked questions / FAQs

एक प्रसिद्ध मेमे क्या है?

meme जो होते हैं वह सामाजिक विचार और सांस्कृतिक के प्रतीक होते हैं जोकि बहुत वायरल हो जाते हैं. Meme बनाने वालों का उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करना होता है हर Meme वायरल नहीं होती है लेकिन इसको बनाने वालों की पूरी कोशिश रहती है कि उनकी हर बनाई Meme वायरल हो जाए. इसके लिए वो मेमे बनाने में बहुत महेनत करते है

इसे मेमे क्यों कहा जाता है?

Meme शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले ब्रिटिश साइंटिस्ट Richard Dawkins द्वारा किया गया था उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल अपनी बुक the selfish gene मैं 1976 में किया था. तब यह शब्द इतना पॉपुलर नहीं था लेकिन इंटरनेट के आने के बाद इसका काफी इस्तेमाल होता है

मेमे का उदाहरण क्या है?

एक इमेज मेमे कुछ इस प्रकार से दिखता है इमेज के अलावा वीडियो, GIF मेमे भी होते

मेमे के तीन गुण बताइए?

सबसे पहले तो किसी भी meme का funny होना बेहद जरूरी है इसके अलावा दूसरा यह है की meme सोशल मैसेज भी दे सकती है हालांकि ज्यादातर मेमे केवल फनी होती है बिना किसी सोशल मैसेज के. मेमे को कभी भी किसी ऐसे विषय पर ना बनाएं जो कि सामाजिक भावनाएं बड़का दें जैसे कि मेमे को धार्मिक विषयों पर कभी न बनाये

मेमे और कोट में क्या अंतर है?

दोनों मैं सबसे मुख्य अंतर यह होता है कोट जो है वह किसी व्यक्ति के द्वारा कही गई बात होती है जिसमें कुछ गहरा मतलब छुपा होता है. कोट का मनोरंजन करना उद्देश्य नहीं होता बल्कि इसमें कुछ सीख छुपी होती है वही अगर बात करें meme की तो इसका मुख्य उद्देश्य देखने वाले का मनोरंजन करना होता है और यह funny or entertaining होती है

Memes कैसे बनाते हैं?

meme बनाने के बहुत से online and offline software इंटरनेट पर मौजूद है. किसी भी मेमे मैं सबसे प्रमुख होता है उसका कांसेप्ट तो एक बार जब आप मेमे का कांसेप्ट सोच ले उसके बाद किसी भी ग्राफिक या वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से मेमे को बना सकते हैं

निष्कर्ष

तो दोस्तों आपने जाना की meme kya hoti hai और meme ka hindi meaning क्या होता है और कैसे ये इतनी popular हुई. हम आपको बताना चाहेगे की meme को हमेशा fun के रूप मे ही लेना चाहिये न की सीरियस.

जयादातर इनका उद्देश्य किसी को hurt करना नहीं होता बस humor और लोगो का healthy way मे entertain करना होता है . और दोस्तों हमे कमेंट section मे जरुर बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी और हमे ये भी बताये की kya आप memes enjoy करते है

Spread the love

Leave a Comment