बढ़िया फोटो निकलने के लिए 10 photo khinchne wala apps

Photo Khinchne Wala App की क्या जरूरत है

वैसे तो कैमरे के अंदर आप को पहले से ही photo khinchne ka app मिलता है जिससे कि आप कैमरे से फोटो खींच सकते हैं

लेकिन फिर क्यों गूगल प्ले स्टोर में बहुत से photo khinchne wala apps मौजूद है.

ऐसा इसलिए है कि फोन में कई बार जो कैमरा मोबाइल ऐप होता है वह आपको बहुत अधिक कैमरा को कंट्रोल नहीं करने देता

ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी फोटो खींचने के मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं

जिनमें आपको एक्स्ट्रा फीचर्स मिल जाते हैं कुछ photo banane wala camera app तो आपको फोटो एडिटिंग की सुविधा भी कहते हैं

तो ऐसे में third party camera app का इस्तेमाल बेझिझक होकर किया जा सकता है क्योंकि यह आपकी फोटोस को काफी अच्छा बना देते हैं

आज किस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कैमरा ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको किया गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

10 Photo Khinchne Wala Apps

#1. Open camera

सबसे पहला Photo Khinchne Wala App जो हमारी लिस्ट में है वह है open camera यह एक बेहद पॉपुलर और बहुत इस्तेमाल की जाने वाली photo khinchne wala app है

यहां पर आपको बहुत से अमेजिंग फीचर्स मिल जाएंगे जो पूरी तरह से फ्री है

इस कैमरा मोबाइल एप के गूगल प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हैं इसकी रेटिंग 4.1 स्टार है

यह पूरी तरह से फ्री मोबाइल app है इस मोबाइल ऐप के अंदर आपको किसी भी तरह के एडवर्टाइजमेंट भी नहीं दिखाई जाती यह एक ओपन सोर्स ऐप है

जहां पर आपको कैमरा को कंट्रोल करने के बहुत से ऑप्शंस मिल जाते हैं जैसे कि आप ऑडियो इनपुट को external mic से ले सकते हैं

इसके अलावा आप को photo mode, touch focus, zoom option, photo modes, ISO जैसे controls भी इस app में मिल जाते है

इस app में आपको बहुत सारे filter तो नहीं मिलेगे मगर दुसरे features और camera control बेहद खूब है इस कैमरा मोबाइल ऐप में

#2. Google camera

गूगल कैमरा यह ऐप गूगल की तरफ से आती है इस कैमरा ऐप में आपको बहुत से अमेजिंग फीचर्स मिल जाते हैं

जैसे कि night sight, HDR+, Super Resolution Zoom, labels and effect,AR stickers

ऐसे में अगर आप एक बहुत ही शानदार फ्री कैमरा ऐप देख रहे हैं तो यह कैमरा मोबाइल ऐप आपको जरूर इस्तेमाल करनी चाहिए एक तो यह गूगल की तरफ से दूसरा यह फ्री है

इस app में आपको बहुत से filters पर दुसरे fancy features तो देखने को नहीं मिलेगे मगर ये आपको एक अच्छी फोटो खीचने के सभी option देती है

#3. Camera 360

Camera 360 एक और बेहद पॉपुलर और फ्री मोबाइल कैमरा ऐप है इसमें आपको बहुत से unique effects देखने को मिल जाएंगे. फोटो के ऊपर इफेक्ट खींचते समय ही सेट कर सकते हैं

हालांकि इस मोबाइल app का यूजर इंटरफेस इतना यूजर फ्रेंडली नहीं है

मगर जैसे-जैसे आप इस app को इस्तेमाल करेंगे वैसे वैसे इससे आपको यूज़ करना आसान होता जाएगा

इसके अलावा यहां पर आपको in app photo gallery, motion stickers, exquisite filters or photo editor जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे

इस app में आपको बहुत से unique filters देखने को मिल जायेगे

#4. Photoshop Camera

फोटोशॉप कैमरा एप एडोब की तरफ से आती है जहां पर आपको बहुत से effects और filters मिल जाते हैं

एडोब फोटोशॉप दुनिया का सबसे बेहतरीन फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है

ये app उसी कंपनी ने बनायीं है जिसने फोटोशॉप को बनाया है

यह app एप्लीकेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त है जो किसी भी इमेज में सब्जेक्ट को खुद ब खुद पहचान लेती है

इसके कारण आप इफेक्ट्स और फिल्टर बड़ी आसानी से लगा सकते हैं इसके अलावा आपको इस मोबाइल एप्लीकेशन में फोटो एडिटिंग के फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं

ये app गूगल फोटोज और adobe lightroom के साथ compatible है जिसकी वजह से editing करना और भी आसान हो जाता है

यहाँ पर आपको effects, filters व lenses भी काफी मिल जाते है

#5 Manual camera DSLR lite

Manual camera lite एक और बेहतरीन ऐप है जिसका इस्तेमाल आप अपने एंड्रॉयड फोन में फोटो खींचने के लिए ले सकते हैं

इस मोबाइल आपको इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसका यूजर इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है

यहां पर आपको सभी तरह के कैमरा के tools मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप अपने हिसाब से अपने मोबाइल के कैमरे को एडजेस्ट कर सकते हैं

इसके अलावा इस मोबाइल ऐप की मदद से आप 4k मैं भी शूट कर सकते हैं

व slow motion और timelapse जैसे वीडियो भी बना सकते हैं

इसके अलावा इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल के कैमरे की white balance, exposure, ISO or shutter speed आराम से कंट्रोल कर सकते हैं

#6 ProCam X

ProCam X एक काफी पुरानी Android camera app है इस मोबाइल app का इंटरफेस काफी सिंपल है इसको कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है

इसमें आपको बहुत ही शानदार फीचर्स मिल जाते हैं और इस ऐप के जरिए आप अपने मोबाइल के कैमरे को बहुत आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं

यहां पर आपको बहुत से overlays और filters भी देखने को मिल जाएंगे

इसके अलावा एंड्राइड कैमरा ऐप में आपको फोटो एडिटिंग का फीचर भी मिल जाता है

इस app की मदद से आप फ़ोन कैमरे को प्रोफेशनल कैमरे की तरह इस्तेमाल कर सकते है

व अपने फ़ोन के कैमरे के ISO, White balance, exposure, focus, shutter speed को आसानी से control कर सकते है

इसके अलावा और भी बहुत से फीचर आपको इस app के साथ मिल जाते है

#7. Candy camera

Candy camera बहुत ही पॉपुलर मोबाइल कैमरा और फोटो एडिटिंग ऐप है

इस मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी ज्यादा बाहर डाउनलोड किया जा चुका है

इस ऐप की स्टार्टिंग 4.3 है इस मोबाइल एप्लीकेशन में आपको बहुत से फीचर्स मिल जाते है

इस app को आपको जरुर इस्तेमाल करना चाहिए अगर आप इन्स्ताग्राम पर बहुत फोटो पोस्ट करते है

यहाँ पर आपको बहुत सरे frame, filters व stickers मिल जाते है

#8. Retrica

Retrica को गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है इसकी स्टार रेटिंग 4.2 है. य

ह एक काफी पॉपुलर कैमरा ऐप है जो इस्तेमाल करने में काफी आसान है

इस मोबाइल ऐप से आप फोटोस और वीडियोस आसानी से ले सकते हैं और उनको एडिट भी कर सकते हैं retrica मैं आपको 190 से ज्यादा filters देखने को मिल जाएंगे

इसके अलावा आप फोटोस और वीडियोस पर रियल टाइम में effect or filters भी लगा सकते हैं

#9. Simple camera

यह एक open source मोबाइल कैमरा ऐप है जिसको की गूगल प्ले स्टोर पर 1 million से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी स्टार रेटिंग भी 4.3 है

इस मोबाइल ऐप में आपको एडवर्टाइजमेंट वगैरा देखने को नहीं मिलती जिससे कि आपका यूजर एक्सपीरियंस कुछ बेहतर रहता है

फोटो लेने के अलावा इस ऐप की मदद से आप अपने वीडियोस और फोटोस को एडिट भी कर सकते हैं इसके अलावा और भी बहुत से features आपको इस मोबाइल कैमरा ऐप में मिल जाते हैं

#10. Pixtica camera and editor

यह एक all-in-one camera app है जिसमें कि आपको बहुत से features देखने को मिल जाएंगे. इस मोबाइल कैमरा ऐप में आप फोटोस और वीडियोस को एडिट कर सकते हैं

इस मोबाइल कैमरा app में आपको photo editor, video editor, manual camera controls, filters, stickers, time lapse & hyperlapse, slow motion, meme editor जैसे features देखने को मिल जाएंगे इसके अलावा और भी बहुत से फीचर है

जो इस ऐप में आपको मिलते हैं इनमें से कुछ फीचर प्रीमियम भी हैं जो कि सिर्फ अगर आप आपके लिए पे करते हैं तो ही आपको मिलेंगे

निष्कर्ष

वैसे तो मोबाइल में जो pre-installed कैमरा ऐप आती है उससे लगभग आप आराम से किसी भी तरह की फोटो को खींच सकते हैं. लेकिन अगर आप फोटोग्राफी की advance नॉलेज रखते हैं तो ऐसे में आप third party camera app की तरफ जा सकते हैं

Open camera एक बहुत ही शानदार ऐप है जिसमें जी आपको आपके मोबाइल के कैमरा के कई कंट्रोल्स मिल जाते हैं और यह एक पूरी तरह से फ्री है तो ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

लेकिन अगर आप मोबाइल ऐप के लिए पे कर सकते हैं तो बहुत सी paid कैमरा मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसमें आपको बहुत से premium और advanced features मिल जाएंगे

Spread the love

Leave a Comment