Dhani one freedom card kya hai पूरी जानकारी

Dhani one freedom card kya hai

telegram

Dhani one freedom card एक Rupay powered कार्ड है जो कि आपको 5 lakh रुपए तक का 0% इंटरेस्ट पर credit line देता है

इसके अलावा इस कार्ड के साथ आपको कैशबैक ऑफर और EMI की सुविधा भी मिल जाती है

इस क्रेडिट कार्ड को 1 करोड़ से ज्यादा Rupay merchants support करते हैं

इसके अलावा अगर आपके पास यह कार्ड है तो आप 24 घंटे डॉक्टर से फ्री में और unlimited consultation ले सकते हैं

Instant line of credit kya hai

Dhani card के साथ आपको ₹5 लाख तक का credit line मिलता है जिसकी मदद से आप कुछ भी online या offline खरीद सकते हैं और बाद में 60 दिन के अंदर dhani card से लिए हुए क्रेडिट का भुगतान कर सकते हैं.

धानी कार्ड से आपको जो क्रेडिट मिलता है उस पर आपसे 0% इंटरेस्ट चार्ज किया जाता है इसके अलावा धानी से भुगतान करने पर आपको cashback वह दूसरे पर भी rewards भी मिलते हैं

Dhani one freedom card ke fayde | धानी वन फ्रीडम कार्ड के फायदे

  • Cashback– अगर आपके पास यह कार्ड है तो आपको 2% कैशबैक आपके द्वारा किये गए हर एक भुगतान पर मिलेगा
  • Line of Credit– इस कार्ड के साथ आपको 5 lakh तक का line of credit 0% interest rate पर मिल जाता है
  • Medical consultation– अगर आपके पास Dhani one freedom card है तो आप 24 घंटे डॉक्टर से फ्री में और unlimited consultation ले सकते हैं
  • No Hidden Fees– किसी भी तरह का छुपा हुआ fees आपको इस कार्ड पर चार्ज नहीं किया जाता बस आपको इस कार्ड की मंथली फीस देनी होती है जो nominal से ही है
  • Interest free EMI– इस कार्ड के साथ आपको 3 month EMI interest free payback option मिल जाता है
  • Backed by RuPay– 1 crore से ज्यादा RuPay merchants हैं जो इस कार्ड को accept करते हैं
  • Free dhani trading account– इसके अलावा अगर आपके पास धानी one फ्रीडम कार्ड है तो आपको फ्री में ट्रेडिंग अकाउंट मिलता है जहां पर आप को जीरो ब्रोकरेज फीस देनी होती है यह अकाउंट आपको धानी स्टॉक्स में मिलेगा
  • Online Shopping Discount- फ्लिपकार्ट, amazon, जमेटो जैसी वेबसाइट पर इस कार्ड का इस्तेमाल कर गए आप कुछ अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं

Dhani card से कितने दिनों के लिए पैसा मिलता है

Dhani कार्ड से आप जो भी भुगतान करते है उसको खुद बा खुद 3 हिस्सों में तोड़ दिया जाता है जिसको की आपको 3 installment में 60 दिनों के अंदर देना होता है

जैसे आपने एक तारिक को dhani कार्ड से कुछ ख़रीदा जिसका total amount था 900 तो इस से अब आपकी तीन installment बनेगी 300-300 रूपए की

first installment आपको दो तारिक यानि अगले ही दिन 300 रूपए की देनी होगी. दूसरी instalment आपको 31 वे दिन देनी होगी व तीसरी instalment आपको 60 वे दिन देनी होगी

60 दिन के लिए जो पैसा है वह आपको इंटरेस्ट फ्री मिलेगा इसके अलावा आपको धानी से पेमेंट करने पर कैशबैक व अलग-अलग rewards भी मिलेगा

Dhani card का इस्तेमाल आप कहा कर सकते है

Dhani कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन व ऑफलाइन भुगतान के लिए कर सकते हैं

Dhani one freedom card जो है वो 1 करोड़ से ज्यादा RuPay merchants accept करते हैं जिनको कि आप Dhani one freedom card का इस्तेमाल करके भुगतान कर सकते हैं

क्या Dhani one freedom card एक क्रेडिट कार्ड है

Dhani one freedom card काम तो क्रेडिट कार्ड की तरह ही करता है लेकिन यह क्रेडिट कार्ड से कुछ अलग है यहां पर आपको 0% इंटरेस्ट पर 60 दिन के लिए 5 लाख रूपए तक credit line मिल जाता है.

इसके अलावा इस कार्ड से भुगतान करने पर आपको कैशबैक, रिवॉर्ड और दूसरे फायदे भी मिलते हैं

Dhani one freedom card कैसे मिलेगा

अगर आप Dhani one freedom card को लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको तीन steps को follow करना होगा

  • सबसे पहले तो आपको Dhani app को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा या फिर आप dhani.com पर भी जा सकते हैं
  • वहां जाकर आपको Dhani one freedom card के लिए apply करना होगा जिसके बाद आपको अपनी e-KYC को पूरा करना होगा
  • एप्लीकेशन पास होने पर आपको Dhani one freedom card मिल जाएगा. ये पूरा प्रोसेस पूरा होने में केवल 5 मिनट का समय ही लगता है

Dhani one freedom card की फीस कितनी है

Dhani one freedom card को अगर आप लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको प्रतिमाह चार्ज किया जाएगा जोकि ₹199 से शुरू होता है इसके अलावा और कोई भी hidden charges नहीं है और 60 दिन के लिए आपको बिना किसी इंटरेस्ट के 5 लाख तक credit line दिया जाता है

Dhani one freedom card को लेने के लिए किन documents जरूरत है

Documents required for Dhani one freedom card: इस कार्ड को लेने के लिए आपको आधार कार्ड के अलावा पैन कार्ड भी चाहिए होता है. वैसे तो आधार कार्ड ही काफी है लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको ऐड्रेस प्रूफ और पैन कार्ड देना होगा इसके बाद ही आपकी KYC पूरी होगी

निष्कर्ष

Dhani one freedom card एक काफी बेहतरीन कार्ड है जो ना सिर्फ आपको 60 दिन के लिए 0% interest पर ₹5 lakh तक credit line देता है इसके अलावा आप को कैशबैक व दुसरे रिवॉर्ड भी मिलते हैं तो ऐसे में अगर आप अपना पहला क्रेडिट कार्ड की तलाश में है तो आप Dhani one freedom card के बारे में विचार कर सकते हैं

हालांकि यह क्रेडिट कार्ड वाले सभी फीचर्स तो नहीं देता है लेकिन फिर भी मात्र ₹199 प्रतिमाह की फीस देकर आप ₹5 lakh तक credit line पा सकते हैं वो भी 0% interest पर

Dhani one freedom card से जुड़े अगर आपके मन में कोई सवाल है तो वह आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं

Spread the love

Leave a Comment