वेब स्टोरीज इन हिन्दी | web story kya hai

telegram

web story kya hai | What is web story in Hindi

stories तो आप ने कई platforms पर देखी होगी जैसे की Instagram, youtube और फेसबुक पर अब google भी इसी का एक और web version ले कर आया जिसको हम google web stories के नाम से जान रहे है

Google web stories amp technology की वजह से संभव हो पा रही है google AMP plugin का इस्तेमाल करके आप अपनी ही website पर stories को host कर सकते है आप stories में लिंक को भी शामिल कर सकते है

आपकी add की गयी stories को लोग आपकी sites पर तो देख ही सकते है साथ ही google web stories को google search, google discover व google images में भी देखा जा सकता है

Google web story को कैसे बनाये | how to create google web story in Hindi

सबसे पहले तो आपको ये सोचना होगा की आप क्या story बताना चाहते है. आप चाहे तो एक रफ़ storyboard भी बना सकते है

उसके आपके idea को story में convert करने के लिए आपको wordpress की इस plugin web stories को install करना होगा. इस web stories plugin की मदद से आप web stories को create कर पायेंगे ये plugin के developer खुद google है

इस plugin की मदद से आप WordPress CMS के अन्दर से ही stories create कर पायेंगे

इस plugin की मदद से आप drag and drop कर के google web stories को create कर पायेंगे

इस plugin में आपको कुछ templates भी मिल जाते है जिन की मदद से आप आसानी से web stories को create कर पायेंगे. Templates को आप edit कर सकते है ऐसा कर के आप समय बचा सकते है

Google की web stories नाम से plugin तो है ही जिसकी मदद से आप web stories create कर सकते है इसके अलावा और भी कुछ plugins है जैसे की “make stories” “newsroom AI” जिनकी मदद से आप google web stories को create कर सकते है और publish कर सकते है

ये पोस्ट भी पढ़े:

Google web stories के फायदे | benefits of google web stories in Hindi

  • Site के लिए new audience

Google एक powerful और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला search engine है. अगर आप google web stories बनाते है तो बहुत संभावना है की आपकी बनायीं गयी stories search pages, discover feed और google images में दिखाई दे. SEO के नज़र से भी ये एक अनुकूल कदम होगा और ये आपकी website के seo को और बेहतर करेगा

इसके अलावा आप google web stories में अपना लिंक भी डाल सकते है

तो अगर आपकी stories पर traffic आता है तो उसकी मदद से आप लिंक पर भी traffic ले कर जा सकते है. Web stories की मदद से आप अपनी website के लिए new audience भी ला सकते है

  • Audience के लिए नया experience

आजकल पूरी दुनिया में लोग मोबाइल पर बहुत ज्यादा समय बिता रहे है और content को consume कर रहे है . internet पर information की भीड़ भी बहुत है वही stories new form short content है. लोगों का retention time कम होता जा रहा है तो ऐसे में लोग short content को अधिक पसंद कर रहे है

और short content ही अधिक impression भी पा रहा रहा क्युकी सभी platforms अभी इसको promote कर रहे है. तो ऐसे में आप भी इस new form content की मदद से अपनी audience के लिए नया experience create कर सके है और stories को create कर के अधिक traffic और impression पा सकते है

  • Google web stories को आप अपनी ही website पर host करते है आप web stories plugin की मदद से web stories को create कर सकते है. आप stories को अपनी website पर embed कर सकते है और चाहे तो कही share भी कर सकते है. जैसे की आप इसको अपने email या digital broachers पर भी embed कर सकते हो
  • Web stories का पुरा control आपके हाथ में है आप कब तक story को online रखना चाहते है और आप कैसे अपनी बनायीं story को monetize करना चाहते है सब आपके ही control में है
  • Google web stories पर आप External links लगा सकते है हलांकि बाकी सभी platforms पर ऐसे नहीं नहीं है बहुत कम social media platforms है जो stories पर external link allow करते है

Google Web stories कहा दिखाई पड़ेगी

Google web stories को जो चीज़ खास बनती है वो है की ये किसी एक platform तक ही समिति नहीं है अगर आप google web stories को बनाते है तो आपकी बनाई web story को कई जगह exposure मिलेगा

चलिए जानते है की कहा-कहा आपकी web stories दिखाई पड़ेगी

  • आपकी website पर – सबसे पहले तो web stories को आप खुद ही host करेंगे और ये आपकी site पर तो दिखाई पड़ेगी. इन web stories के ज़रिये आप अपनी site के लिए traffic भी generate कर पायेंगे. वैसे आपको बता दे की web stories को आप खुद host करते है और आप इसका इस्तेमाल कही भी कर सकते है जैसे की अपनी emails में या digital brochures में
  • Google discover feed में – अगर आप web stories बनाते है तो google discover feed में आपकी web stories दिखाई जा सकती है. Google discover feed में एक section है जहां पर viewer अलग-अलग web stories को देख सकता है
  • Search results में – google web stories को google web page की तरह index कर सकता है और इसको search result में दिखा सकता है
  • Web stories को amp technology की मदद से design किया जाता है इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है की ये मोबाइल तक ही सीमित है web stories को mobile, desktop browser, और tablets तक पर देखा जा सकता है. Web stories responsive है और इनको किसी भी screens पर देखा जा सकता है

तो आशा करते है की आप जान गए होगे की google web story kya hai और इसको कैसे बनाना है और इसके क्या benefits है. अगर आप एक new traffic source की तलाश में है तो हम आपको web stories बनाने की जरूर सलाह देंगे

Spread the love

Leave a Comment