PLR आर्टिकल की पूरी जानकारी | PLR articles kya hai

PLR articles kya hai

तो सबसे पहले जान लेते है की आखिर ये PLR kya hota hai तो आपको बता दे की PLR एक तरह का licence है और PLR की full form होती है Private label rights

Private label rights article होते है जिनका इस्तेमाल कई bloggers और marketers करते है तो आइये जानते है की ये PLR articles kya होते है

तो PLR articles ऐसे articles होते है जिन्हें कोई भी blogger खरीद सकता है और खरीदने के बाद उसको आगे बेच भी सकता है या दूसरी जगह इस्तेमाल कर सकता है

आप इन articles को बेचने से पहले edit और rebrand भी कर सकते है

Private label right या licence आपको ऐसा करने की छुट देता है

इसके अलावा आप इनको आपने blog पर भी post कर सकते है

PLR articles को पहले बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता था और बहुत से bloggers इनको ख़रीदा करते थे

हलांकि अब ये इतने चलन में नहीं है खास कर blog पर post करने के लिए तो बहुत ही कम bloggers इन को खरीदते है

क्या अपने ब्लॉग पर आपको PLR article का इस्तेमाल करना चाहिए

आपको अपने blog पर PLR article का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हलांकि कुछ cases में आप blog पर इनका इस्तेमाल कर सकते हो दोनों ही के बारे में हम यहाँ बात करेंगे

वैसे अगर आप PLR article का इस्तेमाल अपने blog पर करना चाहते है तो ऐसे आपको नहीं करना चाहिए क्युकी ऐसा करने से आपको duplicate content का issue तो आएगा ही साथ आपके blog की reputation पर भी इसका असर पड़ेगा. वैसे आपको बता दे की PLR articles quantity content नहीं होते और इनका इस्तेमाल बहुत लोग करते है तो ऐसे में content भी duplicate हो जाता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

PLR article का कब इस्तेमाल कर सकते है

आप अगर directory article submission करते है तो ऐसे समय में आप PLR article का इस्तेमाल कर सकते हलांकि आपको बता दे की बहुत सी article directory ने आज के समय में PLR articles को accept करना बंद कर दिया है क्युकी वहा भी duplicate content का issue रहता है और directory का spam score बढने का खतरा रहता है

पर अभी भी बहुत से ऐसी article directory है जहां पर आप PLR articles को submit कर सकते है

तो अगर आप article directory submission के लिए PLR articles का इस्तेमाल करना चाहते है तो पूर्व में जाँच ले की article submission directory PLR articles को accept करती है की नहीं

PLR articles आपका समय बचा सकते है PLR एक तरह का licence है ऐसे में न सिर्फ PLR articles आपको देखने को मिल जायेंगे इसके अलावा दूसरा PLR content भी market में मिलता है जैसे की ebooks, video, audio, software और graphics को भी PLR licence के तहत खरीद सकते हो

PLR के फायदे | PLR article benefits in Hindi

  • इसका सबसे बड़ा फायदा तो यहाँ है की ये time बचाता है PLR content का आप idea generation के लिए इस्तेमाल कर सकते है या re-edit कर के भी इस्तेमाल कर सकते है जब आप scratch से content बनाते है तो ये बहुत अधिक समय लेता है ऐसे में आप PLR content का इस्तेमाल कर सकते है
  • आप इसको rebrand कर सकते है PLR licence आपको ऐसा करने के rights देता है
  • ये content generation का तरीका cost effective है PLR content bulk में बहुत ही सस्ते में मिल जाता है
  • आप इसको re-edit, revise, और rearrange कर सकते है क्यु की PLR licence आपको ऐसा करने की अनुमति प्रदान करता है

PLR content के नुकसान

  • ज़्यादातर PLR articles generic होते है और बहुत अच्छे से नहीं लिखे होते हलांकि आप उनको edit कर सकते है अपने हिसाब से
  • PLR articles और content को बहुत लोगों को बेचा जाता है ऐसे में ये content exclusive नहीं रहा जाता. इस तरह का content का इस्तेमाल करने पर duplicate content का issue हो सकता है

ये पोस्ट भी पढ़े:

Free PLR Article Directory list

  • fiverr.com
  • PLR PLR
  • Killer PLR articles
  • free PLR download

PLR articles का कहा इस्तेमाल किया जा सकता है

PLR articles का हम कई जगह इस्तेमाल कर सकते है चलिए जानते है की वो जगह कौन-कौन सी जगह है जहां हम PLR content का इस्तेमाल कर सकते है

  • बेचने के लिए – जी है PLR articles जो है वो resell licence के साथ आते है और आप इनको resell कर सकते हो. इसके अलावा आप दूसरे PLR content (eBooks, software) का भी इस्तेमाल कर सकते हो resell करने के लिए जैसे की आप PLR eBook खरीद सकते हो और उसको आगे resell कर सकते हो
  • PLR Videos, PLR eBooks और article का incentive दे कर आप लोगों से email list के लिए signup करवा सकते हो और अपनी email list को बड़ा कर सकते हो
  • PLR content का इस्तेमाल आप idea generation के लिए कर सकते हो इसके अलावा आप PLR content को edit करके भी उसे use कर सकते हो
  • Directory Article submission के लिए भी आप PLR article का इस्तेमाल कर सकते हो

तो आप ने जाना की PLR article क्या है इसके अलावा हम आपको इसके इस्तेमाल के बारे में भी बताया

बाकी हम आपको PLR article को अपने blog पर इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देते लेकिन बाकी जगह आप इसके इस्तेमाल कर सकते है. इसके इस्तेमाल के स्थान हमने आपको ऊपर बता ही दिए है. आप चाहे तो वह plr content का इस्तेमाल कर सकते हो

Spread the love

1 thought on “PLR आर्टिकल की पूरी जानकारी | PLR articles kya hai”

Leave a Comment