Affiliate marketing kya hai पूरी जानकारी हिन्दी में

Affiliate marketing kya hai | एफिलिएट मार्केटिंग क्या है

affiliate marketing kya hai तो आपको बता दे की affiliate marketing एक तरह की marketing होती है जहां पर आप किसी दूसरी company के product को online promote करते है और वो product जब आपके link से sale होता है तो बदले में आपको commission मिलता है

affiliate marketing एक performance-based marketing है जहां पर आपको आपकी marketing performance के लिए reward दिया जाता है. Reward उस company के द्वारा दिया जाता है. जिसके product को आप promote करते है. और उस कंपनी को कोई नया customer या visitor provide करवाते है

Affiliate marketing course in Hindi

अगर आप affiliate marketing सीखना चाहते है और जानना चाहते है की affiliate marketing kaise kare

तो इसके लिए बहुत से courses internet पर मौजूद है और आप उस courses को कर सकते है. ये courses paid और free दोनों ही उपलब्ध है अगर आप paid course करना चाहते है तो आप Udemy जैसी वेबसाइट से कर सकते है

वही अगर आप free में सीखना चाहते है तो YouTube से सीख सकते है YouTube पर आपको affiliate marketing पर बहुत से videos मिल जायेंगे. आप इन videos को देख कर affiliate marketing सीख सकते है

Amazon affiliate marketing in Hindi

वैसे तो internet पर बहुत से affiliate offers है लेकिन जो affiliate program बहुत ही common है. वो है amazon affiliate program और अगर आप जानना चाहते है की affiliate marketing kaise start kare तो start में आप amazon affiliate program से start कर सकते है क्यु की amazon के product को sale करना आसान होता है

और ज़्यादातर beginners affiliate program से ही शुरु वात करते है

इसके अलावा और भी ecommerce sites है जैसे Flipkart और Flipkart का भी affiliate program है जिसको आप join कर सकते है बस किसी भी program को join करने से पहले उस program के rules और commission rates को अच्छे से जान ले. अगर आप किसी affiliate program के rules को follow नहीं करते तो आपका account suspend होने का खतरा रहता है

ये post भी पढ़े :

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे | Affiliate marketing kaise kare

Affiliate Marketing को करने के लिए आपको सबसे पहले उस company के साथ sign up करना होगा जिसके product को आप promote करना चाहते है या कहे की जिस product के लिए आप online marketing करना चाहते है.

इसके अलावा बहुत से affiliate network भी है जहा आपको बहुत से अलग-अलग products के affiliate offers देखने को मिल जायेगे आप ऐसे affiliate network में भी sign up कर सकते है

आप affiliate network या direct कही भी sign up करें आपको वह से एक link जरूर मिलेगा. जो sales track करने में मदद करेगा. इस link की मदद से आपके द्वारा करवाई गयी sales को track किया जा सकेगा

इसके बाद आपको दिए link से जो भी सेल generate होगी उसके बदले आपको पहले से ही fix rate पर commission मिलेगा

Affiliate product को आप कई तरह से promote कर सकते. Promotion के लिए आप अपने blog का इस्तेमाल कर सकते है या अपने social media handles का भी इस्तेमाल कर सकते है . कुछ लोग paid ads चला कर भी affiliate products को भी promote करते है.

बस आपको product को promote करते समय जिस कंपनी का product आप promote कर रहे है उसकी affiliate guidelines का पालन करना है

ऐसा नहीं करने पर आपका affiliate account suspend भी हो सकता है

Affiliation code meaning in Hindi

affiliation code का इस्तेमाल affiliate marketing में clicks और conversions को track करने के लिए किया जाता है.

आमतौर पर Affiliate code के अन्दर affiliate marketer ID, AD ID, image URL और targeted link होता है

Affiliate code को आमतौर पर JavaScript की मदद से embed किया जाता है लेकिन ऐसा कोई जरूरी नहीं है, इनको HTML में भी add किया जा सकता है. इसके अलावा RSS feed और CSV files में भी इस code को add किया जा सकता है

ये पोस्ट भी पढ़े:

Affiliate marketing se paise kaise kamaye

Affiliate marketing भी कई तरीके से की जा सकती है basically आपको किसी दूसरे के product को promote करना होता है और internet पर product को promote करने के कई तरीके हो सकते है

जैसे की आप product को अपने blog पर promote कर सकते है या आप product के लिए Facebook ads चला सकते है अगर आप ad चला कर product को promote करना चाहते है तो इसके लिए अच्छा ये रहता है की आप एक अच्छा सा landing page बना ले

इसके बाद इस landing पर आप traffic ला सकते है इसके लिए आप ads चला सकते है Facebook, Google जैसे ads network पर से और भी बहुत से platform है जहां पर से आप ads चला कर आपने landing page पर traffic ला सकते है

एफिलिएट मर्केटर कौन होता है | Who is affiliate marketer in Hindi

Affiliate marketer उस व्यक्ति को कहते है जो किसी product की affiliate marketing करता है यानि की affiliate marketer product की sales को increase करता है जिसके बदले में उसको हर सेल पर जो उसके link के जरिये होती है उस पर उसको commission मिलता है एक Affiliate marketer independent काम करता है और performance के basis पर commission पाता है

एफिलिएट मार्केटर कैसे बने | How to become affiliate marketer in Hindi

अगर आप affiliate marketer बनना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले किसी affiliate program को search कर उसको join करना होगा. वैसे जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके है की आप amazon affiliate program को join कर सकते है

ये सबसे आसान होता है. वैसे इसके अलावा भी बहुत से affiliate program है जिनको आप offervault.com जैसे वेबसाइट से search कर सकते है यहाँ पर बहुत से affiliate offers होते है जिनको आप search कर join कर सकते है

Join करने के बाद आपको एक link मिलेगा, जिसका इस्तेमाल जब आप product को promote करेंगे को तब कर सकते है इस link की मदद से ही आप जो sale generate करेंगे उसको track किया जायेगा

एक एफिलिएट मर्केटर कितने पैसे कमा सकता है

affiliate marketer की income $ में होती है जो बेहद सफल affiliate marketer है वो एक महीने में 100000$ से भी अधिक पैसे कमा रहे है

निष्कर्ष

तो हमने आपको बताया affiliate marketing kya hai in Hindi और कैसे आप free affiliate marketing course in Hindi की मदद से internet से ही free में affiliate marketing सीख सकते है. वैसे अगर आप internet marketer बनना चाहते है तो affiliate marketing के ज़रिये आप अच्छा खासा कमा सकते है. लेकिन आपको ये बता दे की बिलकुल आसान नहीं नहीं है. इसमें आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी तभी आप एक सफल affiliate marketer बन पायेंगे

Spread the love

Leave a Comment