रेफरल कोड क्या है | Referral code kya hai Hindi me

Referral code kya hai | what is referral code in Hindi

Referral code कुछ numbers या letters या दोनों का समूह होता है जिसका इस्तेमाल

पहचान करने के लिए किया जाता है

Online business referral code को अपने referral program के लिए generate करते है

Internet पर affiliate marketing का बहुत अधिक इस्तेमाल होता है affiliate marketing को संभव बनाने में कुछ हाथ referral code का भी है

Referral code की मदद से refer करने वाले को track किया जाता है ताकि उसको referral commission दी जा सके

वैसे affiliate marketing में refer को track करने के लिए और भी बहुत तरीके होते है बस referral code उन्हीं में से एक है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Refer code कैसे काम करता है | How referral code works in Hindi

  • Code generation – जब कोई marketer किसी business को promote करना चाहता है तो वह sign up करके referral program को join करके refer code को generate करता है. Refer code भी दो तरह के होते है एक होता है static code दूसरा होता है unique code. Static code same होता है और हर refer उसे ही use करता है वही unique code जो होता है वो हर refer के लिए अलग होता है ये ज़्यादातर वहाँ इस्तेमाल किया जाता है. जहां refer को refer करने पर commission मिलता है. और refer को track करना बहुत जरूरी होता है
  • Code promotion – Code generate करने के बाद अगला step होता है उसको share करना. अगर आप एक marketer है तो आपको एक plan बनाना होगा की कैसे आप उस referral code पर traffic लायेंगे. जितना ज्यादा traffic आपके referral code पर आएगा उतने ज्यादा लोग आपके refer code का इस्तेमाल करके sign up करेंगे. और उतनी ही ज्यादा commission marketer को मिलेगी. तो कुल मिलकर second step में आपको refer code को ज्यादा से ज्यादा promote करना है
  • Tracking- Third step में tracking की जाती है और ये देखा जाता है की नया customer या signup किस refer की unique code से हुआ है. उसके number of referrals के हिसाब से फिर commission calculate होती है. Online tracking करने के लिए unique code और cookies का इस्तेमाल अधिक किया जाता है

Refer code का इस्तेमाल क्यों किया जाता है

Refer code के इस्तेमाल से, इस code को इस्तेमाल करने वाले को कुछ discount मिल जाता है. Refer code को आपको copy करके purchase करते समय final cart में enter करना होता. ऐसा करने पर final price पर आप कुछ discount देख पायेंगे. वही internet marketer या कोई भी दूसरा व्यक्ति जो referral code share करता है वो referral income generate कर सकता है. इसके अलावा business owner सस्ते में अपने product की promotion करवा सकता है referral code के ज़रिये

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Referral code kaise generate करे | How to generate referral code in Hindi

Refer code किसी business के द्वारा दिया या generate किया जाता है अगर आप का भी कोई online business है जिसके लिए आप referral code generate करना चाहते है. तो इसके लिए आप referral program software का इस्तेमाल कर सकते है. Referral program के लिए बहुत से software’s आते है जिनकी मदद से आप referral code generation के process को automate कर सकते है

referral code kya hai

Referral code के क्या फायदे है | Referral code का क्या महत्व है | importance of referral code in Hindi

Refer code के बहुत फायदे यदि आप customer है तो आप refer code का इस्तेमाल करके पैसे बचा सकते है या कहे की discount पा सकते है. वही अगर आप internet marketer है या product user है और product को promote करना चाहते है, तो referral code के ज़रिये income generate कर सकते है. इसके अलावा आपका कोई business है online तो आप refer code के ज़रिये आप अपने उस online business को सस्ते में Promote कर सकते है

Referral program के बहुत से benefits होते है जो इसमें शामिल होने वाले सभी लोगों को मिलते है एक marketer के लिए ये income source है, business promoter के लिए एक बहुत अच्छा और सस्ता marketing का तरीका व customer के लिए discount पाने का जरिया

  • Referral marketing का सबसे अधिक फायदा जो है वो है की ये एक marketer के लिए बहुत अच्छा income source हो सकता है. आप इसके जरिये काफी अच्छे पैसे कमा सकते है
  • Referral marketing की मदद से आप अपने product की brand value create कर सकते है. शुरुवात में कम marketing खर्चे पर brand value create करने का ये एक अच्छा तरीका हो सकता है. Later आप इस brand value को cash कर सकते है
  • Referral code के ज़रिये एक सामान्य उपभोक्ता पैसे भी कमा सकता है और discount भी पा सकता है
  • Referral code tracking में मदद करता है
  • Refer code online business को promote करने का एक बहुत ही किफायती तरीका है
  • Referral system से आपकी app/website/business को अच्छी word of mouth publicity मिल सकती है

Referral link kya hai | what is referral link in Hindi

Referral link जो होता है वो किसी भी product, services और app का वो online link होता है. जहां पर आप लोगों को भेज सकते है. ये एक ऐसा URL होता है जिसमें tracking code/referral code included होता है. Referral link के जरिये जब कोई marketer sale करवाता है तो उसको बदले में commission मिलती है. इस प्रकार की income को referral income के नाम से जाना जाता है

Referral link कैसे काम करता है | How does referral link works in Hindi

कोई भी marketer एक बार signup करने के बाद अपने लिए referral link को create कर सकता है और product को promote कर commission generate कर सकता है . referral link के अन्दर product या app का detail होता है. इन links के through लोगों को signup या buying page पर भेजा जा सकता है

Referral link के अन्दर ही referral code होता है जिससे sales और signup tracking में मदद मिलती है इसके अलावा tracking के लिए cookies का इस्तेमाल भी होता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Referral code vs referral link

Referral code और referral link ये दोनों एक ही काम करते है. इसका काम refers को track करना होता है. Referral code और referral link दोनों काम एक ही करते है. लेकिन दोनों होते अलग-अलग है referral code जहां पर numbers और letters से मिल के बना होता है, वही referral link hyperlink होता है जिसको की referral code को डाल के बनाया जाता है. हलांकि ऐसा जरूरी नहीं की हर referral link में referral code हो

Referral program कितने प्रकार के होते है

Mainly referral program दो तरह के होते है एक होता है recurring program दूसरा होता है fixed referral program तो चलिए इन दोनों को detail में जान लेते है

  • Fixed referral program- इस तरह के referral program में refer या marketer को एक ही बार commission मिलती है. जैसे आप एक marketer है और आप किसी product की marketing कर रहे है और आप वह किसी को वह refer करते है. और आपके भेजे traffic में से कोई buy या signup करता है तो आप fixed referral program के तहत सिर्फ एक बार ही commission मिलेगी
  • Recurring referral program- Recurring referral program के तहत अगर आप किसी को refer करते है तो जब भी वो person दुबारा product purchase करेगा तब भी आपको commission मिलेगी. जैसे कुछ products subscription based होते है, तो जो person आपने refer किया है वो जब subscription expire होने के बाद दुबारा subscription renew करेगा तब भी refer को commission दी जाती है

Referral code कहा से मिलता है

Referral code के लिए आप google में search कर सकते जिस भी product का referral code आपको चाहिए उस product के नाम के आगे referral code लिख कर आपको google में search करना होगा. आपको referral code मिल जायेगा. क्युकी बहुत से marketers आपने referral code को blog post या article की form में अपने blog पर डालते है

इसके अलावा अगर आप अगर किसी app या website पर sign up कर रहे है तो जरूरी नहीं की आप referral code के बिना sign-up नहीं कर पायेंगे. आप referral code को skip कर सकते है और sign up कर सकते है

Sign-up करने के बाद आप चाहे तो referral section में जा कर खुद का referral code generate कर सकते और दूसरे लोगों के साथ share कर सकते है

तो अगर आपके पास referral code नहीं है तो भी आप signup करने की try कर सकते है

Code को generate करते समय क्या-क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए

अगर आप business owner है जो की referral program चलने जा रहा है तो आप को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • Code easy to remember होना चाहिए
  • Referral code case sensitive नहीं होना चाहिए
  • अगर हो सके तो referral code में personalization का feature होना चाहिए
  • Referral code generate करते समय zero और o का कम इस्तेमाल करना चाहिए क्यु की दोनों एक से लगते है और confusion create करते है

Indian Referral code site link

Types of referral codes in Hindi | Referral codes के प्रकार

  • Customized codes – इस तरह के referral code को refer अपने हिसाब से customize कर के create कर सकता है
  • Random code without link – इस तरह का code standalone होता है वो इस्तेमाल करने वाले को सीधे ही app या website में डालना होता है.
  • Numeric referral code with link – जैसा की हमने आपको ऊपर बताया था की referral code जो है वो numeric व alphanumeric हो सकता है. Numeric referral code जो होता है all numeric code होता है

Referral codes का बहुत महत्व है जहां internet marketer के लिए ये income generation का एक अच्छा जरिया है वही business owners को कम कीमत में marketing का साधन देती है और product user या buyer को भी referral code की मदद से discount मिल जाता है. सभी के लिए win- win situation है. और referral code हर स्तर पर काम करता है

आशा करते है की आप ये जान गए होगे की referral code kya hai, और ये कैसे काम करता है अगर अभी आपके मन में कोई referral code को लेकर सवाल है तो आप हमसे comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment