Zip file kya hai ज़िप फाइल के बारे में पूरी जानकारी

Zip file kya hai | what is zip file in Hindi

.zip extension वाली file zip file होती है और zip file को zip compression के द्वारा compress किया जाता है. ये दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाला archive format है

जो zip file होती है वो बाकी archive file formats की तरह ही होती है. Zip file को compress किया जाता है ताकि उसका size कम हो जाये और उसको कम space में carry व send किया जा सके

Zip की मदद से आप एक या अनेक files को एक साथ single file में compress कर सकते हो जो uncompress या unzip करने पर वापस उसी condition में आ जाएगी

Software downloading में zip files का इस्तेमाल बेहद आम है. इसके अलावा internet से अगर आप कोई file download करते है तो बहुत संभावना है की वो file आपको zip format में ही मिलेगी. Zip file format का इस्तेमाल files को compress करने के लिए किया जाता है. File को compress करने से न सिर्फ वो server पर कम space लेती है साथ ही साथ download करने पर भी जल्दी download हो जाती है व कम bandwidth consume करती है

इसके अलावा files को organize करने में भी zip files का अहम योगदान रहता है

जैसे अगर आपको किसी को बहुत सारी photos को send करना है email के ज़रिये तो ऐसे में आप पहले सभी photos को एक साथ zip कर सकते है. ऐसा करने से आप हर फोटो को अलग से attach नहीं करना पड़ेगा

ये पोस्ट भी पढ़े:

ज़िप फाइल की विशेषताएँ | ZIP features in Hindi

  • Zip file format .zip file extension का उपयोग करता है. तो अगर आप किसी file के end में .zip देखते है तो समझ सकते है ये zip file है
  • Zip file को किसी भी operating system में इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे की आप zip को windows, Linux और macos में इस्तेमाल कर सकते है
  • इसके अलावा zip file format को बहुत से third party tools support करते है जैसे WinRAR, 7-zip, WinZip. इन third party tools की मदद से भी आप zip file को manage कर सकते है
  • Zip file format password-based authentication को भी support करती है इसके इस्तेमाल से आप data को leak होने से बचा सकते है

Zip file को unzip कैसे करें | How to unzip zip file in hindi

Zip file को open करने के लिए आप उस पर double click कर सकते है जैसे ही आप zip file पर click करेंगे. आपका computer zip file के अंदर का content या files को show कर देगा. Latest windows और macOS operating systems zip files को unzip कर सकते बिना किसी third party software’s के

हलांकि अगर आप का operating system updated नहीं है और वो zip file को unzip नहीं कर रहा तो ऐसे में आप third party software को भी install कर सकते है. ऐसे ही कुछ software है 7-zip और pea zip ये दोनों ही पूरी तरह से free software है जिनकी मदद से आप files को zip व unzip कर सकते है

इसके अलावा अगर आप कोई third party software को install नहीं करना चाहते तो ऐसे में ऐसे में कुछ online services भी है. जिनकी मदद से आप zip files को unzip कर सकते है ऐसी ही एक website है ezyZip इसके अलावा और भी बहुत सी websites है जिनकी मदद से आप online file को unzip करके download कर सकते है

अगर आप मोबाइल फ़ोन पर zip file को unzip करना चाहते है तो इसके लिए आप 7zipper app का इस्तेमाल कर सकते है वही iPhone par izip नाम की app को iOS store से download कर सकते है

ज़िप फाइल कैसे काम करती है | How Zip file format works in Hindi

जब हम किसी file को zip करते है तो उसका size कम हो जाता है इसके अलावा multiple files और folder को एक साथ zip किया जा सकता है ऐसा करने से file को upload व download करना आसान हो जाता है और कम space के कारण इसको transfer करना भी सुविधाजनक रहता है

इसके अलावा आप zip file को password protect भी कर सकते है जिस से की जिसको भी zip file का password पता है वो ही इसको unzip कर पायेगा

जिप फाइल कैसे बनाये | how to make zip file in Hindi

सबसे पहले आप जिस file या files को zip करना चाहते है उसको आपको एक folder में copy करना होगा इसके बाद उस folder पर right click करके add to archive पर click करना होगा उसके बाद आपके सामने ऐसा screen आयेगा

यहाँ पर आप अपने हिसाब से option को select कर सकते है आप archive का नाम डाल सकते है archive format select कर सकते है

सारे options को select करने के बाद में आप को ok को press करना है बस उसके बाद compression शुरू हो जायेगा और आपका folder zip file में convert हो जायेगा

क्या फाइल को ज़िप करने से quality ख़राब हो जाएगी | will zipping reduces quality in Hindi

Zip file compression lossless compression होता है जब आप किसी file को zip या unzip करते है तो किसी भी तरह का quality loss नहीं होता है. इसके अलावा original file का size भी कम नहीं होता zip या unzip करने पर

Zip file compression के साथ आने वाले दूसरे advanced features

वैसे windows बहुत आसानी से zip और unzip को manage कर सकती है. मगर zip के साथ आने वाले advance features जैसे password protection, file encryption के लिए आपको third party software का इस्तेमाल करना जरूरी हो जाता है. तो अगर आपको ये advance features चाहिए तो आप 7-Zip का इस्तेमाल कर सकते है. जिसमें आपको नीचे दिए advance feature मिल जाते है

  • Zip file encryption – इस feature की मदद से आप zip file की files को protect कर सकते है. आप files को encrypt कर सकते है. ऐसा करने से सिर्फ वही files को decrypt कर सकता है जिसके पास आपका बनाया password हो.
  • Self-extracting archives- self-extracting archives बाकी zip file की तरह ही होती है पर इस तरह की zip file .exe file की तरह behave करती है जैसे ही आप इस तरह की zip file को extract करते है वो खुद बा खुद unzip होने लगती है
  • Better compression- third party software में आपको zip compression का level भी select करने को मिलता है जैसे आप fastest, normal, fast, ultra आदि में से चुनाव कर सकते है. आप जिस भी option का चुनाव करेंगे उसी के हिसाब से compression में समय लगेगा व file size बनेगा
  • File partion – अगर file को zip करके भी file size बहुत बड़ा बन रहा और उतना बड़ा file upload करना allowed नहीं है तो आप zip करते समय file के हिस्से कर सकते है. Download करने वाला जब सभी zip को download कर के. first zip को unzip करना शुरू करेगा. तो बाकी zip भी continuation में unzip होती चली जाएगी.

ऊपर बताये गए सभी features आपको third party zip software में मिलते है. ये advanced features आपको windows zip program में नहीं मिलते

ZIP full form | ZIP ka full form

ZIP का full form कुछ भी नहीं होता ये बस एक archive file format है जिसकी मदद से lossless data compression किया जा सकता है zip file format की खोज Phillip Walter Katz ने अन्य साथी वैज्ञानिक के साथ की थी. Zip का पहला version February 14 1989 को किया गया था

Zip unzip free software download

7zip free Zip unzip free software download

ज़िप फाइल फॉर्मेट के फायदे | advantages of zip file format in Hindi

  • किसी file को zip करने से storage space बचता है
  • File को zip करने से data को leak होने से बचने में मदद मिलती है आप zip की मदद से file को encrypt व password protect कर सकते है बाद में सिर्फ वो ही zip को unzip कर पायेगा जिसके पास की आपका बताया password होगा
  • कई बार लोग cloud storage service की बजाय email को file store करने के लिए इस्तेमाल करते है ऐसे में zip file limited email space को बचने में मदद करती है
  • Zip करने से file का size छोटा हो जाता है ऐसे में जब हम internet की मदद से ये file कही और भेजते है तो File भेजने के समय में बचत होती है

ज़िप फाइल फॉर्मेट के नुकसान | Disadvantages of zip file format in Hindi

हर चीज़ के फायदे और नुकसान दोनों होते है वैसे ही zip file format के भी कुछ नुकसान है तो चलिए जान लेते है वो नुकसान क्या है

  • कई बार zip file को unzip करते समय data damage होने की वजह से error आ सकता है जिसकी वजह से कुछ files या सभी files unzip होने से रुक सकती है
  • Computer में डाला Anti-virus zip files को scan नहीं कर सकता ऐसे में अगर zip file के साथ कोई virus आता है तो वो आपके computer में ही पड़ा रहा सकता है. हलांकि की जब तक आप उसको unzip नहीं करते वो virus कुछ नहीं कर सकता है
  • Unzip का un compression करने के लिए computer memory और processor की खपत होती है और unzipping में टाइम लग सकता है अगर आपके computer में ram कम है तो out of memory का error आ सकता है
  • Zip file कई बार corrupt हो सकती है और ऐसे case में unzip हो पाना मुश्किल हो जाता है

Popular zip file software’s in Hindi

  • WinZip
  • Ashampoo zip free
  • WinRAR
  • Band zip

तो आशा करते की आप जान गए होगे की zip क्या hai और zip file format कैसे काम करता करता है. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment