Google Playstore kya hai पूरी जानकारी

गूगल प्लेस्टोर क्या है | Google playstore kya Hai

Google को लोग ज़्यादातर उसके search engine को लेकर ही जानते है और आज के समय लोग google को online search का अभिप्राय भी मानते है.  और जब भी किसी को कहना होता है की online search कर लो, तो कहते है की google कर लो

आपको बता दे की google के search engine के अलावा और भी बहुत से product है  जैसे android, YouTube, chrome browser, Gmail व अन्य कई

Android फ़ोन में मौजूद play store से जहां आप सभी apps को download करते हो वो भी google का ही product है और आज हम यहाँ google play store के बारे में ही बात करने जा रहे है 

Google play store google का platform है जहां विभिन्न प्रकार का digital content उपलब्ध है हलांकि कुछ लोग ऐसा सोचते है की google play store  सिर्फ app store ही है. और वहाँ सिर्फ apps ही है लेकिन ऐसा नहीं है यहाँ पर आपको हर तरह के digital products मिल जायेंगे जैसे की movies, books, games, music इन सब के अलावा ये app store तो है ही.

Google play store पर आपको free और paid दोनों तरह के digital product देखने को मिल जायेगा   

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

गूगल प्लेस्टोर का इतिहास | Google play store history in Hindi

2010 में google ने google eBook store को launch किया था जिसमें उस समय ३० लाख से भी ज्यादा ebooks हुआ करती थी. उसके बाद 2011 में google music को launch किया गया हलांकि google music उस समय इतना सफल नहीं हुआ. ये दोनों ही उस समय अलग संस्थाएं हुआ करती थी

Google उस समय apple की approach को follow कर रहा था लेकिन उस समय न तो android ज्यादा popular था और नहीं ही ये google की apps

बाद में 2012 में google ने google music, google eBook store और android market को मिला कर google play store का निर्माण किया. आपको बता दे की android market शुरू में google play store को ही कहा जाता था तब यहाँ सिर्फ applications और games ही मिला करते थे

Google ने बाद में 2012 में इसको rename कर के google play store कर दिया  

Google play store एक digital marketplace है पहले तो यहाँ पर digital services के साथ साथ google की devices को भी बेचा जाता था जैसे nexus मोबाइल series, chrome books, Chromecast, लेकिन बाद में physical devices को यहाँ से हटा दिया गया और उन के लिए google store नाम से एक अलग संस्थाएं का निर्माण किया गया. जिसके अंदर google के physical या कहे devices को बेचा जाता है

ये पोस्ट भी पढ़े:

क्या सभी android फ़ोन में प्लेस्टोर preinstalled आता है ?

जी नहीं ऐसा नहीं है के आपको हर android फ़ोन में google play store देखने को मिले. Android एक open-source software है और ये एक free to use operating system है google किसी भी फ़ोन manufacturer को force नहीं करता की वो google mobile services को android मोबाइल पर install करें

आपको सिर्फ उन्हीं mobile पर google play store देखने को मिल जायेगा जहां पर google mobile services install है और ये तय करना मोबाइल manufacture company का काम है की android में google mobile services या google apps को install करना है की नहीं

और आपको बता दे की अगर आपके फ़ोन में google play store pre-installed है तो बहुत कम chance है की आप उसको uninstall कर पाए. क्यु की उस device की setting फ़ोन manufacturing company ऐसी कर देती है की आप फ़ोन को root किये बिना preinstalled google apps को uninstall नहीं कर पाए

अगर आप फ़ोन को root कर ले तो अलग बात है बिना root किए आप google apps को uninstall नहीं कर पायेंगे

क्या गूगल प्लेस्टोर की जगह कही और से भी apps को डाउनलोड और install कर सकते है ?

और भी बहुत से जगह है जहां से आप मोबाइल app को download कर सकते है google play store की तरह app stores भी और आप चाहे तो बिना दूसरे app store को download और install किये सीधे app का apk download कर सकते है और अपने मोबाइल में install कर सकते है

ऐसा करने के लिए आपको setting में जाकर install from unknow sources को on करना होगा
इस तरीके को sideloading भी कहते है जहां पर आप google play store से app को download न करके बाहर से कही से app को download कर लेते है

App sideloading के फायदे और नुकसान 

app sideloading के फायदे भी है और नुकसान भी है, नुकसान ये है की ऐसा करने से आपके फ़ोन की safety को risk रहता है

फायदा ये है की कई बार app का latest version आ चूका होता है लेकिन वो आप तक play store पर नहीं आया होता तो ऐसे में आप sideloading की मदद से latest version को install कर सकते है

इसके अलावा कुछ apps जो है वो specific country में available नहीं होती तो वो आपको play store में नहीं दिखाई देगी, ऐसी apps को भी अगर आप इस्तेमाल करना चाहते है तो आप sideloading का इस्तेमाल कर सकते है

आपको बता दे की google play store से app को download और install करना आपके मोबाइल के लिए safe रहता है. क्यों की google play store में app की scanning और monitoring google द्वारा खुद की जाती है.

Google play store में 30 लाख से ज्यादा app है जिनकी लगातार scanning google द्वारा की जाती है और इन app को google की policy को भी follow करना होता है. ये policy google user की privacy और दूसरे interest को ध्यान में रख कर बनता है. अगर कोई app इन policies को follow नहीं करती तो google ऐसी apps को play store से हटाने में देर नहीं लगता

Spread the love

Leave a Comment