EWS full form in Hindi
कोई भी सरकारी या गैर सरकारी form भरते समय आपको EWS शब्द जरूर देखने को मिल जाता है और ऐसे में अगर आप नहीं जानते की EWS kya hai या EWS full form kya hai तो आप सोच में पड़ जाते होगे की वह उस फॉर्म में क्या भरे. आपकी इसी शंका को आज ये article दूर करेगा और आप EWS के बारे में जान जायेंगे. इस article में हम आपको बतायेंगे की EWS full form in Hindi क्या है और what is EWS in Hindi होता है
इसके अलावा भी हम आपको EWS के बारे में अन्य जानकारी देंगे. जैसे EWS certificate क्या होता है EWS certificate क्यों बनवाया जाता है. किन लोगों को इसे बनवाना चाहिए. और इस की जरूरत हम को क्यों पड़ती है और EWS certificate के क्या लाभ है और क्यों इस certificate को बनवाना चाहिए
EWS Full Form in English & Hindi
EWS Full Form – Economically Weaker Section
EWS Full Form in Hindi – आर्थिक रूप से कमज़ोर वा पिछड़े लोग होती है
Economically Weaker Section kya hai
EWS या कहे की Economically Weaker Section ये शब्द उन परिवारों या व्यक्ति के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जिनकी वार्षिक आय सरकार के द्वारा तय की गयी निश्चित सीमा से कम है
अभी के लिए ये राशी 8 लाख है. और Economically Weaker Section को इस सीमा में category किया गया है ताकि इन लोगों तक समय-समय पर राज्य और केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर वा पिछड़े लोग के उथान के लिए लायी जाने वाली योजना का लाभ सही तरह से पहुँच सके
EWS certificate kya hai
भारत सरकार समय-समय पर गरीबो के उथान व गरीबी उन्मूलन के लिए कई तरह के कदम उठती रहती है. ये EWS भी उन्हीं में एक कदम है जिसकी घोषणा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री Narender मोदी ने की थी इस yojana के तहत अगर आप general category से है पर आर्थिक रूप से कमज़ोर है तभी आप EWS का certificate बनवाकर आरक्षण का लाभ ले सकते है
और जब आपका EWS certificate बन जाता है तो आप केंद्र व राज्य सरकार की नौकरियों में जो 10 % EWS के लिए कोटा होता है उसका लाभ ले सकते है
EWS certificate kaise banwaye
EWS certificate बनवाने के लिए आपको आपके गाँव या नगर के तहसील में जाकर जरूरी फार्म भर कर देने होगे. ये फॉर्म आप online download कर सकते है या किसी फॉर्म वाली दुकान से भी ले सकते है
इसके अलावा आप इन अधिकारियों से भी मिल सकते है
- जिला मजिस्ट्रेट/ डिप्टी कमिश्नर/ कलेक्टर / तहसीलदार
इसके अलावा हर शहर में secretariat/ mini secretariat होता है और वह पर घुसते ही शुरवात में आपको इन्फार्मेशन desk मिलता है जहां से आप इस से जुडी सारी जानकारी ले सकते है और सम्भंदित विभाग के अधिकारी से मिल सकते है और उन से सारी जानकारी पा सकते है
EWS certificate को आप online भी बनवा सकते है कुछ राज्य आपको ये सुविधा online भी प्रदान करते है जैसे अगर आप Andra Pradesh में EWS certificate बनवाना चाहते है तो इसके लिए आप meeseva.com की वेबसाइट पर जा कर ये बनवा सकते है. Meeseva Andra Pradesh सरकार की वेबसाइट है
इसके अलावा आपका राज्य ये सेवा online उपलब्ध करवा रहा की नहीं ये जानने के लिए आप google में search कर सकते है
- पूरी व सही तरह से भरा गया EWS application फॉर्म
- Income certificate या एफिडेविट photo के साथ जिसको मजिस्ट्रेट ने verify किया हो
- Cast certificate
- Pan card
- वोटर कार्ड
- Education record
- पीला कार्ड ( अगर हो तो )
- Passport photo
- Address proof
कोई भी सामान्य श्रेणी के लोग जिनकी वार्षिक आय 8 लाख से कम है वो EWS card बनवा सकते है. फिर चाहे आपका पेश कुछ भी क्यों न हो इससे फर्क नहीं पड़ता. आप चाहे खेती करते हो, व्यवसाय करते हो, या नौकरी बस आप general category से हो और आपके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम होनी चाहिए. आप EWS card बनवाने के लिए योग्य हो जाते है. 8 लाख वार्षिक income के साथ कुछ बाते और जांची जाती है योग्यता जानने के लिए जो हमने नीचे बताई है
EWS योग्यता जानने के लिए किन सदस्यों की आय व कौन-कौन सी प्रॉपर्टी सम्मिलित की जाती है
- सबसे पहले apply करने वाले की आय
- भाई व बहन की आय
- माता पिता की आय
- 18 वर्ष से कम बच्चों की आय
- पति पत्नी की आय
- आपके पास 5 acres से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए
- सभी की आय मिला कर सालाना 8 लाख से कम होनी चाहिए
- 1000 वर्ग फूट से अधिक का आवासीय flat नहीं होना चाहिए
- 200 गज से अधिक का आवासीय भूमि नहीं होनी चाहिए
इसके अलावा कुछ और भी बाते है जिनको आपको धयान में रखना है
- ये yojana केवल सामान्य श्रेणी में आर्थिक रूप से कमज़ोर वा पिछड़े लोग के लिए है अगर आप SC, ST, OBC category से है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते
- इस प्रमाण पत्र के वैधता जारी करने की तरीक से एक साल तक होती है
EWS certificate form download
EWS certificate बनवाने के लिए एक form भरना पड़ता है जिसको आप किसी भी सरकारी नौकरी के form बेचने वाली दुकान से खरीद सकते है ऐसी दुकानें आपको हर सिटी या गाँव में मिल जाएगी. इसके अलावा अगर आप चाहे तो आप इसको online download भी कर सकते है और online download करके computer प्रिंटर की मदद से print भी कर सकते है
EWS certificate form download click here
तो आशा करते है की आपको EWS से जुडी सभी जानकारी मिल गयी होगी जैसे EWS kya hai या EWS full form in hindi kya hai और इसको कौन बनवा सकता है. अगर अभी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हम से वो comment section में पूछ सकते है