DCA क्या है ? DCA ka full form in Hindi

WHAT IS DCA in Hindi?

आपने अकसर देखा होगा कि 12th करने के बाद बच्चे बहुत confused होते है कि आगे कौन-सी study करें और कौन-सा course चुने। कुछ बच्चे diploma करना चाहते है पर उन्हें मालूम नहीं होता कि कौन-सा diploma course उनके लिए बेहतर है । तो बच्चे अपने seniors से पूछते है या internet पर research करते है, पर आधी जानकारी घातक हो सकती है। तो इस लिए आज आप इस article में DCA course के बारे में पूरी तरह से जान जाएंगे कि dca ka poora naam kya hai, dca meaning, dca ka full form in hindi और dca karne ke fayde क्या है?

FULL FORM OF DCA in Hindi | dca ka full form in hindi

dca full form in computer ‘Diploma in Computer Applications’ है। dca full form in hindi कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा है। अन्य dca full form कुछ इस प्रकार है:

  • Document Content Architecture
  • Dynamic Channel Allocation
  • Director of Company Affairs
  • Defence Cyber Agency
  • Defence Communications Agency
  • Distribution Control Agency

ABOUT DCA in Hindi

dca ka full form ‘Diploma in Computer Applications’ है। यह course उन लोगों के लिए है, जो Computer Applications के बारे में knowledge gain करना चाहते है। यह Diploma in Computer Applications एक साल का course है। इस course में learners computer tools और applications से related basic, fundamental, practical और technical concepts के बारे में सीखते है, जो हमारी daily life में काम आते हैं। जैसा की आपको बताया की dca meaning Diploma in Computer Applications है। इस course में कई कंप्यूटर एप्लिकेशन जैसे MS Office, Internet Applications, Operating System, Database Management System (DBMS), HTML सहित कुछ अन्य विषय भी शामिल है।

DCA ki Fees

अलग-अलग universities में इस course की fee different है। जो कि 9000 से 20000 रुपए तक हो सकती है। इस course के लिए students के पास minimum education qualification किसी recognized university/school से किसी भी स्ट्रीम में 12th पास होनी चाहिए।

DCA में study किए जाने वाले कुछ सामान्य subjects इस प्रकार हैं:

  • Computer Fundamentals
  • Basic internet concepts
  • Introduction to programming
  • Multimedia
  • Corel draw
  • Photoshop
  • Tally ERP 9.0
  • RDBMS and Data Management
  • Programming in C

यह course India के विभिन्न universities और कॉलेजों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। इस course द्वारा निम्नलिखित क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्रदान की जाती है:

  • Basic computer skills
  • ERP basics
  • E-Business
  • Software engineering
  • Software hacking और IT security
  • PC assembly और trouble-shooting
  • MS Office applications
  • Internet basics

ये post भी पढ़े:

BENEFITS OF DCA

तो चलिए अब dca karne ke fayde के बारे में जानते है:

  • इस course में सिखाए गए programs और applications कार्यों को सरल बना देते हैं।
  • इस course को करने में किसी भी degree को करने की तुलना में बहुत कम पैसे लगते है पर इस से अर्जित की गई qualification किसी ओर program से कम नही।
  • एक साल का program होने के बाद भी, DCA सिर्फ एक ही साल में computer technology के सभी पहलुओं को cover करके बहुत time बचाने में मदद कर सकता है, और एक student को एक professional बनाने में अपनी एहम भूमिका निभा सकता है।
  • Diploma holders किसी भी organization में data handling और storing information का काम computer operator के तौर पर कर सकते है।
  • आगे की पढ़ाई करने में दिलचस्पी रखने वाले diploma holders,इस course से related or same subjects bachelors और masters की degree भी प्राप्त कर सकते है।
  • यह course करने के बाद Diploma holders banking, insurance, accounting, e-commerce marketing sector और government organizations में employment पा सकते है।
  • ये एक Skill development course या कहे की vocational course है जिसके बाद आप जो skill related course आपने किया है उस से जुड़ीं नौकरी ढूंढ सकते है तो ऐसे आप अगर 12 वी के बाद ही जॉब करना चाहते है तो ये course कर सकते है

DCA का course आप online भी कर सकते है बहुत से university distance education से ये course offer करते है ऐसी ही एक university LPU भी ये course offer करती है जिसका details आप इस link पर जा कर देख सकते है LPU DCA course

तो दोस्तों आपने जाना कि dca ka full form kya hai, dca meaning, dca ka full form in hindi और dca karne ke fayde क्या-क्या है? इस course को करने के बाद Diploma holders Web Designer, Computer Operator, Accountant, Software Developer, C++ Developer, आदि के तौर पर काम कर सकते है। यह course aspirant को subject की deeper knowledge देने के साथ-साथ उसे technology friendly भी बनाता है।

Spread the love

Leave a Comment