DNA full form in Hindi | डीएनए क्या है

DNA full form in Hindi

DNA एक medical term है जिसका बहुत इस्तेमाल किया जाता है और जाने अनजाने में आपने कभी न कभी कही न कही टीवी न्यूज़, अख़बार या social media में DNA के बारे में जरूर सुना होगा और अगर आप नहीं जानते की ये DNA kya hai तो इस article में DNA के बारे में जान जायेंगे आज इस article में हम आपको DNA ka full form बताएंगे और बतायेंगे की ये क्या होता है

DNA full form in English & Hindi

DNA full form in English- Deoxyribonucleic Acid

DNA full form in Hindi- डीऑक्सीराइबोज न्यूक्लिक अमल

DNA के साथ-साथ RNA शब्द का भी काफी इस्तेमाल किया जाता है तो आइये इसका मतलब या कहे full form भी जान लेते है

RNA ka full form

RNA की full form – Ribonucleic acid होती है

DNA kya hai | डीएनए क्या है

तो चलिए अब जान लेते है की आखिर ये डीएनए क्या होता है तो आपको बता दे की ये एक medical term है

DNA एक nucleotides की thread जैसी चैन होती है जो humans के genetic गुणों को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक ले कर जाती है वैसे आपको बता न सिर्फ humans में आपको DNA सभी प्रकार के जीव जन्तुओ, plants यहाँ तक की viruses में भी देखने को मिल जायेगा

डीएनए किसी भी living organism की growth, development की पूरी information लिए रेहते. आप कहा सकते है की DNA में मानव के विकास से जुड़ीं पूरी जानकारी होती है

ये post भी पढ़े :

DNA के कार्य (functions of DNA)

DNA एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक जाती है ये एक तरह से ब्लूप्रिंट होता है. DNA की double helix shape होती है ये एक long complex molecule होता है जो genetic code लिए होता है इसके अन्दर सभी वो जानकारी store होती है जो किसी भी organism को बनाने के लिए जरूरी होती है

जब भी कोई living human या animal reproduce करता है या कहे की बच्चे पैदा करता है तो उस व्यक्ति या animal के DNA का कुछ हिस्सा उसके पैदा किये बच्चे में transfer हो जाता है. जिस से जो नयी पीढ़ी होती है उस में पुरानी पीढ़ी या कहे की माँ बाप से कुछ features आ जाते है. जैसे आपने लोगों को कहते सुना होगा की इस बच्चे की शकल इसके पापा से मिलती है तो ऐसा DNA की वजह से ही होता है

DNA की खोज किसने की

1800 शताब्दी में Frederich Miescher का ध्यान DNA की तरफ गया था. उसके बाद लगभग 100 साल तक scientist ने इसकी तरफ कोई खास ध्यान नहीं दिया क्यु की वैज्ञानिकों को लगता था की DNA इतना simple है तो वो इतना अहम role नहीं निभा सकता. इस लिए इस पर कोई खास research नहीं की गयी

लेकिन 1953 में James Watson, Maurice welkin’s और कुछ साथी वैज्ञानिकों ने इस पर काम किया और DNA से जुडी कुछ महत्वपूर्ण खोजे की जैसे की DNA का double helix structure होता है जिसकी मदद से ये biological information एक generation से दूसरी generation तक ले कर जाता है. इसके अलावा ये भी जाना गया की ये किस चीज़ से बना होता है

DNA के भी type होते है तो चलिए जान लेते है

Types of DNA in Hindi

तो आप को बता दे की DNA तीन तरह के होते है सबसे पहले होता है A-DNA दूसरा होता है B-DNA और फिर आता है Z-DNA.

ये तीनों ही DNA होते है लेकिन एक दूसरे से अलग प्रकार के होते है

DNA structure & Diagram in Hindi

जैसा की आप नीचे diagram में DNA का structure देख सकते है ये double helix shape का होता है इसमें sugar phosphate backbone होती है और nucleotide base होता है. इस के structure को देखने में ये ऐसा लगता है जैसे कोई twisted ladder हो जैसा की हम आपको ऊपर भी बता चुके है की इस तरह के structure को double helix कहते है

DNA structure & Diagram in Hindi
DNA structure & Diagram in Hindi

तो आशा करते है की आप ये जान गए होगे की DNA kya hai और DNA ka full form Hindi & English क्या होता है

Spread the love

Leave a Comment