Bye Full Form क्या होती है और Bye Kya Hai

अच्छी तरह से अलविदा कहना (Bye Full Form)

जब भी हम school, college और अपने office या अपने friends से दूर किसी new city में जाते है। उस से पहले हम एक आखिरी भोजन के लिए एकत्र होते हैं, एक अच्छी-अलविदा पार्टी farewell party (goodbye party) करते है। हम ऐसा क्यों करते है। हम अकसर कुछ new begin करने से पहले nervous और उत्साहित होते है।

पर हम कुछ भी नया करने से पहले अपने past को goodbye कहते है। तो bye क्या है (what is bye)?,इसका मतलब क्या है (bye meaning)? और इससे लोगों को नया जीवन शुरू करने में क्या मदद मिलती है। तो इस article में हम अच्छी तरह से अलविदा कहने के ritual के बारे में जानेंगे।

Bye क्या है (what is bye)?

जब हम किसी और से दूर जा रहे हों तो अलविदा(bye) कहा जाता है। तो bye ka matlab या कहे bye meaning in hindi एक अश्रुपूर्ण अलविदा है और goodbye का मतलब meaning of goodbye क्या है वो आपको आगे बताते है ।

तो Bye Kya hai? Bye वो शब्द या कार्य है जो हम किसी के चले जाने(leave) या छूटने(left) पर उपयोग करते हैं। जैसे कि parents अपने बच्चो को सुबह काम पर जाते हुए goodbye कहते है, जब हम अपने friends से दूर जाते है तो उन्हे bye कहते है।

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े :

full form of bye

Bye की full form बहुत सारी है। उन्मे से कुछ bye full form निम्नलिखित प्रकार हैं:

  • BYE : Between Your Ears
  • BYE : Big Yellow Eggplant (Food & Nutrition के अनुसार )
  • BYE : Be with You Every time
  • BYE : Benefit year end ( Accounting के अनुसार )
  • BYE : Between Your Eyes

Goodbye full form

  • Goodbye : God be with you. ( अलविदा: भगवान तुम्हारे साथ हो )

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े :

अलविदा कहने का महत्व (Importance of saying bye )

अलविदा कहने का एक खास reason है। इसका मतलब यानि की goodbye meaning सिर्फ बोलना या party throw करना नही है। बल्कि ये हमें पिछले चरण को समाप्त करने का प्रयास है जो कि एक अच्छी शुरुआत को बढ़ावा देने में एहम भूमिका निभाता हैं। ये करने से हमें ऐसा प्रतीत होता है कि मानो हमारे मन का बोझ हलका हो गया हो।

Goodbyes अकसर हमें अपने रास्ते में आने वाले बदलावो को स्वीकार करने और डट के सामना करने में help करते हैं। माना कि हम बदलावो से डरते है। पर जब हम अपने school, college और conversation करने को अपने के साथ अच्छे से समाप्त करते है, तब हम अपने आने वाले कल पर अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित कर पाते है।

Goodbye सिर्फ नाम का goodbye नही है बल्कि इसका मतलब goodbye means है कि उन सभी लोगो की दुयाए हमारे साथ जो हमारा भला चाहते है।

अलविदा विभिन्न भाषाओं में (Bye in different languages)

कई बार हमारा मन करता है कि हम कुछ नया सीखे। तो अब हम देखते है कि विभिन्न देशों में bye को क्या कहा जाता है। वैसे हमें मालूम नही होता कि न जाने हमें कब इनकी आवश्यकता पड़ जाए। तो विभिन्न भाषाओं में bye को कुछ इस प्रकार कहा जाता है :

  • हिन्दी : अलविदा
  • अरबी : wadaeaan
  • French: Au Revoir
  • Japanese: Sayōnara
  • Russian: Do svidaniya
  • Mandarin: Zài jiàn
  • Spanish: adiós
  • Turkish: Hoşçakal
  • Italian: addio
  • English: Goodbye

तो अब हमें पता चल गया है कि bye का मतलब (meaning of bye), full form of bye , goodbye का मतलब( meaning of goodbye) और bye क्या है (what is bye). इस लिए bye को एक अश्रुपूर्ण अलविदा नही बल्कि एक नई शुरुआत समझिए। इस लिए सिर्फ लोगों को ही नही बल्कि अपने पसंदीदा पार्क, restaurant में खाना खाकर, सड़कों पर टहलकर और दुकानों को भी अलविदा कहे। क्योकि यही सब यादे ज़िंदगी भर हमारे साथ रहती है।

 

Spread the love

Leave a Comment