NDRF Kya Hai Hindi Me | NDRF Full Form

NDRF Kya Hai

NDRF Kya hai ये जानने से पहले आपको  NDRF की  full form बता देते है तो NDRF full form होती है National Disaster Response Force. NDRF का निर्माण disaster management को करने के लिए किया गया था. जब भी देश पर कोई प्राकीर्तिक आपदा आती है तो NDRF ही उस आपदा से बचने के लिए action लेती है. न सिर्फ प्राकीर्तिक आपदा बल्कि किसी व्यक्ति या संस्थान की गलती के कारण आई मानव रचित आपदा होने पर भी यही force action लेती है. कुछ प्राकीर्तिक आपदा जैसे भूकंप, किसी building का गिर जाना, बाढ़ आना, तूफान आना जैसे अवस्था में NDRF की सेवाओं का इस्तेमाल किया जाता है.

इसके अलावा NDRF को बेहद विकट समय के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाता है जैसे केमिकल, Biological व nuclear हमलों व आपदा होने पर कैसे बचाव कार्य हो. NDRF ऐसे समय में भी परिस्थिति को संभालती है

National Disaster Response Force की स्थापना disaster management act के तहत December 26th, 2005 को की गयी थी. इसकी स्थापना करने के लिए national disaster management authority (NDMA) का निर्माण किया गया था ताकि ये policies, guidelines और plans बना सके disaster management force के लिए

NDRF ministry of home affairs के under काम करती है जिसके मुखिया home minister अमित शाह है वर्तमान में.

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Duniya Ke Saat Ajoobe Hindi Mai फोटो के साथ

NDRF Full Form

NDRF full form- National Disaster Response Force

NDRF full form in Hindi – राष्ट्रीय आपदा मोचन बल

NDRF motto – Saving Lives & Beyond

NDRF motto in Hindi – आपदा सेवा सदैव

ये पोस्ट भी जरुर  पढ़े : Bharat Me Kul Kitne Jile Hai 2020 मे

NDRF Organisation Structure

NDRF के अन्दर इस समय 12 battalions है और हर battalions में 1150 के करीब सैनिक है NDRF को DG NDRF rank के officer के द्वारा command किया जाता है. NDRF में director general यानी DG जो होते है वो IPS अधिकारी होते है जो deputation पर काम करते है. पहले NDRF का इस्तेमाल देश में law and order ख़राब होने पर भी किया जाता था लेकिन February 2008 के बाद से इसको सिर्फ प्राकीर्तिक और मानव रचित आपदा के लिए ही सीमित कर दिया गया और इसको पूरी तरह से ऐसी मुसीबतों का सामना करने के लिए dedicate कर दिया गया. जैसा की आपको ऊपर बताया है की NDRF में 12 battalion है इन 12 battalion में 3 BSF से 3 CRPF से, 2 CISF से, 2 SSB से व 2 ITBP से है. हर battalion में electrician, engineers, medical staff, or dog squads है

NDRF ka headquarters Delhi में है और NDRF में अभी के समय 13००० से ज्यादा लोग काम करते है

NDRF achievements in Hindi

आपने स्थापना से अब था NDRF 150000 से अधिक लोगों की जान बचा चूका है इसके अलावा 2500 से अधिक dead body को आपदा वाले इलाके से निकल चूका है. और कुल 70 से कुछ अधिक आपदा प्रबंधन के ऑपरेशन चला चूका है. इसके अलावा अगर बात करें आपदा में फंसे लोगों को बहार निकलने की तो NDRF 5 लाख से अधिक लोगों को आपदा से निकल चूका है

NDRF की battalions को देश के अलग-अलग हिस्सों में रखा जाता है आप को बता दे की इस समय Kolkata, Guwahati, Arakkonam, Cuttack, Gandhinagar, Pune, Bhatinda, Ghaziabad, Itanagar, Vijayawada, Varanasi और Patna में NDRF की battalions है. इनको जरूरत पड़ने पर जरूरत की जगह भेजा जाता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Telegram Kya Hai | Telegram Se Paise Kaise Kamate Hai

NDRF helpline number

9711077372

NDRF के कार्य

कोई भी कार्य जो किसी आपदा ग्रसित इलाके को राहत पहुंचाने का काम करता है वो NDRF करता है जैसे. आप कहा सकते है की NDRF के सैनिक या work force सिर्फ आपदा प्रबंधन का ही काम करते है

  • बाढ़ वाले इलाके से लोगों को निकलना व डूबने से बचाना
  • आपदा वाले इलाके में खाने-पीने की वस्तुओं का वितरण करना
  • कोई building गिर गए तो उस में से जिंदा और मृत लोगों को बाहर निकलना
  • Landslides या cyclone जैसी आपदा में फंसे लोगों को निकलना व उन तक खाना पहुँचाना
  • भूकंप में फँसें लोगों को निकालना व उन तक मदद पहुँचाना
  • आपदा क्षेत्र में लोगों तक जरूर दवाइयों को पहुँचाना
  • मृत लोगों का सामान पूर्वक व उनके धर्म के अनुसार किर्या-कर्म करवाना
  • chemical, Biological, Nuclear आपदा या emergencies को संभालना व रहत पहुँचाना

NDRF Website

NDRF ki website par जाने के लिए इस लिंक पर click करे

Conclusion

तो दोस्तों आपने जाना की NDRF kya hai और NDRF kaise और क्या काम करता है इस के अलावा भी हमने आपको NDRF से जुडी अन्य जानकारी दी. दोस्तों NDRF एक disaster management या कहने आपदा प्रबंधन संस्थान है जो बहुत ही बढ़िया काम कर रहा है और आपदा में फंसें हुए लोगों की मदद कर रहा है ऐसे में सभी को NDRF के बारे में पता होना चाहिये इस लिए आप इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. इसके अलावा आप हमें comment section में जरूर बताये की आपको ये जानकारी NDRF के बारे में कैसी लगी

और हाँ दोस्तों आप हमें social media पर follow भी कर सकते है

 

 

Spread the love

Leave a Comment