Duniya Ke Saat Ajoobe Hindi Mai फोटो के साथ

Duniya Ke Saat Ajoobe Kaun Kaun Se Hai

दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की वो कौन से सात अजूबे है इस दुनिया के तो इस पोस्ट को पढते रहिए क्युकी हम आपको इस article में इन्हीं सात अजूबों के बारे में बतायेंगे. वैसे तो दुनिया में बहुत सारे अजूबे है तक़रीबन 200 से भी ज्यादा लेकिन सन 2007 एक survey करवाया गया था एक swiss company के द्वारा जिसमें 100 million यानी 10 करोड़ लोगों ने भाग लिया था. जिस के बाद new seven wonders of the world को declare किया गया था. ये सभी UNESCO World Heritage Sites है

ये जो सभी सात अजूबे है यहाँ साल भर बहुत से tourist आते है हम यहाँ जो सात अजूबे बताने जा रहे है ये किसी क्रम में नहीं है. तो चलिये जानते है कौन से है Duniya Ke Saat Ajoobe

1. The great wall of china

ये china में स्थित है इसका निर्माण 220 B.C. से 1644 AD तक चला था लगभग 1800 साल इसका निर्माण घुसपठियों से बचने के लिए करवाया गया था. इस दीवार की कुल लम्बाई 21196 किलोमीटर है . जो की मानव द्वारा निर्मित सबसे बड़ा building structure है पूरे world में. ऐसा कहा जाता है की इसी wall को space से भी देखा जा सकता है जो की सही नहीं है ये एक myth है. ये सही नहीं space से ये दीवार नंगी आंखों से नहीं देखी जा सकती. इसके अलावा आपको बता दे की great wall of china को देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग आते है. और लगभग रोज़ यहाँ 20000 लोग पहुँचते है इस दीवार को देखने के लिए . ये दीवार हर जगह से 6-7 मीटर ऊँची है और इसमें 7000 से भी ज्यादा towers बने हुए है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Bharat Me Kul Kitne Jile Hai 2020 मे

2. Petra, Jordan

ये एक ancient city है जो Jordan में है ये 2000 साल से भी ज्यादा पुरानी है. यहाँ पर आपको बड़े-बड़े temples & tombs देखने को मिलेंगे. जिन्हें सीधे sandstone के पहाड़ों को काट कर बनाया गया है. कहा जाता है की यहाँ 100-200 AD में 10000 के करीब लोग रहा करते थे जिन होने इसका निर्माण किया था खुद के रहने के लिए. ये एक कालोनी या बस्ती के तरह थी जहां 10000 के करीब लोग रहा करते थे

3. Christ the redeemer

Christ the Redeemer ये एक 30 मीटर ऊँचा statue है Jesus Christ का जो की Mount Corcovado नाम के पर्वत के शिखर पर है. ये पर्वत Rio De Janeiro, Brazil में स्थित है. ये statue 1931 में बन कर तैयार हुआ था इसकी उँचाई 30 मीटर व चोडाई 28 मीटर है. अगर जिस base पर इसे बनाया गया है उसकी उँचाई भी इसमें मिला दे तो इसकी कुल लम्बाई या कहे उँचाई 38 मीटर हो जाती है. इस statue को बनाने में 9 साल का वक्त लगा

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Bharat Me Kul Kitne Rajya Hai | Total States & Union Territories in India in Hindi

4. Machu Picchu Peru

Machu Picchu को 1983 में एक UNESCO World Heritage site घोषित किया गया था।

आपको बता दे की इसका निर्माण 15वी शताब्दी में eastern cordillera of southern Peru में 2400 मीटर ऊँचे पर्वत पर किया गया था. इसको बसाने के उद्देश्य के बारे में अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं है

इतिहासकारों का मानना है की Machu Picchu का निर्माण 1438-1472 के दौरान Inca राजा पचाचुती के लिए किया गया था। और ये property Inca सभ्यता से ही तालुका रखती है और उन्हीं ने 1450 के आसपास इस संपत्ति का निर्माण किया. बहुत साल तक दुनिया इस के बारे में जानती नहीं थी

एक अमेरिकी इतिहासकार Hiram Bingham ने इसे 1911 में इसे चर्चित किया और पूरी दुनिया के सामने वापस लाया

5. Chichen Itza, Mexico

ये एक बहुत बड़ा शहर था जिसे माया लोगों ने terminal classic काल के दौरान बनाया था। अगर इसकी location की बात करें तो ये Tinum Municipality, Yucatan State, Mexico में मौजूद है

ये आपने समय में बड़े माया शहरों में से एक था. ये एक UNESCO World Heritage Site है इसको UNESCO World Heritage Site 1988 में घोषित किया गया था , यह शहर वास्तु कला का बेहतरीन नमूना है, ये कुल 10 square kilometre में बसा हुआ है यहाँ हर साल 20-30 लाख पर्यटक घुमने आते है. यहाँ बना माया मंदिर 79 feet ऊँचा है और पिरामिड की आकृति का बना हुआ है इसमें total 365 सीढ़ियाँ है हर तरफ से 91 सीढ़ियाँ है. हर सीढ़ी एक दिन का प्रतीक है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Mutual funds kya hai: Mutual funds in Hindi

6. Taj Mahal

Taj mahal जो भारत में है और जिस के बारे में हर भारतीय जानता है हर साल ताज महल को देखने दुनिया भर से 90 लाख से ज्यादा लोग आते है. Taj mahal एक प्यार की निशानी है असल में ये एक कब्रगाह है. और यहाँ शाजहः और मुमताज़ महल की कब्रें है. ताज महल को बनाने में 22 साल का समय लगा था इसका निर्माण कार्य 1632 में शुरू हुआ था और 1653 में ये बन कर तैयार हुआ था . ताज महल को बनाने में अगर आज के समय के हिसाब से बात करें तो 7000 करोड़ का खर्च आया था और इसके निर्माण के कार्य को करने के लिए 20000 मजदूरों को लगाया गया था

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े :Blogging Kya Hai | ब्लॉग क्या है

7. Roman colosseum

Roman colosseum का निर्माण 72 AD से 80 AD के बीच हुआ था. इसको बनाने के लिए 10000 से ज्यादा मजदूरों ने काम किया था. ये एक सबसे बड़ा theatre है जो oval shape का है. इसको बनाने के लिए पत्थर और कंकरीट का इस्तेमाल किया गया था. ये दिखने बहुत ही बड़ा है और इसकी लम्बाई व चोड़ाई भी बहुत अधिक है.

ये 189 मीटर लम्बा है, 156 मीटर इसकी चोड़ाई है, और 50 मीटर इसकी ऊचाई है. इसमें ५०००० हज़ार से अधिक लोग बैठ सकते थे. इस का इस्तेमाल उस समय के events के लिए किया जाता था. कुछ जो events उस समय popular थे वो थे gladiator combats, execution, venations.

यहाँ हर साल बहुत अधिक मात्र में tourist आते है. हलांकि इसका कुछ हिस्सा अब टूट गया है भूकंप आने से लेकिन फिर भी अभी भी ये खड़ा है

तो दोस्तों ये थे Duniya Ke Saat Ajoobe आपको ये article जरूर पसंद आई होगी अगर है तो अपने विचार हमारे साथ comment section में जरूर share करें

 

 

Spread the love

Leave a Comment