Google Admob Kya Hai | What is Admob in Hindi

Google Admob Kya Hai – Admob एक Mobile advertising Network है जिसको Omar Hamoui ने बनाया था 2006 में. लेकिन बाद में November 2009 में इसको google ने खरीद लिया था . और आज के समय Admob Google का ही हिस्सा है. Google ने Admob को खरीद ने के लिए $750 million का भुगतान किया था.

Google Admob जो है एक ऐसा platform है या नेटवर्क है जो IOS, android, Windows, Webos, Flash lite और mobile web browser के लिए ads solution provide करवाता है.

Google Admob जो है वो Google Adsense की तरह ही है कुछ-कुछ बस admob जो है वो apps को monetize करने में मदद करता है इसकी मदद से app developers अपनी app पर ads लगा कर app को monetize कर सकते है

Admob advantages | Admob Ke Fayade in Hindi

1. Admob mobile advertising में global leader है Admob platform पर पूरी दुनिया के बहुत से advertiser आते है ऐसे में Publisher Admob की मदद से अपनी app से अच्छी खासी कमाई कर सकता है. Admob पर आप को high CPM rate और high fill rate मिलता है

2. Admob कई तरह के ads format provide करता है आपकी app के लिए. जो ads format आपको यहाँ देखने को मिलेंगे वो है native ads, interstitial & Banner Ads, Rewarded Ads.

3. Admob पर आपको analytics का feature भी मिलता है जिसकी मदद से आप सारे earning analytics देख सकते हो और ads को optimize कर के अपनी income को बढ़ा सकते हो

4. इसके अलावा admob आपको कुछ ऐसे tools भी provide करता है जिनकी मदद से आप ads की setting बहुत ही आसानी से कर सकते हो और कौन से ad आपकी app पर आये इसका full control आपको मिलता है. यहाँ आप देख सकते हो की कौन से ads आपकी app पर दिखाई जा रही है आप इनका review कर सकते हो और अगर आप चाहते हो की किसी विशेष advertiser की ads आपके app पर न दिखाई जाये तो आप उसको block भी कर सकते हो

5. अगर numbers के बात करें तो admob के पास 10 लाख से ज्यादा advertisers है. ये platform 10 लाख mobile app owners के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. २०१२ के बाद से अब तक ये $1 billion से ज्यादा पैसा app owners को as income दे चूका है अगर भारतीय रुपए में इसको convert करें तो ये 7000 हज़ार करोड़ से ज्यादा का amount होता है. ताज़े अकड़े के अनुसार ये 2020 में महीने भर में 200 billion से ज्यादा ads impression दिखा रहा है apps पर

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : TikTok Kya Hai और Tiktok se paise kaise kamaye

Admob कैसे काम करता है | How Admob works in Hindi

Admob पर register करना बिलकुल free है इसके लिए आपको कुछ भी pay नहीं करना पड़ता. हलांकि आपको बता दे की google play store पर अगर आप अपनी app को रखना चाहते है तो आप को 25$ का भुगतान करना पड़ता है और इसके साथ ही आपको google play developer account में बनाना पड़ता है जो की आप अपने google account का use करके ही बना सकते है

जब आप admob पर account बनाते है और google आपका account approve कर देता है. उसके बाद ad display करने के लिए आपको admob में registered app चाहिये होता है जिसमे आप google मोबाइल ads sdk को integrate कर सके.

इसके बाद आपको एक या एक से अधिक ad unit बना कर उसको activate करना होता है और इस code को अपनी app के UI component में add करना होता है

जिसके बाद admob आपके app में in-app advertising दिखानी शुरू कर देता है

आपको ये भी बता दे की admob आपको आपकी app पर ad दिखाने के पैसे नहीं देता बल्कि जब कोई app user आपकी add को click करता है तो आपको ad click के पैसे मिलते है

Admob का threshold amount $100 है यानी जब तक आपके account में $100 इकठे नहीं हो जाये आपकी payment release नहीं की जाती है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Blogging Kya Hai | ब्लॉग क्या है

Admob & Firebase

Firebase को आप admob के साथ इस्तेमाल कर सकते हो इसकी मदद से आप additional user data देख सकते हो और firebase की मदद से analytics data भी improve होता है

और आप इसे बेहतर तरीके से analyse कर सकते हो

Ads को optimize करने के लिए आपको ads performance data की जरूरत पढ़ती है ऐसे में firebase, admob और google analytics आपको ये डाटा provide करवाने में मदद करते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:Telegram Kya Hai | Telegram Se Paise Kaise Kamate

Admob se paise kaise kamaye | Admob Income

जैसा हमने आपको ऊपर बताया की इसके लिए आपको admob पर register करना है और आप की google play store पर कोई app होनी चाहिये जिसको आप admob से monitize कर सकते. जब आप ऐसा कर लेते है और admob के through अपनी app में ads लगा लेते है तो आप admob से पैसा kamana शुरू कर सकते है

लेकिन आप इस बात का धयान रखना है की सिर्फ इतना करने से ही आप पैसा नहीं बना कमा पायेगे. आपको अपनी app को popular भी करना होगी तभी आपकी income बढेगी. इसके लिए आपको app की marketing करनी होगी ताकि आपके users व download बड़े

आपका app play store से जितना ज्यादा download होगा और जितने ज्यादा लोग इस app का इस्तेमाल करेंगे आपकी income उतनी ही बढेगी

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Instagram Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी Hindi मे

Conclusion

तो दोस्तों आपने जाना की admob kya hai और admob se paise kaise kamate hai इसके अलावा भी हम ने आपको admob से जुड़ी हुई कई जानकारियाँ दी. दोस्तों admob app को monetize करने का एक बहुत ही अच्छा जरिया है इसके ज़रिये बहुत से app developer अच्छे खासे पैसे कमा रहे है. हलांकि आपको बता दे की app को monetize करने के और भी बहुत तरीके होते है जिनके बारे में हम फिर कभी किसी और पोस्ट में बात करेंगे. मगर फिर भी admob बहुत ही बढ़िया platform है पैसे कमाने के लिए. दोस्तों आपको ये article कैसा लगा आप हमसे comment section में जरूर शेयर बताये और अगर आपका admob से related कोई सवाल है तो आप हमसे comment section में पूछ सकते है

इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें व आप चाहे तो हमें social media पर भी follow कर सकते है

 

Spread the love

Leave a Comment