MS word Kya Hai और Microsoft office kaise sikhe

MS word Kya Hai– MS word Microsoft office suite में आने वाला एक ऐसा word processing software है जिसकी मदद से आप computer का इस्तेमाल करके कोई document तैयार कर सकते digitally. basically, ये एक advanced word processing software है

MS word Microsoft office suite का part होता है पर आप इसको अलग से भी purchase कर सकते है. अगर बात करें Microsoft office की तो आपको बता दे की ये एक office suite होता है. जिसमें कई software आते है जैसे की हम नीचे बारे रहे है

  • MS word- MS office की मदद से आप document तैयार कर सकते है इस article में आगे चल कर हम MS word के बारे में detail में बात करेंगे
  • PowerPoint- इसकी मदद से आप PPT presentation तैयार कर सकते है
  • Outlook- इस की मदद से आप अपने calendar, email, to do list और contacts आदि को manage कर सकते है
  • Excel- डाटा या कहे आकड़ों को सुरक्षित व आकलन करने के लिए excel का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी मदद से आप numerical spreadsheets बना सकते है
  • Access- इसकी मदद से आप computer व network का data capture व analyse कर सकते है, ये एक database management software है
  • Publisher- इसकी मदद से आप पोस्टर, menu आदि design कर सकते है
  • OneNote- ये एक तरह से आपके लिए digital नोटबुक है इसमें आप text को store कर सकते है ये एक तरह से digital diary ही है इसमें आप notes, hand drawing, audio clips, web clip, attachment आदि store कर सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े :Google Admob Kya Hai | What is Admob in Hindi

Microsoft office kya hota hai

तो चलिए अब बात करते है की MS word kya hai. MS word को सबसे पहले 1981 में Microsoft के द्वारा दुनिया के सामने पेश किया गया था और उसके बाद इसको बहुत बार update किया गया है

आज जो MS word आता है वो बहुत ही advance हो गया है अगर उसकी तुलना करे 1981 वाले MS word से तो इसमें में बहुत से नए features जुड़ गए है हर update के साथ

MS word की मदद से आप professional quality के documents को अपने computer पर digitally ही तैयार कर सकते है और final होने पर प्रिंट कर सकते है. या digital format को pc में या cloud पर store कर सकते है. आप MS word की मदद से letter, reports, resumes, legal documents आदि बहुत ही आसानी से create कर सकते है.

Microsoft word में आपको spelling checker, grammar checker, page layout setting options, fonts selection, image & HTML support जैसे features मिलते है

Microsoft word एक paid software है तो ऐसे में आपको इसको अलग से खरीदना पड़ेगा क्युकी ये windows operating system में inbuilt नहीं आता. जैसा की WordPad या notepad आता है. WordPad या notepad जो windows operating system में pre install आता है. उमसे बस basic text typing and editing features ही होते है जो MS word से मिलते जुलते होते है

तो ऐसे में आपके मन से ये सवाल उठ सकता है की MS word जो है वो WordPad से कितना अलग है तो आपको बता दे की WordPad में बस MS word के basic features ही होते है.

जबकि Microsoft word में आपको spelling checker, tables, margins, grammar checker, word art, headers & footers, speech recognition, special codes जैसे special features मिलते है जो आपको free preinstalled WordPad में नहीं मिलते

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े :DTP Kya Hai | DTP Full Form | DTP Operator Kaise Bane

MS office कौन-कौन से file format को support करता है

जो सबसे common format है वो है .doc इसी format को MS word ने सबसे पहले support करना शुरू किया था और बाद में और भी format MS word की support list में जुड़ते चले गए जैसे आज के समय में MS office बहुत से format support करता है जैसे

.doc, .docx, .docm, .htm, .html, .dot, .dotx, .dotm, .pdf, .odt, .rtf, .xml, .xps, .wps, .txt

इन format वाली files को आप Microsoft word में open कर सकते है

Microsoft office दूसरे operating system के लिए भी उपलब्ध है अगर आप mac या apple का computer या laptop का इस्तेमाल करते है तो उसके लिए भी MS word मिलता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े :Blogging Kya Hai | ब्लॉग क्या है

Microsoft office kaise sikhe

microsoft office बेहद आसान है अगर आपको basic of computer आता है तो आप इसमें काम करना शुरू कर सकते है लेकिन फिर भी आप इसको master करना चहेते है तो आप youtube से online ही इसे सीख सकते है इसके अलावा udemy जैसे किसी  website से online course भी ले सकते है

तो दोस्तों आपने जाना की MS word kya hai इसके अलावा भी हमने आपको MS से जुडी जानकारी दे. MS office से जुड़े अन्य software के बारे में भी हम जल्दी ही और article ले कर आयेंगे. आपको ये article कैसा लगा आप हमें comment section में जरूर बताये और अगर आपका कोई सवाल हो MS word से जुड़ा तो आप हमसे comment section में पूछ सकते है. और दोस्तों आप हमें social media पर भी follow कर सकते है

Microsoft office yaha se download kare

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Google Se Paise Kaise Kamaye 2020 Me

 

 

Spread the love

Leave a Comment