NCC Kya Hai | NCC Full Form in Hindi

NCC ka full form kya hota hai आज इस पोस्ट में हम इसी के बारे में चर्चा करेगे इसके अलावा हम आपको ये भी बतायेगे की NCC kya hai, इसके साथ हम आपको ये भी बतायेगे की NCC की सथापना क्यों की गयी. और कैसे अगर आप स्कूल या कॉलेज student है तो NCC का हिस्सा बन सकते है. इसके अलावा ये भी जानेगे की NCC में भाग लेने के kya फायदे है तो चलिए जानते है

NCC की full form | NCC meaning in Hindi

सबसे पहले तो आपको बता दे की NCC की full form होती है national cadet corps व NCC meaning in Hindi है राष्ट्रीय कैडेट कोर या राष्ट्रीय सैनिक छात्र दल. ये एक unit है Indian army की जो की schools और college में students के साथ काम करती है.

ये एक तरह का प्रशिक्षण शिविर होता है. आपने कॉलेज students को पुलिस की वर्दी में तो जरुर देखा होगा और देख कर ये भी सोचा होगा की इतनी कम उम्र में ये पुलिस में कैसे भर्ती हो गए. तो ऐसे में आपको बता दे की असल में वो वर्दी पुलिस की नहीं बल्कि NCC की होती है

आपको बता दे की NCC school और कॉलेज के student के लिए open होता है कोई भी school college का छात्र इसमें भाग लेने के लिए apply कर सकता है. अगर आपके school या college में NCC नहीं है तो आप दुसरे कॉलेज या school में भी NCC join कर सकते है.

NCC में army, navy और Air Wing होती है. यहाँ छात्रों को basic military training दी जाती है जिसमे परेड करना व छोटे हातियार चलाना सिखया जाता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : DTP Kya Hai | DTP Full Form | DTP Operator Kaise Bane

NCC History | NCC का इतिहास

NCC की स्थापना आजादी के कुछ साल बाद हुई थी इसे 16 july सन 1948 में Pandit Hradaya Nath Kunjru के नेतृत्व में बनायीं गयी committee द्वारा किया गया था. NCC का motto है एकता और अनुशासन (unity and discipline ). इस में आज के समय 15 लाख से अधिक student शामिल है. शुरवात में सिर्फ 20000 students ने ही NCC में भाग लिया था

NCC की सथापना का उद्देश्य सेना में सैनिको की कमी की पूर्ति करना था जो आज भी ये कर रहा है. यहा छात्रों में सेना की basic training provide करता है. ये youth को देशभक्त व अनुशासित बनता है

1965 और 1971 के युद्ध में NCC cadet ने देश की सुरक्षा के लिए बहुत योगदान दिया था

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े

NCC कैसे join करे | NCC kaise join kare

NCC सिर्फ school और college के छात्रों के लिए है तो अगर ऐसे में आप school या college student है तो आप NCC join कर सकते है इसके लिए आपको बस आपने NCC टीचर से संपर्क करना होगा

NCC में entry के लिए आपको एक छोटा से physical test देना होगा व एक form fill करना होगा जिसके बाद आप NCC training class शुरू कर सकते है

NCC में दो division होती है एक होती है junior division दूसरी senior division.

13 से 18 साल के छात्र junior wing join कर सकते है वही 18 से 25 अगर आपकी उम्र है तो आप senior division में apply करेगे

NCC की website यहाँ visit करे NCC

NCC certificate के फायेदे

NCC join करने के कई फायेदे है इसको join करने पर आपको certificate तो मिलता ही है साथ ही mentally और physically भी आपका खूब विकास होता है. NCC में जो training होती है वो कई चीज़ को ध्यान में रख कर बनायीं जाती है

NCC training में आपको छोटे हथियार भी चलाना सिखया जाता है NCC का उद्देश्य भावी सैनिक को तैयार करना होता है हलाकि ये जरुर नहीं की हर student आगे चल कर सैनिक ही बने या फ़ौज में जाये इसमें ऐसी कोई पाबन्दी नहीं होती

NCC में तीन तरह के certificate मिलते है “A” “B” “C”

अगर आप दो साल NCC में रहेगे तो आप A/B certificate पा सकते है अगर आप तीन साल की training complete कर लेते है NCC की तो आप C certificate पा सकते है.

C certificate आपकी जॉब पाने में मदद कर सकता है

हलाकि की अगर आप NCC के course में certificate प्राप्त कर लेते है तो आपको कुछ छुट मिलती है जैसे की

  • अगर आप NCC का “c” certificate प्राप्त कर लेते है तो आपको CDS की लिखित परीक्षा नहीं देनी पड़ती
  • इसके अलावा state और central govt के jobs में NCC candidates को प्राथमिकता मिलती है
  • Indian military academy में 64 seats NCC candidates जिनके पास “c” certificate होता है उनके लिए reserve होती है
  • NCC candidates के लिए navy व air force भर्ती में भी कुछ छुट मिलती है

Conclusion

तो दोस्तों आपने जाना की NCC kya hai और NCC की full form kya है. इसके अलावा हमने आपको NCC कैसे join करे और भी NCC से जुडी जानकारी दी. तो दोस्तों अगर आप फ़ौज में नहीं भी जाना चाहते तो भी हम आपको राय देगे की आप NCC जरुर join करे क्युकी ये आपको एक अलग ही अनुभव देगा और आपको leadership skill, sportsmen ship, discipline जैसे गुण विकसित करने में मदद करेगा. और हाँ दोस्तों आपको ये article कैसा लगा हमे कमेंट section में जरुर बताये और अगर आपका कोई दोस्त school या कॉलेज में है जो NCC के बारे में जानने का इच्छुक हो तो उस से भी ये पोस्ट जरुर शेयर करे

दोस्तों अगर आप चाहे तो हमे social media पर भी follow कर सकते है

Telegram | Facebook | YouTube | Instagram

 

 

 

Spread the love

Leave a Comment