PhD kya hai | PhD kaise kare | PhD Full Form

 

PhD kya hai or PhD kaise kare आज इसी बात पर हम चर्चा करेंगे. PhD एक doctorate degree है. PhD कर आप अपने नाम के आगे Doctor लगा सकते है. क्युकी आप जिस विषय में PhD करते है उसका आपको doctor या कहे एक्सपर्ट मान लिया जाता है. भारत में कई विश्वविद्यालयों में PhD degree को करवाया जाता है. आज इस पोस्ट में इन्हें में से कुछ विश्वविद्यालयों के बारे में भी जानेंगे. PhD एक higher education degree है. जिसको करने के लिए eligible होने के लिए आपको कुछ degree पहले लेना अनिवार्य है जिन पर चर्चा हम बाद में करेंगे

PhD kya hai

PhD जिसकी full form होती है Doctor of Philosophy. ये एक higher degree या कहे studies होती है जिसे masters के बाद किया जाता है

PhD full form | PhD abbreviation

PhD – Doctor of Philosophy

Eligibility criteria for PhD | PhD करने के लिए योग्यता

अगर आप PhD करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास master’s degree का होना अनिवार्य है. PhD में admission लेने के लिए आपको entrance exam देना होता है. और ज़्यादातर जगह यही condition होती है Ph.d एडमिशन लेने के लिए.

लेकिन कुछ विश्वविद्यालयों में इसके अलावा भी कोई अन्य शर्तें हो सकती है जो आप उस विश्वविद्यालय की website को visit करके जान सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े: Blogging Kya Hai | ब्लॉग क्या है

PhD Course Duration ( PhD कितने वर्ष का course है )

PhD करने के लिए आपको कम से कम 3 वर्ष और अधिकतम 6 वर्ष की अवशाकता होती है

PhD kaise kare

अगर आप PhD करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसके लिए basic education को complete करना होगा. आइये जानते है

  • 10th & 12th

    सबसे पहले आपको 10 व 12 वी को पास करना होगा और अच्छा होगा की जिस subject में आप PhD करना चाहते है वो ही stream आप 12 वी कक्षा में चुने

  • Graduation or bachelor’s degree

इसके बाद आपको bachelor degree पूरी करनी है ऐसे में जिस विषय में या पर आप PhD करना चाहते है. अगर उसी विषय को ध्यान में रखते हुए आप अपने bachelor degree के stream और subject का चुनाव करेंगे तो बेहतर होगा. क्यूकि ऐसा करने से जब आप PhD करेंगे तो आपको सहायता मिलेगी

  • Post graduation or Masters

इसके बाद आपको अपनी master’s degree को complete करना है जिसको post-graduation भी कहते है यहाँ भी आपको stream और subject वो ही रखने है जो आने वाले समय में आपको PhD के दौरान मदद करें

  • UGC NET

Post-graduation के बाद आपको UGC NET का exam देना होगा जो की अगर आप PhD करना चाहते है तो अनिवार्य है. पहले ये अनिवार्य नहीं था मगर अब अगर आपको PhD करनी है तो UGC NET का exam clear करना होगा

  • PhD Entrance

UGC NET को clear करने के बाद आप PhD entrance exam देने के लिए qualify हो जाते है. अलग-अलग universities समय-समय पर PhD के लिए entrance exam करवाती है. ऐसे में आप जिस university से PhD करना चाहते है आप उस university की website को visit कर के entrance exam की सारी details जान सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े: SSC Kya Hai | SSC Meaning | Types of SSC Exams

PhD fees कितनी होती है

सभी university PhD के लिए अलग-अलग फीस चार्ज करती है ऐसे में आप जिस university से PhD करना चाहते है. उसकी website visit कर जानकारी प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा आपको बता दे की अगर university या कालेज जहां से आप PhD करना चाहते है वो प्राइवेट है तो उसकी फीस सरकारी university या कालेज की तुलना में अधिक ही मिलेगी. ऐसे में अगर फीस आपके लिए issue है तो आप सरकारी कालेज या university का चुनाव कर सकते है क्युकी वह आपको फीस प्राइवेट कालेज की तुलना में कम ही मिलेगी

Top Institute for doing PhD in India

  • Jawaharlal Nehru university
  • Indian Institute of Science
  • Amity University
  • IIT, Mumbai, Delhi, Kharagpur, Roorkee
  • Tata institute of fundamental research
  • Jamia milia Islamia university
  • Banaras Hindu University
  • Amrita University
  • Thapar University
  • HAU, Hisar (Agriculture University)
  • Manipal University

PhD करने के क्या फायदे है Benefits of doing PhD

  • PhD कर आप किसी कालेज या university में प्रोफेसर के पद के लिए apply कर सकते है
  • PhD करने के बाद आप अपने PhD वाले subject में रिसर्च कर सकते है
  • PhD करने के बाद आप अपने नाम के आगे Doctor लगा सकते है
  • Education में यहाँ उच्चतम डिग्री है जिसको करने के बाद आप अपने subject के specialized हो जाते है
  • PhD करने वाले को creator of information भी कहा जाता है
  • PhD करने के बाद आप किसी भी position की job के लिए apply कर सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े: Freelancing Kya Hoti Hai ? और freelancing से कैसे पैसे कमाते है

PhD subjects

  • PhD in Biochemistry
  • PhD in Chemistry
  • PhD in Economics
  • PhD in Accounting
  • PhD in Physics
  • PhD in Biotechnology
  • PhD in Maths
  • PhD in Finance
  • PhD in Management

इसके अलावा भी बहुत से और subjects होते है जिन में आप PhD कर सकते है बस आप ये ध्यान रखे की आप वो ही subject का चुनाव करें PhD करते समय जिस को अपने 12, graduation, post-graduation में पढ़ा हो. ऐसा करने पर आपको PhD करते समय subject related problems नहीं आयेंगे

Conclusion

तो दोस्तों आपने जाना की PhD kya hai, PhD kaise kare, PhD full form इसके अलावा भी हमने आपको PhD करने से सम्बंदित सभी जानकारी को दिया. यदि अब भी आपके कोई सवाल है PhD से related तो आप हमसे कमेंट section में पूछ सकते है और यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमें कमेंट section में बता सकते है और दोस्तों अगर आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने उस दोस्त के साथ शेयर कर सकते है जो PhD करने में interested हो और है. दोस्तों आप चाहे तो हमारा YouTube चैनल subscribe व Facebook page like कर सकते है ऐसी ही और जानकारियाँ पाने के लिए

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े: Blogging Se Paisa Kaise Kamaye 10 तरीके 2020 में

Spread the love

Leave a Comment