ITI Kya Hai

 

तो दोस्तों आज हम आपको ITI से जुडी सभी जानकारियाँ देने जा रहे है. कुछ सवाल जो internet पर बहुत पूछे जाते है जैसे ITI kya hai, ITI trade in Hindi, ITI ka full form, ITI ki fees kitni hai. इसके अलावा भी हम आपको ITI से जुडी बहुत से जानकारी देंगे.

देश भर के लाखों युवा ITI में admission ले कर रोजगार के सपने देखते है. क्युकी ITI में ऐसे professional skill सिखाते है जिसके बाद नौकरी मिलना इतना मुश्किल नहीं होता. और ITI में प्रवेश के लिए बहुत अधिक education की जरूरत नहीं होती है व ITI की फीस भी इतनी नहीं होती तो ऐसे में कोई भी 8th, 10th, 12th के बाद ITI से professional courses कर सकता है

ITI भारत में ministry of skill development and entrepreneurship, Directorate general of employment and training (DGET) के अन्तेर्गत चलाये जाते है

ITI में अधिकतर vocational courses होते है जिनको करने के बाद बहुत ही आसानी से job लग जाती है तो आइये जानते है ITI से जुड़े कुछ सवालों के जवाब.

ITI full form | Types of courses ITI | ITI trades | ITI ka full form Hindi mai

ITI की full form है Industrial training Institute जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है की industrial training institute यहाँ पर जो भी courses करवाए जाते है वो vocational या technical होते है. कुछ इस तरह के courses आपको यहाँ मिलेंगे जिनकी मदद से आप mechanical, welding, plumbing, computer hardware and software, fabrication, automobile, lift technician, diesel technician, IT, electrical जैसे fields में काम कर पायेंगे

ITI trade in Hindi

ITI में आप 130 से अधिक तरह के trades (courses) की training ले सकते हो. जिनका training period six month से 2 years के बीच होता है. ITI के इन courses को join करने के लिए आप 8th पास जरुर होने चाहिये वही कुछ courses के लिए योग्यता 10th है और कुछ courses के लिए 12th है

जब आप ITI में एडमिशन ले लेते है तो training period खत्म होने के बाद आप को test देना होता है जिसका नाम होता है (AITT) All India Trade Test. अगर आप इस test मे पास होते है तो आपको ITI द्वारा national trade certificate provide करवाया जाता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े: PhD kya hai | PhD kaise kare | PhD Full Form

ITI mein kaun kaun se course hote hain | trades in ITI in India

जैसा हमने ऊपर बताया की ITI से आप 130 तरह के courses कर सकते है इसके अलावा जब आप ITI से course complete कर लेते है तो उस के बाद DGT द्वारा apprenticeship training दिलवाई जाती है students के course के हिसाब से.

ये training इस लिए दिलवाई जाती है ताकि student बुक knowledge के साथ-साथ practical knowledge भी gain कर सके. apprenticeship training के दौरान stipend भी मिलता है monthly basis पर ताकि student आपने छोटे मोटे खर्चे चला सके

ITI में engineer के 80+ और non engineer 50+ courses है ITI के सरकारी और प्राइवेट कालेज है. ऐसे में हर कालेज में सभी 130 तरह के courses नहीं होते.

तो आपको कालेज में apply करने से पहले यह देखना होगा की आप जो course करना चाहते है वो उस कालेज में है की नहीं कुछ courses जो ITI में काफी popular है वो है

  • Fitter
  • Foundry man
  • Electrician
  • Pattern maker
  • Wireman
  • Book binder
  • Welder
  • Painter
  • Advanced die making
  • Various mechanics courses
  • Computer courses
  • stenography

ITI ki fees kitni hai

अगर आप सरकारी ITI में एडमिशन पा लेते है तो आपको कोई भी फीस नहीं देनी होती या बहुत ही नाममात्र की फीस होती है. वही अगर आपको सरकारी ITI में एडमिशन नहीं मिलता तो ऐसे में आपके पास प्राइवेट ITI कालेज में प्रवेश लेने का विकल्प बचता है.

प्राइवेट कालेज में आपको 10000 से लेकर 50000 course फीस भरनी पढ़ सकती है. ये फीस कालेज से कालेज अलग-अलग है. ऐसे में आप जिस भी प्राइवेट कालेज में admission लेना चाहते है वह जाकर फीस के बारे में पूछ सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े: Blogging Kya Hai | ब्लॉग क्या है

ITI ke baad kya course karna chahiye

ITI के बाद आप job कर सकते है मगर अगर आप आगे और पढाई करना चाहते है तो ऐसे में आप polytechnic में admission ले सकते है.

ITI से आने का आपको polytechnic में ये फायदा मिलता है की आपको सीधे second year में admission मिल जाता है और जिससे आपका कुछ समय जरूर बचता है

ITI Me kitne percentage chahiye

ITI में प्रवेश के लिए आपके कम से कम 35% marks होने चाहिये और course के हिसाब से आप 8वी, 10वी या 12वी पास होना अनिवार्य है. जैसा हमने ऊपर बताया की कुछ course के लिए 8वी पास होना जरूरी है.

कुछ course के लिए 10वी और कुछ course के लिए 12वी पास होने जरूरी है इसके साथ अगर आयु की बात करें. तो आप की उम्र कम से 14 साल होनी चाहिये व अधिक से अधिक 40 की उम्र तक आप ITI में admission ले सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े: Online Paisa Kaise Kamaye ऑनलाइन पैसा कमाने के 8 जबरदस्त तरीके

ITI kaha se kare

ITI करने के लिए आप सरकारी या प्राइवेट कालेज को चुन सकते है अगर आप सरकारी कालेज से ITI करना चाहते है तो इसके लिए आपको entrance exam देना होगा जिसके form हर वर्ष जून-जुलाई में निकलते है.

ऐसे में आप ITI की website पर जा कर form भर सकते है. सरकारी कालेज में admission पूरी तरह merit list पर होता है

सरकारी ITI चुनने के लिए दो options मौजूद है एक है state level दूसरा है national level. SCVT जो है वो state level है (state council for vocational training) और national level का जो है वो है NCVT ( national council of vocational training )

ऐसे में आप entrance exam के लिए इनका चुनाव कर सकते है मगर अगर आपका सरकारी कालेज में एडमिशन नहीं होता तो घबराने की बात नहीं क्युकी फिर भी आपके पास विकल्प बचता है आप चाहे तो प्राइवेट कालेज में एडमिशन ले सकते है प्राइवेट कालेज की फीस सरकारी कालेज से कुछ ज्यादा हो सकती है लेकिन सिखाने की सुविधा बराबर या कुछ ज्यादा ही होती है

Conclusion

तो दोस्तों आपने जाना की ITI kya hai, ITI full form, ITI trades, ITI ka full form Hindi mai इसके अलावा भी हमने आपको ITI से जुड़ी बहुत से जानकारी दी तो दोस्तों अगर आप भी ITI में admission की योजना बना रहे है तो ऐसे ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकती है और इसके साथ अगर आपका कोई दोस्त ITI में दाखिला लेने का इच्छा रखता हो तो आप उसके साथ भी ये पोस्ट शेयर कर सकते है. इसके साथ आप हमें कमेंट section में जरूर बताये की पोस्ट आपको कैसी लगी व अगर आपका ITI से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हमसे comment section में पूछ सकते है

और हाँ दोस्तों अगर आप चाहे तो हमारा YouTube चैनल subscribe और Facebook page भी like कर सकते है ऐसे ही बढ़िया बढ़िया updates पाने के लिए

 

Spread the love

Leave a Comment