Rajasthan SSO Kya Hai | SSO ID Kaise Banate Hai | SSO Registration

 

SSO kya hai

SSO एक online public portal है जिसे राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान की आम जनता के लिए खोला गया है. इस online portal की मदद से राजस्थान की आम जनता बहुत से काम online ही करवा पायेगी जिन्हें करवाने के लिए पहले सरकारी दफ्तर के चककर काटने पड़ते थे . इस portal पर आपको राजस्थान सरकार की हर सरकारी services की जानकारी मिलेगी

इस online platform पर आप सिर्फ एक बार register कर के 40 तरह के government to public services का इस्तेमाल कर सकते है. जो प्रमुख services इस portal पर उपलब्ध है उनमें से कुछ है Rajevalt, Rajmail, Rajasthan sampark, Bhamashah yojana.

Rajasthan SSO full form होती है Rajasthan single sign on जैसा की नाम से ही प्रतीत हो रहा है की single sign on यानी एक ही जगह ही सारे काम. यहाँ आप सिर्फ एक ही जगह पर register या sign on करके कई तरह के सरकारी काम कर सकते है

Rajasthan SSO से आप कोई भी सरकार की योजनाओं से जुडी कोई भी जानकारी या form को download कर सकते हो

Rajasthan SSO services क्या-क्या प्रदान करता है

  • आधार कार्ड update करने के लिए आप यहाँ request कर सकते है
  • Voter-ID card apply कर सकते है
  • अपने नए Business की registration के लिए यहाँ apply कर सकते है
  • अगर आपको Arms license लेना है तो उस के लिए भी आप यहाँ apply कर सकते है
  • इसके अलावा आप यहाँ छोटे मोटे काम जैसे की बिजली पानी के बिल भरने जैसे काम भी यहाँ कर सकते है
  • Building plan approvals
  • SSO Raj portal का इस्तेमाल करके आप राजस्थान government के Jobs के लिए apply कर सकते है
  • इन सब के अलावा भी Raj SSO बहुत से services provide करता है जो आप Rajasthan SSO portal को visit कर के जान सकते है

Rajasthan SSO ID registration कौन करवा सकता है

  • यहाँ पर register होने के लिए आपका राजस्थान का रहने वाला होना जरूरी है
  • राजस्थान सरकार में नौकरी करने वाला कोई भी व्यक्ति इस पर register हो सकता है
  • राजस्थान में स्थापित उद्योग व सभी बिज़नस यहाँ पर register करवा सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : Google Pay App Kya Hai और Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

Registration के लिए जरूरी documents

  • आधार कार्ड
  • Bhamashah ID
  • BRN No (उद्योग के लिए)
  • SIPF ID ( राजस्थान गवर्नमेंट की नौकरी करने वाले के लिए )

Rajasthan SSO Registration Important | SSO Helpline Numbers

  • Official website- sso.rajasthan.gov.in
  • राजस्थान SSO helpline- Phone- 0141-5123717, 0141-5153222
  • Email – [email protected]
  • Rajasthan SSO App download link- google Play store, APK Pure

Rajasthan SSO के होने से क्या फायदा होगा

  • एक ही portal के ज़रिये आम जनता सरकारी विभागों से जुड़े कई काम को कर पाए गे वो भी online
  • भ्रष्टाचार में कमी आएगी
  • सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचना आसन हो जायेगा
  • आम या रोजमर्रा के कामों के लिए सरकारी दफ्तरों में लोगों की भीड़ कम हो जाएगी

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े Google Se Paise Kaise Kamaye 2020 Me

How to Register Rajasthan SSO ID

  • Rajasthan SSO website पर register करने के लिए सबसे पहले आपको www.sso.rajasthan.gov.in पर जाना है
  • उसके बाद अगर आप new user है तो आपको Raj SSO portal पर register करना होगा. आपको इस website पर www.sso.rajasthan.gov.in right side पर registration का link मिलेगा. बस वहा पर अपनी पूरी जानकारी डाल कर register करना होगा
  • इसके अलावा अगर आप online register नहीं करवाना चाहते तो आप e-mitra kiosk के ज़रिये भी पंजीकरण करवा सकते है
  • ये एक पूरी तरह से free service है इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं देना होता
  • Registration की प्रक्रिया आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते है यहाँ क्लिक करे

तो दोस्तों आपने जाना की Rajasthan SSO kya hai और आप कैसे राजस्थान सरकार से जुड़े काम online SSO की मदद से करवा सकते है. अगर आपका SSO से सम्बंदित कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट section में नीचे जरूर पूछे और इस पोस्ट को अपने उस दोस्त के साथ जरूर शेयर करें जो राजस्थान सरकार की इस online service के बारे में न जानता हो और है आप चाहे तो हमारा Facebook page like और YouTube चैनल subscribe भी कर सकते है क्यूकि वह भी आपको ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी

 

Spread the love

Leave a Comment