Bestie Meaning in Hindi | Bestie Kya Hai

Bestie Meaning in Hindi

Internet के ज़माने में Facebook, WhatsApp पर कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल होता है जो सबको नहीं पता होता खास कर old generation को. और आज कल के युवा जो है वो इस प्रकार के words का बहुत ही इस्तेमाल करते है. ऐसा ही एक word है bestie. आज इस article में हम आपको bestie meaning in Hindi बतायेंगे. ये शब्द social media पर आज कल बहुत इस्तेमाल हो रहा है. तो ऐसे में अगर आपको bestie का मतलब नहीं पता तो आप भी सोचते होगे की ये आखिर bestie kya hai

Bestie word का मतलब हम आपको Hindi में तो बतायेंगे ही इसके साथ bestie से मिलते जुलते words जो social media पर friendship relation को बताने के लिए किए जाते है

उनके बारे में भी बतायेंगे. ये slang words बताते है की किसी तरह का friend है या किस तरह की friendship है

Bestie kya है bestie कौन होता है

वैसे तो हमारे दोस्तों कई होते है लेकिन एक या दो दोस्त हमारे ऐसे होते है जो हमारे बहुत खास होते है जिनसे मिले बिना एक भी दिन हमारा दिल ही नहीं लगता. ऐसा दोस्त जो आपके लिए आपकी दुनिया है जो हमेशा आपके साथ खड़े रहता है. ऐसा दोस्त जिसके साथ आप काफी time spent करते है. बस ऐसे ही दोस्त के लिए English में bestie word का इस्तेमाल किया जाता है. Bestie word इंग्लिश के best word से बना है और best का अर्थ होता है सबसे अच्छा. तो आप कहा सकते है जो आपका bestie friend है. वो आपका सभी दोस्तों में सबसे अच्छा दोस्त है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े UPI Kya Hai

bestie ka hindi meaning

Bestie- सबसे अच्छा दोस्त या जिगरी दोस्त

अगर bestie का English में meaning देखे तो bestie का मतलब होता है

Close friend या best friend. bestie एक noun है जो slang word है

Bestie से मिलते जुलते अर्थ वाले शब्द जिनका इस्तेमाल किया जाता है वो है

  • Best buddy
  • BFF- Best Friends Forever
  • MBF- My best friend
  • Besty
  • Bestfriends
  • BFFL – Best Friend for Life

ऊपर बताये शब्दों का इस्तेमाल आपको India में social media पर अधिक होता मिलेगा ये शब्द English भाषा में slang कहलाये जाते है. वैसे अमेरिका में तो लड़के और लडकीयाँ इन slangs का बोल चाल की भाषा में भी बहुत इस्तेमाल करते है.

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े URL kya hai | URL History

कुछ और शब्द जिनका इस्तेमाल Friendship relation को बताने के लिए किया जाता है

  • FWB- इसका full form होता है friends with benefits. इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है जब friends sexual partner भी हो
  • Girlfriend- जब कोई लड़की किसी लड़के की मित्र हो और उसको date कर रही हो तो ऐसी लड़की को girlfriend बोलते है
  • Bangbuddy – ऐसी दोस्ती जिसका उद्देश्य सिर्फ सेक्स हो ऐसे दोस्त को bangbuddy कहते है
  • Mate- mate शब्द का इस्तेमाल भी दोस्त के लिए किया जाता है

Conclusion

तो दोस्तों आपने जाना की bestie kya hai इसके अलावा हमने आपके bestie Hindi meaning तो बताया ही साथ ही type of friendship को बताने के लिए जो slangs का इस्तेमाल होता है जैसे BFF, FBW आदि के बारे में बताया. वैसे friend शब्द तो safe है और आप कभी भी कही भी इसका इस्तेमाल कर सकते है. पर अगर आप friends with benefits जैसे शब्द का बिना मतलब जाने ही किसी के लिए इस्तेमाल करते है तो आप हँसी का पात्र बन सकते है social media पर. तो ऐसे में आप के लिए ये लेख बहुत ही काम का हो सकता है. और आपको किसी भी ऐसी embarrassing situation से बचा सकता है . दोस्तों आपको ये लेख कैसा लगा हमें कमेंट section में जरूर बताये और आपके से निवेदन है की हमारे Facebook page को like और YouTube channel को subscribe जरूर करें

 

Spread the love

Leave a Comment