UPI Kya Hai

 

दोस्तों आज इस article में हम आपको बतायेंगे की UPI Kya Hai. और कैसे भारत सरकार digital India को बढ़ावा देने के लिए digital payments या cashless system को आगे ला रही है. जैसे की UPI cashless payments को बढ़ावा दे रही है. इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की UPI क्या है और UPI कैसे काम करता है

UPI Kya Hai

तो दोस्तों UPI एक real time instant payment system है जिसे NPCI ( National payment corporation of India official website ) के द्वारा बनाया गया है. NPCI एक संस्थान है जो भारत में reserve bank of India के तहत काम करता है. ये सुनिश्चित करता है की मोबाइल से मोबाइल bank account का इस्तेमाल करके सही तरह से पैसा transfer होता रहे

तो आप कह सकते है की UPI एक payment system है जो कई smart phone UPI apps में enabled है जो की users को mobile का इस्तेमाल करके बैंक खातों के बीच पैसा transfer करने की अनुमति देता है

UPI full form

UPI का full form होता है unified payments interface और जैसा की हमने ऊपर बताया की ये एक real time payment system है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े URL kya hai | URL History

UPI काम कैसे करता है How UPI works in Hindi

UPI जो है वो IMPS (Immediate payment service) और AEPS (Aadhaar enabled payment system) का इस्तेमाल करता है. इसकी मदद से आप पैसा भेज भी सकते है और किसी से पैसा मंगवा भी सकते है इसके साथ ही आप इसकी मदद से barcode से payment या रोजमर्रा के bills जैसे water bill electricity bill आदि का भुगतान कर सकते है

NPCI जो UPI का संचालन करती है उसके अनुसार March 2019 तक 142 से ज्यादा banks UPI को support करते है

एक बार जब आप आपने मोबाइल में UPI payment system को app के ज़रिये install कर लेते है तो उसके बाद आप बिना debit card, Credit card, net banking या बिना अपना account number दिये आप पैसो का लेन देन कर सकते है

UPI भुगतान करने के पांच अलग-अलग तरीके है जो आप इस्तेमाल कर सकते है

1. QR code से :

किसी भी दुकान पर merchant के QR code को scan करके UPI app में MPIN डाल कर amount set करें. UPI 2.0 के latest updates के बाद आपको passcode नहीं डालना होगा. इसके बजाये आप signed QR को use कर सकते है

2 मोबाइल नंबर से

आप किसी भी ऐसे मोबाइल number पर पैसा भेज सकते है जो की bank account से linked हो इसके लिए आपको MMID को शेयर करना होगा

3. VIP ID के ज़रिये

इसके लिए आपको अपनी VIP ID बतानी होगी. जिसके बाद कोई भी store जहां से आप कुछ खरीद रहे है payment का process शुरू करेगा. जिसके बाद आपको मोबाइल पर notification मिलेगी जिसको आपको अपना MPIN, UPI app में डाल कर verify करना होगा . इस तरह का process आपको खासकर तब देखने को मिलेगा जब आप online कुछ खरीद रहे है

4. IFSC और account number के द्वारा:

इसके ज़रिये आप पैसा transfer कर सकते है अलग-अलग बैंक के account number में. ये बहुत ही आम तरीका है जो UPI के पहले भी काफी चलन में है

5 आधार संख्या के ज़रिये

आप आधार नंबर से जुड़े बैंक खाते में भी UPI के ज़रिये पैसे भेज और माँगा सकते है. लेकिन आपको इस process को पूरा करने के लिए या यु कहे की पैसा transfer करने के लिए फिंगर प्रिंट को स्कैन करने की आवशकता होगी

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े Internet Kya Hai | Internet Ka Full Form

UPI लेने के लिए kya चाहिये | requirements to get UPI

  • Bank AC
  • Smart phone
  • Mobile number जो bank account से linked हो
  • Debit card MPIN को reset करने के लिए

UPI को कैसे इस्तेमाल करें | How to use UPI Hindi

  • लगभग सभी bank अपनी app में UPI system provide कर रही है
  • आपको अपने bank की या नीचे बताई गयी popular UPI apps India में से किसी को download करना
  • इसके बाद आपको mobile banking app में login करना है जिसके बाद आप account create कर सकते है
  • इसके बाद आपको VPA ID मिलेगी जिसको इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी को भी पैसे transfer कर सकते है

सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली UPI Apps | most Used UPI apps India

  • Paytm
  • Google pay
  • Phone pay
  • HDFC payzapp
  • Mobikwik
  • ICICI Pockets
  • Freecharge

VPA ID kya है | UPI ID in hindi

UPI ID को VPA के नाम से भी जाना जाता है जहां VPA का full form है virtual payment address. ये बिलकुल एक email id की तरह होता है. और इसका format fix है जो आमतौर पर name@bank के तौर पर होता है

ये unique होता है सब का अलग-अलग होता है किसी भी दो व्यक्तियों का same नहीं होता

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े MLM Kya Hai | MLM Full-Form | Network Marketing in Hindi

UPI pin kya hai | UPI pin kya hota hai

ये 4 से 6 digit का secret code होता है जिसका इस्तेमाल security pin की तरह होता है जब भी आप भुगतान करते हो तो आपको हर बार security pin को डालना होता है

UPI को इस्तेमाल करते समय ये सावधानियाँ रखे

  • किसी भी ऐसी UPI app को install न करें जो विश्वसनीय नहीं है google play store में बहुत सी apps है जो BHIM या UPI को आगे लगाये हुए है. नाम से सिर्फ BHIM या UPI नाम देख कर किसी भी app को install व use न करें. हमने जो ऊपर सात UPI apps बताई है उन में से कोई app इस्तेमाल करने की कोशिश करें
  • किसी को भी अपनी VPA ID न बताये खास कर तब जब कोई जिसे आप जानते नहीं है बिलकुल अनजान है
  • जब भी आप किसी UPI transaction को authorize करें उसे जाँच ले की पैसे की request कौन कर रहा है और आपका पैसा कहा जा रहा है

UPI के kya फायदे hai

  • इसको आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हो इसका bank holiday से कुछ भी लेना देना नहीं है आप holiday वाले दिन भी इसका इस्तेमाल कर सकते हो
  • ये काफी secure है बस आप खुद कुछ गलती न करें
  • Transaction charges बहुत ही कम है UPI payments के
  • एक ही app से अलग-अलग bank accounts को operate कर सकते है
  • UPI इस्तेमाल करने पर आपको account details, IFSC code या card numbers डालने की जरूरत नहीं पड़ती बस UPI id ही काफी है
  • Quick है मोबाइल wallet की तरह. तो ऐसे में merchants भी रोजमर्रा के business में लेन देन के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है

Conclusion

तो दोस्तों आपने जाना UPI kya hai और UPI kaise kaam करता है भारत में digital India के तहत मोबाइल payments में भी बहुत क्रांति हुई है. खासकर 2016 में जब मोदी जी ने demonetization किया था. उस दोरान तो लोगों ने जमकर मोबाइल payments apps का इस्तेमाल किया था. अब भी रोज़ मोबाइल payments को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है इसे और secure बनाने की कोशिश की जा रही है इस के साथ कुछ और नए payment apps भी मार्केट में आ रहे है और आएंगे जैसे WhatsApp भी UPI pay फीचर ले कर आ रहा है

तो दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट section में जरूर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और हाँ दोस्तों आप चाहे तो हमारा YouTube चैनल भी subscribe कर सकते है

 

 

Spread the love

Leave a Comment