SSC Kya Hai | SSC Meaning | Types of SSC Exams

SSC Kya Hai | SSC Ki Taiyari kaise kare

आज इस article मे हम आपको SSC Ki Puri jankari देगे आप जानोगे की SSC kya hai, SSC ki full form kya hai और आप SSC ki Taiyari kaise kar सकते है और भी SSC से सम्बंदित जानकारिया हम आपको देगे

SSC kya hai-SSC Meaning | Types of SSC Exams

Staff Selection Comission जैसा इसके नाम से ही प्रतीत होता है ये Staff Selection के लिए बनाया गया है SSC ka full form है Staff Selection Comission. ये एक बोर्ड है जिसका गठन भारत सरकार द्वारा किया गया है इसका गठन 1977 मे भारत सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारी की चुनाव या भर्ती के उदेश्य से किया गया था. जो ये अभी भी कर रहा है

Staff Selection Comission केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों के लिए Group B और Group D के लिए कर्मचारियों का selection करता है

Staff Selection Comission के अन्तेर्गत कई परीक्षाये आती है यानि ये कई तरह की परीक्षाये करवाता है जैसे SSC CGL, SSC JE, SSC SI, SSC JHT, SSC CHSL, SSC Stenographer, SSC

आइये जानते है इन exams के बारे मे विस्तार से | SSC kaun se exam karwata hai

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े : PhD kya hai | PhD kaise kare | PhD Full Form

  • SSC CGL

ये CGL Staff Selection Comission द्वारा करवाया जाता है CGL ka full form होता है Combined Graduate Level इस परीक्षा को देने के लिए आपका Graduate होना आवशक है और SSC द्वारा करवाई जाने वाली परीक्षाओ मे ये सर्वोतम भी मानी जाती है. क्युकी इसे पास करने के बाद आप अधिकारी जैसे income tax officer, GST Officer जैसे पद को पा सकते है

  • SSC CHSL

Staff Selection Comission द्वारा करवाई जाने वाली एक और परीक्षा CHSL है.

CHSL ka full form होता है combined higher secondary level एग्जामिनेशन. इस परीक्षा को देने के लिए आपको 12 वी पास होना जरुरी है और आपको Hindi और English typing आना जरुरी है. इसमें group d के लिए परीक्षा होती है CHSL पास करके आप सरकारी विभागों मे clerk, postman, Data entry operator आदि लग सकते है

  • SSC Stenographer

इस परीक्षा मे बैठने के लिए आपका 12वी पास होना जरुरी है इस के द्वारा Staff Selection Comission Group C और Group D के लिए भर्ती करता है

  • SSC MTS (Multi-Tasking)

इसके तहत Group C or D की जॉब्स की भर्ती की जाती है जैसे किसी विभाग मे Peon. अगर आप Peon या इसके बराबर के पद की सरकारी जॉब पाना चाहते है तो आप SSC MTS की परीक्षा मे बैठ सकते है . Peon के अलावा जो दूसरी जॉब्स आप इस

आप SSC MTS के तहत पा सकते है वो है जमादार,chowkidar, safaiwala या दफ्तरी. SSC MTS के अन्तेर्गत इसी तरह की jobs के लिए भर्ती होती है

  • SSC JE (Junior Engineer)

ये exam SSC के तहत भारत सरकार के विभागों मे Engineers की जरूरत को पूरा करने के लिए जाता है इस exam को देने के लिए आपके पास engineering की डिग्री होनी अनिवार्य है. इस exam को पास करके आप भारत सरकार के विभागों मे junior engineer की पोस्ट पर भर्ती हो सकते है

  • SSC General Duty Constable

अगर आप 10 वी पास है और आप constable भर्ती होने की इच्छा रखते है तो आप

SSC के तहत होने वाली General Duty Constable की परीक्षा मे भाग ले सकते है.

SSC इस परीक्षा के तहत CISF, BSF,SSB,CRPF,SSF,ITBP forces के लिए constable का चुनाव करती है

  • Central Police Organization

अगर आप Sub-Inspector भर्ती होना चाहते है CISF, BSF,SSB,CRPF,SSF,ITBP forces मे तो आप Staff Selection Comission द्वारा करवाई जाने वाली इस परीक्षा मे भाग ले सकते है इस परीक्षा मे बैठने के लिए आपको Graduate होना अनिवर्य है

  • Hindi Translator

अगर आप किसी दो भाषाओ मे अच्छे है तो आप इस पोस्ट के लिए भर्ती निकलने पर apply कर सकते है SSC इस पोस्ट के लिए समय समय पर पोस्ट निकलता रहता है इस test मे appear होने के लिए आपको कम से कम डिप्लोमा या graduate होना अनिवार्य है . यहाँ आपको as ट्रांसलेटर जॉब मिलेगी

  • Scientific Assistant Post

इस जॉब मे आपको Scientist Assistant के रूप मे कार्य करना होता है इस परीक्षा मे apply करने के लिए आपको कम से कम स्नातक होना अनिवार्य है. स्नातक होने के साथ साथ आपके पास डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है और अधिक जानकारी और eligibiliy जानने के लिए आप SSC की website visit कर सकते है

SSC Age Limit kya hai

अगर आप SSC की परीक्षा मे बैठना चाहते है तो आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक आप परीक्षा दे सकते है हलाकि आरक्षण के तहत आने वाली seats को अधिकतम आयु मे कुछ और भी छुट दी गयी है जो आप SSC की website पर visit करके अधिक जानकारी पा सकते है

ये article भी जरुर पढ़े

SSC Exam Structure | SSC Exam Ka Kya Syllabus Hota Hai

SSC की परीक्षा मे Reasoning and Quantitative aptitude related questions आते है . तो चलिए आपको बताते है की Reasoning Kya Hai SSC me

Reasoning & intelligence की श्रेणी मे आप से ऐसे सवाल पूछे जाते है जिससे आपकी बुद्धि की reasoning यानि तर्कशक्ति की परीक्षा हो. Reasoning मे आम तौर मे जो विषय होते है वो है Number Series, Syllogism, Coding-Decoding, Venn Diagrams, Directions, Analytical Reasoning और ऐसे ही अन्य विषय होते है जिससे की आपके दिमाग की तर्कशक्ति की परीक्षा होती है

तो चलिए बात करते है Quantitative Aptitude ki. आइये जानते है की Quantitative Aptitude kya hota hai. असल मे ये आपकी numeric & mathamtical calculation को check करने की परीक्षा है इस मे ये देखा जाता है की आप कितनी अच्छी तरह से numeric & mathamtical calculation कर पाते है. इसमें जो विषय cover किये जाते है वो है Algebra, Age, Profit & Loss, Average, LCM & HCF, Average, compound & simple interest or maths के topic होते है

इसके अलाव GK भी होती है जहा आपसे General Awareness यानि सामान्य ज्ञान के question पूछे जाते है

Conclusion

तो दोस्तों आपने जाना की SSC kya hai, SSC ki full form, SSC me kaun kaun se exams आते है. दोस्तों अगर आप central goverment की जॉब चाहते है तो UPSC के बाद sarkari job pane का सबसे अच्छा रास्ता है SSC. इसकी बदोलत आप अच्छी reputed goverment जॉब पा सकते है. तो दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसा लग हमसे कमेंट section मे जरुर शेयर करे और इस पोस्ट को अपने उस दोस्त के साथ भी जरुर शेयर करे जो सरकारी नौकरी का सपना रखता है

हमारे द्वारा इस पोस्ट मे बताई गयी जानकारी summary मात्र है क्युकी SSC के ऊपर हम 10 page का article भी लिखे तो भी कम है क्युकी काफी detail मे जानकारी SSC अपने candidates को provide करती है हम आपको राय देगे की आप अधिक और पूरी जानकारी के लिए SSC की website जरुर Visit करे क्युकी वहा आपको full details मिलेगी

SSC की website पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे SSC website

और हा दोस्तों अगर आप चाहे तो हमारा youtube चैनल भी subscribe कर सकते है

Spread the love

Leave a Comment