Keyword Kya Hai | Importance of Keyword

Keyword kya hai | what is keyword in hindi

आपने इन्टरनेट पर कोई article या कहे पोस्ट तो जरुर पढ़ा होगा. तो keyword एक ऐसा sentence है 1 से लेकर 7 words का जो उस पुरे article या पोस्ट को represents कर सके.

Keyword को focus keyword भी कहा जाता है कई बार. keyword एक search term है जिसे internet user के द्वारा search engine पर सर्च किया जाता है. या अगर आप वेबमास्टर या blogger है तो कहा सकते है की ये एक search phrase है

जिसके लिए आप आपने article को search engine मे रैंक करना चाहेगे. अगर आप rank in search engine नहीं जानते तो आपको बतादे की जब लोग search engine मे keyword या कोई query search करते है और बदले मे search engine उनको जो page या top results देता है वो ranked pages होते है

keyword एक word से लेकर multiple words का हो सकता है 3-7 word वाले search phrase को long-tail keyword कहा जाता है

Keyword ki kya importance hai | Importance of Keywords in Hindi

अगर वेबमास्टर की नज़र से keyword को देखा जाये तो इनकी बहुत importance है मान लीजिये आपकी की एक website है जो phones के related है और आप उस website पर search engine से free organic traffic लाना चाहते है.

तो आप चाहेगे की आपका जो traffic है वो phones से related हो न की shoes के . क्युकी जो व्यक्ति online new shoes search कर रहा है खरीदने के लिए अगर आपकी साईट पर आता भी है तो उसका buyer intent बिलकुल नहीं होगा. आप चाहेगे की लोग आपकी website पर “best phone 2020” search करते पहुचे या best phone under 15000” search करते पहुचे.

क्युकी ये ही आपकी साईट से related audience और search terms है अगर “best new shoes for men ” search करते कोई आपकी phone-related साईट पर पहुचता भी है तो बहुत chances है की वो quickly bounce करेगा. जिससे आपकी साईट का bounce रेट बहुत बढ़ जायेगा जो SEO के नज़रिए से बिलकुल भी अच्छा नहीं है

इसलिए आपको बहुत ही धयान रखना है की आपकी audience kya search कर रही है वो क्या search phrase डाल रही है search engine मे बस वो ही आपके लिए keyword है आपको उसी के around आपने content या यु कहे अपने article को develop करना है

long Tail Keyword Kya Hota Hai

जब किसी search phrase मे 3-7 के बीच words होते है तो वो long-tail keyword कहलाता है. वैसे एक word का भी keyword होता है लेकिन ऐसे keyword से Google के first page पर रैंक करना new websites के लिए near to impossible है सिर्फ high authority websites ही single words के लिए रैंक कर पाती है. तो ऐसे मे new webmasters या bloggers को चाहिये की वो long-tail keyword find करे क्युकी new blogs के लिए long tail keywords पर रैंक करना SERP (search engine result page) मे easy होता है

ये article भी जरुर पढ़े

एक पोस्ट मे कितना कीवर्ड डालना चाहिये

ये बहुत ही जरुरी है आपको कभी भी अपने article मे keyword stuffing नहीं करनी ऐसा करने से आप spammers के श्रेणी मे आ जायेगे. search engine मे रैंक करना तो दूर आप पूरी तरह से ban कर दिए जायेगे 1990-2000 के दशक मे keyword stuffing चलती थी पर आज 2020 मे ऐसा करना आपकी website को spam website की श्रेणी मे लाकर खड़ा कर देगी. तो ऐसे मे सवाल ये उठाता है की एक article मे कितने keywords डालने चाहिये.

आपको try करना है की keywords naturally ही आपके article मे आ जाये. आप main focus keyword को एक बार introduction मे एक बार article की body मे और एक बार conclusion मे naturally insert कर सकते है और आप चाहे तो LSI keywords का प्रयोग अपने article मे कर सकते है . LSI की full form होती है latent semantic indexing keywords. ये keywords आपके content और focus keyword से related keywords ही होते है. LSI keywords को find करने के लिए आप lsigraph.com नाम की website को visit कर सकते है

ये article भी जरुर पढ़े

conclusion

तो दोस्तों आप ने जाना की keyword kya hai, importance of keyword और long-tail keyword kya hota hai. 2020 मे भी keyword की काफी important है और सही keyword का चुनाव आपकी website को अच्छा organic traffic दिला सकता है. वैसे तो search engines दिन ब दिन स्मार्ट होते जा रहे है और आपके content अच्छी तरह समझ सकते है और आपके content को multiple keywords के लिए रैंक करते है जो आपको पोस्ट करने के 1-2 महीने बाद ही google search console से पता चलता है. तो दोस्तों आपको ये हमेशा धयान रखना है की आपको कभी keyword stuffing नहीं करनी क्युकी इसमें आपका ही नुक्सान है. और हा दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जो ब्लॉगर बनना चाहते है या SEO इंडस्ट्री मे घुसना चाहते है

Spread the love

Leave a Comment