ZET app kya hai | zet app Se Paise Kaise Kamaye

(one code) ZET app kya hai | What is ZET app in Hindi

zet app Se Paise Kaise Kamaye: ZET एक online earning app है जहां से आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट किए पैसा कमा सकते हैं.

कोई भी इस मोबाइल एप्लीकेशन से जुड़ सकता है और अगर वह व्यक्ति मेहनत करता है तो ₹50000 प्रति महा से भी अधिक कमा सकता है

अगर आप घर से काम करने की सोच रहे हैं तो इस मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में विचार कर सकते हैं क्योंकि घर से काम करने के लिए यह एक बेहतरीन मोबाइल ऐप है

इस मोबाइल ऐप से जुड़ कर आपको financial products को बेचना होता है जिसके बदले में आपको अच्छा commission मिलता है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Zet App Se Paise Kaise Kamaye?

ZET एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है जहां पर आपको बहुत से finance related products देखने को मिल जाएंगे जैसे कि HDFC Bank, Kredit Bee, Kotak Bank, Paytm इसके अलावा और भी बहुत सारे कंपनी के इंश्योरेंस, demat, loan, credit card के product देखने को मिल जाएंगे

जिनको कि आपको बेचना होता है जिस पर आपको commission मिलती है

आज के समय में ZET एप्लीकेशन पर 14 लाख से भी ज्यादा users जुड़े हुए हैं जोकि यहां से एक अच्छी खासी आमदनी कर रहे हैं

zet app Se Paise Kaise Kamaye
zet app Se Paise Kaise Kamaye

यहां पर आपको 10 से भी ज्यादा product categories देखने को मिल जाएंगे और 55 से भी ज्यादा financial company इस एप्लीकेशन के साथ जुड़ी हुई है

आपको इन वित्तीय संस्थानों के प्रोडक्ट जैसे कि लोन, क्रेडिट कार्ड, डिमैट अकाउंट को बेचना है जिसके ऊपर आपको अच्छा खासा commission मिलता है

इन फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स को कैसे बेचना है उसकी भी आपको यहां पर experts के द्वारा training दी जाती है

ट्रेनिंग आपको हिंदी और इंग्लिश में देखने को मिल जाएगी आप जिस भी भाषा में comfortable हो उसमे ट्रेनिंग को ले सकते हैं

यहां से आमदनी की कोई भी सीमा नहीं है आप कितना भी चाहे कमा सकते हैं आप जितने प्रोडक्ट को बेचते है उतना ही आपको कमीशन प्राप्त होगा

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Onecode के फायदे | OneCode के साथ काम करने के क्या फायदे है

  • Zero Investment– Onecode के साथ आप zero investment से काम शुरू कर सकते हैं यहां पर आपको किसी भी तरह की investment करने की जरूरत नहीं पड़ती
  • Payment cycle– यहां पर आपके कमाए पैसे को 7 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है
  • No Cap on Earning– यहां से आप कितना भी पैसा कमा सकते हैं earning के ऊपर किसी भी तरह का कोई भी cap नहीं है यानी जितने प्रोडक्ट्स को आप बेचेगे उतना ही कमीशन कमा सकते हैं
  • Free Training– अगर आप नहीं जानते कि फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स को कैसे बेचना है तो ऐसे में आप यहां पर मिलने वाली free training को join कर सकते है इस platform पर आपको फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स को कैसे बेचना है इसके बारे में training के जरिए सिखाया जाता है जो पूरी तरह से निशुल्क होती है और इस ट्रेनिंग का कोई भी फीस नहीं लिया जाता है
  • Popular brands on platform– यहां पर आपको Axis, SBI जैसे बड़े brands के products देखने को मिल जायेगे. इसके अलावा और भी बहुत सी बड़ी कंपनी यहाँ पर मौजूद है
  • Refer & Earn Program– zet मैं आपको refer and earn करके पैसे कमाने का मौका मिलता है जहां पर आपको जिसको भी आप रेफर करेंगे उसकी आमदनी का 10% lifetime मिलेगा

इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 1 million से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और मोबाइल ऐप की user rating भी काफी अच्छी है इस ऐप को user ने 4.1 star की rating दी हुई है

ZET को पहले onecode के नाम से जाना जाता था लेकिन इसका नाम है onecode से बदलकर ZET कर दिया गया है

ZET पर आपको इन categorie में product देखने को मिल जायेगे

  • Instant loan
  • Credit card
  • Business loan
  • Personal loan
  • Digital loan
  • Saving account
  • Buy now pay later

ZET App Refer And Earn क्या है?

इस मोबाइल एप्लीकेशन में आपको refer or earn भी मिल जाता है जहां पर आप दूसरों को refer करके पैसा कमा सकते हैं. अगर कोई आपके refer लिंक से इस ऐप को जॉइन करता है तो आपको lifetime उसके होने वाली आमदनी का 10% हिस्सा मिलेगा

क्या zet ऐप वैध है?

जी है ये एप्लीकेशन पूरी तरह से वैध है यहाँ पर reputed कंपनी ही मिलेगी जिनके प्रोडक्ट्स को आपको बेचना होता है

zet के संस्थापक कौन है?

ZET के संस्थपक manish shara or yash desai है इन्होने zet की सथापना 2019 में की थी . तब इस app का नाम onecode था लेकिन बाद में इसका नाम बदल के zet कर दिया गया है. अब इस app को ZET के नाम से ही जाना जाता है

Zet एक शानदार ऐप है जो घर से ही पैसे कमाने की opportunity देती है ऐसे में अगर आप selling मैं interest रखते हैं तो financial products से बढ़िया प्रोडक्ट कोई दूसरा नहीं हो सकता क्योंकि financial products मैं आपको अच्छा खासा कमीशन मिल जाता है रही बात प्रोडक्ट को समझने की व उसको बेचने की तो उसके लिए आपको zet के द्वारा फ्री में ट्रेनिंग मिल ही जाती है

इसके अलावा आपको zet के साथ काम शुरू करने के लिए किसी भी तरह की investment की जरूरत नहीं पड़ती है

तो ऐसे में अगर आप financial products selling कर सकते है तो आपको उस app को जरुर आज़माना चाहिए

Spread the love

Leave a Comment