content writing kya hota hai | Content writing se paisa kaise kamaye

content writing kya hota hai

आज के डिजिटल युग में हर व्यक्ति और संस्थान ऑनलाइन मार्केटिंग कर रहा है ऑनलाइन मार्केटिंग कई प्रकार से होती है. कुछ तरीके paid होते हैं तो कहीं पर आप organic traffic के जरिए ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं

Content marketing के जरिए आप organically अपने product या business को प्रमोट कर सकते हैं

Online content कई तरह का होता है जैसे text content, video, short video, email etc

Text content या कहें article, email, blog post के जरिए content marketing की जा सकती है. इसके लिए आपको content को लिखना पड़ेगा.

बहुत से article आपने online पढ़ें होंगे जो किसी के द्वारा लिखे गए होते हैं

इसी तरह के text content को लिखना content writing कहा जाता है.

इंटरनेट के शुरुआती दौर मैं इंटरनेट पर मुख्यता text content या कहे article ही मिले थे. और यह इंटरनेट पर सबसे पुराने तरीके का content है

आज के समय में video, shorts, reels, web stories और भी न जाने कितने तरह का content आ गया है internet पर

आज के इस आर्टिकल में हम content writing के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि content writing kya hota hai

ये पोस्ट भी पढ़े:

content writing क्यों की जाती है

ज्यादातर online content जो होता है वह online marketing के लिए लिखा जाता है. Online content marketing के जरिए business अपने बिजनेस के लिए audience या leads generate करते हैं

इसी के जरिए अपने बिजनेस के लिए sales और awareness को generate करते हैं

टेक्स्ट कंटेंट के प्रकार | Type Of Content

Text content भी कई प्रकार का होता है और सब को अलग उद्देश्य के साथ लिखा जाता है

मुख्यता जो text content का इस्तेमाल online marketing के लिए किया जाता है वह है

  • लेख या पोस्ट
  • वेबसाइट के लिए text content
  • उत्पाद के लिए उत्पाद का विवरण जिसका आमतौर पर ecommerce sites पर इस्तेमाल किया जाता है
  • Ebook के लिए
  • Email marketing के लिए email newsletters
  • ऑनलाइन press release के लिए
  • Web story के लिए points
  • Youtube video के लिए script

Content writing se paisa kaise kamaye

Content writing करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. ऐसा आप खुद के लिए Content writing करके भी कर सकते हैं और दूसरों के लिए भी Content लिखकर पैसा कमा सकते हैं

अगर आप खुद के लिए Content writing करके पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आप अपना खुद का blog शुरू कर सकते हैं.

अगर आप शुरू में इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते तो ऐसे में आप blogger.com जैसी free blogging साइट का इस्तेमाल करके blog बना सकते हैं और content लिख कर पैसा कमा सकते है

वैसे खुद का ब्लॉग बनाने में साल का 5000-6000 से ज्यादा का खर्चा नहीं आता है अगर इतना इन्वेस्ट कर सकते हैं तो आप wordpress पर blog शुरू करके पैसा कमा सकते हैं

इसके अलावा आप दूसरों के लिए Content writing कर सकते हैं जहां पर आपको प्रति शब्द के हिसाब से पैसे मिलेंगे

ऑनलाइन आपको बहुत सी freelance website मिल जाएंगी जहां पर आपको freelance Content writing का काम मिल सकता है

इंटरनेट पर Content writing का काम काफी मात्रा में उपलब्ध है

Content writing job कैसे ढूंढे | how to find Content writing job Hindi

  • Freelance Website

ऑनलाइन Content writing job को ढूंढने के कई तरीके हैं. सबसे आसान तो यह है कि आप किसी freelancing वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना ले. और वहां पर Content writing job के लिए apply करे

freelancing वेबसाइट पर Content writing के बहुत प्रोजेक्ट आते हैं जिनको कि आप apply कर सकते. हालांकि शुरुआत में आपको काम मिलने में थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि client जो है वह जल्दी से नए freelance writer पर trust नहीं करते हैं

और client पुराने established freelancer writer से ही काम करवाना पसंद करते हैं

इसके अलावा शुरुआत में आपको प्रति शब्द बहुत कम पेमेंट मिलेगी लेकिन जैसे-जैसे आप का तजुर्बा content writing मैं बढ़ेगा आप per word rate को बड़ा सकते हैं

  • Content writing agency से जुड़े

इंटरनेट पर बहुत सी बड़ी बड़ी और छोटी content writing agency आपको देखने को मिलेगी जिनके पास कई content writer होते हैं. इन Content writing agency के पास Content writing के bulk project भी होते हैं. इस तरह की Content writing agency ज्यादा काम आ जाने पर और भी नए freelance content writer को hire करती हैं आप ऐसे ही किसी agency से जुड़ सकते हैं और उनसे काम पा सकते हैं

  • दूसरे content writer से जुड़े

जी हां आप अपने जैसे दूसरे content writer के संपर्क में रह सकते हैं क्योंकि कभी कबार ज्यादा काम आ जाने पर वह अकेले freelance content writer के लिए पूरा करना बस की बात नहीं होती तो ऐसे में बहुत सारे content writer की जरूरत पढ़ सकती है. ऐसा होने पर आपके साथी content writer आपको कंटेंट राइटिंग का काम दे सकते हैं

  • Own branding

इसके अलावा आपको अपनी खुद की ब्रांड बनानी चाहिए और उसको ऑनलाइन promote करना चाहिए. ऐसा करके आप खुद सीधे अपने लिए client को ढूंढ पाएंगे. आपको अपनी वेबसाइट बनानी है और सोशल मीडिया पर अपने page बनाने है इसके बाद आपको यही नहीं रुकना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर content writing से जुड़ा कंटेंट भी बनाना है ताकि आपको organic reach मिल सके

इसके अलावा आपको अपनी वेबसाइट को भी प्रमोट करना है ताकि उसके ऊपर traffic आये

आप अपनी वेबसाइट में blog page भी add कर सकते है क्योंकि वेबसाइट पर organic traffic blog बना कर लाया जा सकता है

इसके अलावा और भी तरीके हैं जिनकी मदद से आप content writing का काम ऑनलाइन खोज सकते हैं. इंटरनेट पर content writing के काम की कोई भी कमी नहीं है

Content writing jobs ke prakar | Types of content writing jobs in Hindi

कंटेंट राइटिंग कई प्रकार की होती है इसमें आपको नीचे हम जो jobs बता रहे हैं कुछ इस तरह के काम आपको मिलेंगे

  • Article writing
  • Resume writing
  • Website seo content writing
  • Ghost writing
  • Medical Writing
  • Technical writing
  • Creative writing
  • Blog Post writing

निष्कर्ष

Content writing काम करने के लिए आपकी भाषा के ऊपर अच्छी पकड़ होना जरूरी है. इसके अलावा जब आपको Content writing का कुछ तजुर्बा होने लगता है तो आपको अपनी राइटिंग के लिए ज्यादा पैसे मिलने लगते हैं.

Content writing मैं आपको यह ध्यान रखना है कि आप जो भी content लिखें वह ना सिर्फ plagiarism फ्री होना चाहिए साथ में उसमें जितना भी facts है वह सभी सही होने चाहिए इसके अलावा आपको grammer की गलतियों से भी बचना चाहिए तो ऐसे में अगर आपको लिखने का शौक है और आप लिखने पर पकड़ रखते हैं और आप लिख कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Content writing के काम को जरूर आजमाना चाहिए

Spread the love

Leave a Comment