Gromo kya hai | Gromo se paise kaise kamaye

Gromo kya hai

telegram

Gromo एक financial product selling app है. यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर कोई भी agent के रूप में जुड़ सकता है. एक बार जब आप यहां पर agent बन जाते हैं

उसके बाद आपको इस प्लेटफार्म पर जो भी financial product listed उनको बेचना होता है जिनको बेचने पर आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है

Gromo एक काफी बेहतरीन earning app है जिसकी मदद से आप कितने भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि जितने financial product आप sell कर उतना ही कमीशन कमा सकते हैं.

कमीशन कमाने के ऊपर किसी भी तरह का कोई भी cap नहीं है तो ऐसे में आप कितना भी बेच सकते है और commission कमा सकते है

इसके अलावा ऐसा भी हो सकता है कि आप कुछ भी पैसा कमा पाए क्योंकि बेचना सबके बस की बात नहीं होती और खासकर यह जो financial products होते हैं इनको बेचना कई बार मुश्किल होता है

खासकर अगर आप product को अच्छी तरह से नहीं समझते तो आपको customer को product को बेचने में मुश्किल होगी.

क्योंकि अगर आप product के बारे में ढंग से समझा ही नहीं पाएंगे तो सामने वाले को उसकी महत्व का समझाना मुश्किल हो सकता है और इंश्योरेंस जैसे जो प्रोडक्ट होते हैं उनकी आपको सामने वाले को जरूरत का कई बार महसूस करवाना होता है

बहुत से लोग नहीं जानते कि जिंदगी में इंश्योरेंस की कितनी importance है

लेकिन अगर फिर भी आप चीजों को बेचने में रुचि रखते हैं तो financial product से ज्यादा कमीशन दूसरा किसी उत्पाद में आपको नहीं मिलेगा

यह एक हाई प्रॉफिट परसेंटेज बिजनेस है इसकी मदद से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

ये पोस्ट भी पढ़े:

ग्रोमो पर क्या बेचना होता है | Gromo financial products list

  • Demat Account

    mStock Demat Account, ICICI direct demat account, Paytm money demat account, Kotak securities demat account, Angelone demat account, HDFC securities demat account, Nuvama demat account, Yes securities

  • Saving account

    Kotak 811 Saving Account, AU saving bank account, Fi Money Account, Yes bank saving account, Axis saving account, Axis current account

  • Credit card

    Axis credit card, IDFC first bank credit card, AU small finance bank credit card, HDFC bank shopper stop credit card, Induslnd credit card, GILD secured credit card, AU Swipe Card, Bajaj RBL Supercard, Yes bank Credit card

  • Personal loan

Kredit bee, Privo, Fibe, IndusInd personal loan, India lends personal loan, paysense personal loan

  • Instant loan

mPocket personal loan, Abhi loans, Phocket Personal loan

  • Investment

Funds India Mutual Fund, moneyfy Tata capital, LenDen Club,Fello, Digital Gold/Silver, DSP tax saver fund

  • Vehicle loan

    Oto bike loan

  • Job loss plan

  • Subscription

    Gromo financial advisor certificate program, Savart

इन सबके अलावा और भी financial products जो है gromo अपने product portfolio मैं जोड़ता रहता है. कई बार कुछ प्रोडक्ट्स को hold पर डाल दिया जाता है या कैटेगरी से निकाल भी दिया जाता है

Gromo एजेंट बनने के लिए योग्यता

कोई भी Gromo का एजेंट बन सकता है आप housewife हो या student या कोई working professional आप Gromo के साथ जुड़ कर पैसे कमा सकते है

हालांकि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल का होना अनिवार्य है इसके अलावा आपके communication skills भी अच्छे होने चाहिए

Gromo से आप कितना पैसा कमा सकते हैं

वैसे तो पैसे कमाने की कोई ऊपर की सीमा नहीं है आप जितना बेचेंगे उतनी ही कमीशन कमा सकते हैं बहुत से लोग इस मोबाइल एप्लीकेशन से ₹50000 महीना से ज्यादा कमा रहे हैं

ये पोस्ट भी पढ़े

Gromo के Features

इस मोबाइल एप्लीकेशन में आपको बहुत से features मिल जाते हैं जो कि आपको और अधिक selling करने में मदद करते हैं कुछ फीचर्स जैसे कि

  • Gromo Diary

Gromo diary मैं आप अपने client के वाहन का नंबर लिख के रख सकते हैं यह पर आपको एक ऑनलाइन स्मार्ट डायरी मिल जाती है

जहां पर आप इस इंफॉर्मेशन को भरकर रख सकते हैं इसका फायदा यह होता है कि जब भी आप के क्लाइंट का इंश्योरेंस एक्सपायर होने वाला होता है तो Gromo आपको एक रिमाइंडर भेजता है

  • Website

इसके अलावा आप ग्रामों पर अपनी वेबसाइट भी बना सकते हैं और उस वेबसाइट को सीधे अपने क्लाइंट को लिंक के जरिए भेज सकते हैं जहां पर आपका client जो है वो अपना व्हीकल नंबर डालकर चालान को चेक कर सकता है उसके बाद वह वाहन नंबर आप की डायरी में अपने आप हीadd कर दिया जाएगा यह एक कमाल का feature है

  • Gromo academy

Gromo academy पर आपको बहुत से courses or training देखने को मिल जाएगी इन courses को करके आप अपने selling skills को बढ़ा सकते हैं

इसके साथ ही प्रोडक्ट की नॉलेज को भी बढ़ा सकते हैं यह courses बिल्कुल फ्री है और इन courses को करने पर आप Gromo certificate के साथ-साथ cash reward भी जीत सकते हैं

यह courses or training experts के द्वारा दी जाती है और यह इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा में आपको देखने को मिलेंगी आपको जौन से भाषा में समझने में आसानी हो आप वह कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं

  • Poster & banner

इसके अलावा अगर आप Gromo के product को ऑनलाइन ही प्रमोट करना चाहते हैं तो उसके लिए पहले से बने बनाए पोस्टर बैनर और ब्रोशर आपको यहां पर देखने को मिलेंगे

जिनको की आओ अपने prospective ग्राहक के साथ शेयर कर सकते हैं यह सभी बैनर expert ग्राफिक डिजाइनर के द्वारा बनाए हुए हैं और देखने में बिल्कुल प्रोफेशनल लगते है

इन बैनर को आप ऑनलाइन अपने कस्टमर के साथ शेयर कर सकते है साथ में अपना लिंक भी भेज सकते है

  • Refer and earn

इस मोबाइल ऐप पर आप दूसरों को रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं जी हां यहां पर आपको रेफर एंड अर्न प्रोग्राम भी देखने को मिल जाएगा अभी के समय पर अगर आप किसी को रेफर करते हैं तो आपको प्रति refer आपको 1100 रूपए मिलेगे

Gromo से refer & earn करने के पैसे कैसे कमाए

Gromo पर लोगों को रेफर करके भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. अगर आपका नेटवर्क बड़ा है या आप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है तो वह आप लोगों को gromo पर भेज सकते हैं.

इस आर्टिकल को लिखते वक्त यहां आपको बहुत ही शानदार refer income मिल रहा है

Gromo पर अभी के समय में अगर आप किसी को रेफर करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 1100 रुपए मिलेंगे इसके अलावा उनकी आमदनी का 5% आप lifetime पा सकते हैं

निष्कर्ष

अगर आप ऑनलाइन घर से ही पैसा कमाना चाहते हैं तो gromo एक आकर्षक स्थान है.

हालांकि अगर आप सेलिंग कर पायेगे ऐसा आपको विश्वास नहीं है या कहें कि आप सेलिंग करना नहीं जानते तो यहां से पैसे कमाना आपके लिए काफी मुश्किलों भरा हो सकता है

क्युकी आप पैसा तभी कमा पायेगे जब आप कुछ SELL करेगे

क्योंकि यहां पर जो भी प्रोडक्ट आप बेचेगे उस पर आपको कमीशन मिलेगी अगर आप कुछ भी सेल नहीं कर पाते तो आपकी आमदनी बिल्कुल नहीं होगी

इसके अलावा financial products बेचने कुछ मुश्किल भी होते हैं मगर इन पर कमीशन बेहद अधिक होता है तो ऐसे में अगर आप सेलिंग करने में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपको इस प्लेटफार्म के साथ जुड़ कर इसको जरूर आजमाना चाहिए

Spread the love

Leave a Comment