CA full form in hindi | सीए क्या है

सीए क्या है | CA full form in hindi

इस से पहले ये जाने की CA full form in Hindi क्या होता है जान लेते है CA ka full form in english क्या  होता है CA means होता है chartered accountant और अगर आप ये नहीं जानते की chartered accountant कौन होता है और ये क्या काम करता है तो आपको बता दे की ये एक तरह का profession है. जैसे की डॉक्टर, वकील होता है.

CA या कहे की chartered accountant का काम होता है किसी भी business के accounts को audit करना. इसके अलावा भी एक CA कई तरह के finance से जुड़े कार्य करता है

वैसे आपको बता दे की जैसे बार council होती है जो advocate professionals को regulate करती है और doctors की Indian medical association होती है जो doctors professionals को regulate करती है

बिलकुल उसी तरह ICAI या कहे की institute of chartered accountants of Indian होता है जो Indian CA`s को regulate करती है. इस समय 30 लाख से अधिक CA इस संस्था के regulation में काम करते है.

ICAI एक regulatory body है जो CA professionals के लिए rules बनती है जिनको ध्यान में रखते हुए ही सभी CA`s काम करते है. इसके अलावा ICAI एक statutory body है जो किसी भी CA candidate को certify करती है या कहे की CA practice करने का license देती है

जिसके बाद certify किए व्यक्ति को qualify माना जाता है की वो अब किसी भी प्रकार के accounting और taxation से जुड़े कामों को कर सकता है

वैसे आपको बता दे की एक जो chartered accountant होता है वो किसी भी business या financial sector के लिए काम करता है एक chartered accountant जो है वो job भी कर सकता है और independent हो कर practice भी कर सकता है

आम तौर पर chartered accountant आपको management, accounting, taxation, या auditing department में job या इन ही department के लिए independently काम करते हुए मिल जायेंगे.

ये post भी पढ़े :

CA ka full form Hindi me

CA ka full form Hindi में भी चार्टर्ड अकाउंटेंट ही होता है इसके लिए Hindi में कोई अलग से नाम नहीं होता. वही CA ka full form English में तो हम आपको बता ही चुके है जो की होता है chartered accountant

CA कैसे बने

अगर आप CA बनना चाहते है तो उसके लिए आपको ICAI के द्वारा संचालित किए जाने वाले CPC course में enrol करना होगा.

अगर आप 12 वी के बाद CA course के लिए apply करना चाहते है तो इसके लिए आपको 10वी व 12वी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करना होता है तभी आप इस course के लिए apply कर सकते है. अगर आप 12वी के बाद CA course के लिए apply करना चाहते है तो आपको foundation course के लिए apply करना होगा

वही अगर आप direct entry चाहते है तो CA CPT examination में बैठ ने के लिए आपके पास commerce में bachelor डिग्री का होना अनिवार्य है और bachelor डिग्री में भी आपके 55% जरूर होने चाहिए. वही अगर आपके पास non commerce stream से bachelor डिग्री है तो आपके 60% जरूर होने चाहिए

इसके बाद अगर आप CA foundation course को complete कर लेते है तो उसके बाद आपको किसी CA के पास article assistant के तौर पर तीन साल के लिए काम करना होता है अगर आप ऐसे कर लेते है तो आप CA का final exam दे सकते है

तो basically आपको CA बनने के लिए ये तीन exam देने पड़ते है

  • Common Proficiency Test (CPT exam) – CPT entry level exam है जिसे आप 12 के बाद ही join कर सकते है लेकिन इसके बाद आपको IPCC और final exam देना होता है
  • Intermediate professional competence (IPCC exam)
  • Final Exam

Role and functions of CA in Hindi (CA के कार्य)

Basically, एक CA का काम accounting होता है वो किसी भी business या कंपनी को financial matter पर guidance provide करता है CA के कुछ काम आपको नीचे बता रहे है

  • किसी business का financial audit करना
  • Financial statement को monitor और analyse करना
  • Tax return भरना
  • किसी भी संस्थान को financial dispute और bankruptcy से बचाना
  • और भी बहुत से management, accounting, taxation, या auditing से जुड़े काम होते है जो एक CA करता है

The Institute of Chartered Accountants of India website address click here

ये post भी पढ़े:

CA salary in hindi

एक CA की किसी भी industry में बहुत demand होती है और एक CA काफी अच्छे पैसे कमा सकता है. एक CA जो है वो chartered accountancy का course करने के बाद banks, auditing firms, stockbroking firms, finance companies. Legal firms के लिए या के अन्दर काम कर सकता है और काफी अच्छी salary या fees पा सकता है.

कुछ experience होने के बाद के बाद एक CA अच्छी salary या अच्छी fees पा सकता है

वही अगर शुरु वात की बात करें तो एक chartered accountant को जो salary शुरु वात में मिलती है वो 4-6 लाख के बीच में होती है. वही अगर private practice की बात करें तो private practice को शुरू में जमने में कुछ समय लगता है

इस article में हमने आपको बताया की ca ka full form kya hota hai और ca ka full form Hindi mai क्या है इसके अलावा हमने आपको एक CA के कार्य या कहे की roles के बारे में भी बताया. तो ऐसे में हम यही कहा सकते है की chartered accountant एक बहुत ही अच्छा carrier option है और आप chartered accountant बन कर बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते है

Spread the love

Leave a Comment