free fire ka malik kaun hai | फ्री फायर गेम किस ने बनाया

free fire ka malik kaun hai | free fire Kisne Banaya

इस ये पहले ये जाने की free fire ka malik kaun hai आइये थोडा free fire के बारे में जान लेते है Garena free fire एक battle game है इस game को free fire battle ground के नाम से भी जाना जाता है इस game को जिस gaming company ने develop किया है. उसका नाम है 111 dots studio है.

इस game को develop तो 111 dots studio ने किया है लेकिन Garena ने इसको publish किया है या कहे इसके game के publisher जो है वो Garena है.

Garena एक ऐसी company है जो free fire ka malik तो है ही, लेकिन इसके अलावा भी इसके और भी बहुत से games है जैसे की age of empire, defence of the ancients, league of legends इन सब के अलावा भी company और बहुत से games own करती है

इस game को 2019 में play store की तरफ से best popular vote game का award भी मिल चूका है

free fire game की official website

Free Fire Kis Desh ka Game Hai

तो चलिए अब जान लेते है की free fire kaha ki game hai तो आपको बता दे की free fire game की owner garena नाम की कंपनी है.

जिसको 2009 में Singapore में बनाया गया था तो ऐसे में आप कहा सकते है की fire fire Singapore desh ka game है वैसे आपको बता दे की garena एक subsidiary कंपनी है जिसकी parent company sea limited.

ये game India, brazil और Thailand में बहुत खेला जाता है. वैसे तो ये game पूरी दुनिया के लिए उपलब्ध है और कोई भी कही से भी इसको खेल सकता है

ये post भी जरुर पढ़े :

free fire kitne log khelte hain

तो चलिए अब जान लेते है की ये game का concept क्या है तो आपको बता दे की ये एक action से भरा adventure battle royale game है जिसको आप third person के perspective से खेलते है

इस game में शुरू वात में 50 players को parachute से एक island पर उतारा जाता है जो एक दूसरे को weapons जैसे की gun की मदद से kill करते है और जो player last में बच जाता है वो ही इस game का winner बनता है

आपको इस game में आपके अलावा 49 दूसरे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना होता है आप अपना landing place का चुनाव खुद कर सकते है. ये game action से भरा हुआ होता है

इस game में आपको weapons को लूट न होता है ताकि आप उसका इस्तेमाल दूसरे players को मारने के लिए कर सके

एक 50 players वाला game लगभग 10 मिनिट का होता है इस game को आप single player या 4 लोगों की squad बना कर खेल सकते है

तो अगर आप भी जानना चाहते है की online free fire kaise khele तो इसके लिए आप इस game को android या iOS store से download कर सकते है और खेल सकते है इस game को समझना और खेलना आसान है लेकिन pro तो आप practice से ही होगे

free fire kisne banaya uski photo | free fire ka malik kaun hai

free fire को 111 dots studio ने बनाया है वह किसी एक व्यक्ति ने इसको नहीं बनाया वहाँ कई सारे game developer और designer ने मिलकर इसको बनाया है.

बाद में इस game को garena नाम की company ने publish किया और इस कंपनी का निर्माण forrest xiaodong li नाम के व्यक्ति ने 2009 में Singapore में किया था तो ऐसे में आप forrest xiaodong li garena नाम से google में search कर free fire kisne banaya uski photo देख सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

free fire kab aaya tha

free fire को जैसा की हमने आपको बताया की 111 dots studio के द्वारा develop किया गया था और garena के द्वारा बाद में इस game को android play store & apple iOS में 30 सितम्बर 2017 को publish किया गया था

इस article में हमने आपको free fire ki jankari दी जैसे की free fire kisne banaya hai, free fire kaise khela jata hai, free fire game kaise download karte hain और free fire game ka malik kaun hai. वैसे आपको बता दे की PUBG के बैन होने के बाद से free fire को लोगों ने खूब download किया है free fire खेलने वाले लोगों काफी बढ़ गए है. और YouTube पर भी ये सब से ज्यादा देखे जाने वाला game बन गया है और बहुत से live game streamers भी इस game को online stream कर रहे है. तो ऐसे में अगर आप भी चाहे तो ये game खेल सकते है

Spread the love

Leave a Comment