what is VPN in Hindi | VPN kya hai

VPN kya hai

telegram

VPN यानी virtual private network आज इस article में इसी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की what is VPN in Hindi या VPN kya hai. आपको बता दे की VPN full form – virtual private network होती है और ये virtual private network privacy को secure करने लिए इस्तेमाल किया जाता है.

VPN internet user को privacy प्रदान करता है

ये आपको privacy प्रदान करता है आपके internet service provider से, malicious tracker से और advertisers से जो internet पर आपकी हर गतिविधि पर नज़र रखे रहते है

इसके अलावा VPN आपकी location भी change कर देता है internet पर जब आप internet पर कोई site access करते है तो webmasters आपकी असली location और IP address को track नहीं कर पता

VPN अब आम हो चला है पहले इसका इस्तेमाल केवल companies के द्वारा किया जाता है लेकिन अब ये आम जन के लिए भी उपलब्ध है और लोग इसका खूब इस्तेमाल कर रहे है

VPN का इस्तेमाल अब बहुत आम हो चला है खास कर android मोबाइल के आ जाने के बाद लोग VPN की मदद से geo-restricted content देख रहे है आप VPN का इस्तेमाल अपनी किसी भी device पर कर सकते है. आप VPN का इस्तेमाल अपने मोबाइल, PC, laptop, router, smart TV पर बहुत ही आसानी से कर सकते है. तो ऐसे में अगर आप जानना चाहते है की what is vpn in mobile in Hindi तो आपको बता दे की VPN सब जगह एक ही तरह से काम करता है और इसका purpose एक ही होता है फिर चाहे device कोई भी हो

ये post भी पढ़े:

what is the meaning of VPN in Hindi | what is VPN in Hindi

VPN का Hindi में कुछ अलग से meaning नहीं होता Hindi में भी इसको virtual private network ही कहते है ये एक English का word है वैसे full form of VPN in English तो हम आपको बता ही चुके है वो होती है

VPN full form – virtual private network

what is VPN in Hindi

VPN कैसे काम करता है | what is VPN network in Hindi

VPN आपकी IP address को hide कर देता है इसके लिए वो आपके network को redirect कर देता है आपने server के through. इसको अगर आसान भाषा में समझे तो जब आप VPN का इस्तेमाल करते हुए online internet surfing करते है तो आपके डाटा का source जो है वो VPN बन जाता है यानी आपके पास जो भी डाटा आएगा वो VPN के server से हो कर आएगा और जो डाटा आप भेजेंगे वो भी VPN server से ही हो कर जायेगा तो ऐसे में VPN एक filter की तरह काम करता है

VPN को इस्तेमाल करने के फायदे | Benefits of using VPN in Hindi

जैसा की हमने आपको पहले बताया की VPN आपके data traffic को protect करता है और आपको online privacy प्रदान करता है. ये आपके डाटा को encrypted करता है और हैकर और cyber criminals से बचाता है

  • ये आपके data traffic को encrypt करता है और encrypted data को कोई भी बिना key के unencrypt नहीं कर सकता
  • ये आपकी online location को hide कर देता है आपकी IP के बदले आपका VPN server आपकी IP या proxy बन जाता है
  • अगर आप किसी कंपनी के लिए work from home करते है और आपको काम के लिए कोई जरूरी फाइल चाहिए आपके कंपनी के network से तो, ऐसे में आप VPN का इस्तेमाल करके ऐसी फाइल को download कर सकते और data लीक होने के खतरे से बच सकते है
  • इसकी मदद से आप बैन content देख सकते है अगर आपकी country में कोई website बैन है तो आप VPN की मदद से उस website को visit कर सकते है

ये पोस्ट भी पढ़े:

VPN को install कैसे करते है | How to install VPN in Hindi

  • Browser Extension

तो जो सबसे आसान तरीका है VPN को install कर use करने का वो है browser extension के द्वारा और आपको बता दे की से free VPN है. जिनकी browser extension भी है और वो भी पूरी तरह से free. लेकिन free version में speed कम मिलती है और video देखना possible नहीं होता लेकिन internet browsing आप सही से कर सकते है

  • VPN Client

इस method में आपको software install करना पड़ेगा और ये ज़्यादातर जब आप premium या paid VPN का इस्तेमाल करते है तो आपको इस method के ज़रिये VPN का इस्तेमाल करना होता है

  • Router VPN

अगर किसी router पर कई devices connected है जैसे की अकसर होता ही है तो ऐसे में आप चाहे तो सीधे आपने router पर ही VPN को install कर सकते है. आपको हर device पर अलग से VPN install करने की जरूरत नहीं होती है

  • VPN Mobile

मोबाइल में भी आप VPN का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए standalone VPN app को download कर सकते और आप चाहे तो opera जैसे mobile browser का भी इस्तेमाल कर सकते है जो free VPN provide करता है

  • Company VPN

ये ज्यादातर बड़ी-बड़ी कंपनी के द्वारा प्रयोग में लाया जाता है बड़ी companies में dedicated IT team होती है वो ही इसको create करती है. इस तरह का VPN network company का डाटा leak होने से बचाता है

Best VPN in india in Hindi

  • NordVPN
  • IPvanish
  • surfshark
  • ExpressVPN

निष्कर्ष

आज के युग में जब data की बहुत कीमत है और हर बड़ी company online डाटा पर नज़र रख रही है और ऐसे में एक आम internet user की privacy को बड़ा खतरा हो जाता है और VPN ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है . लेकिन VPN का इस्तेमाल आपको हर खतरे से नहीं बचाता क्यु की VPN आपकी IP और internet traffic को तो encrypt करता है लेकिन ये आपको virus, malware और ऐसे दूसरे खतरों से नहीं बचाता इन सब से बचने के लिए आपको किसी अच्छे internet antivirus protection software का इस्तेमाल करना चाहिए जिसके विषय में हम फिर कभी किसी और article में बात करेंगे. वैसे कुछ ऐसे internet antivirus protection software है Avast, AVG, Kaspersky. Avast पूरी तरह free है आप चाहे तो इसको download कर सकते है. तो आशा करते है की आप जान गए होगे की what is VPN in Hindi और VPN full form in Hindi & English क्या है अगर अभी भी आपके मन में VPN को लेकर कोई सवाल हो तो आप हम से उसके बारे में comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment