ICT Full Form in Hindi | ICT क्या है

ICT Full Form in Hindi | ICT kya hota hai

पूरी दुनिया digital हो चुकी है व internet के द्वारा आपस में जुड़ चुकी है आज कल बहुत कुछ internet होने पर ही संभव होता है Internet पर मिलने वाली information को आज पूरी दुनिया देख, पढ़ और जान रही है. internet जो है वो पूरी तरह से technology पर ही निर्भर करता है एक समय था जब internet को चलने वाली technology आज की तरह advance नहीं थी तो internet बहुत ही slow था.

लेकिन आज जब 4G technology आम हो चुकी है और 5G technology आने वाली है तो internet का future बहुत ही bright है और आने वाले सालो में internet की speed और भी तेज़ होगी जिस internet का और भी प्रचार और प्रसार होगा और भी नए बहुत से लोग internet से जुड़ेंगे और internet का इस्तेमाल करेंगे

वैसे हम आपको ये इस लिए बता रहे है क्युकी ये सब संभव हो पा रहा है information technology के वजह से और जो आज आप ICT full form जानने के लिए जो इस article को पढ़ रहे है. वो ICT की full form और information technology से ही जुडी है तभी हम आपको ICT ki full form बताने से पहले कुछ IT और internet के बारे में बता रहे है

तो चलिए जान लेते है ICT ka full form

ICT ka full Form

ICT full form होती है information and communication technology वही अगर ICT Full form in Hindi

की बात करें तो इसको सूचना और संचार प्रौद्योगिकी कहते है

  • ICT ka full form in English – information and communication technology
  • ICT ka Full form in Hindi- सूचना और संचार प्रौद्योगिकी

वैसे आपको ICT की full form तो हमने बता ही दी इसके साथ थोड़े शब्दों में ये भी बता देते है की ICT यानी information and communication technology होती क्या है

Information and Communication Technology kya hai

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया था की पूरी दुनिया digital हो चुकी है और अगर कुछ भी digital है तो वो

ICT यानी सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का हिस्सा है. ICT एक broad term है और इसके अंदर बहुत से चीज़ें आती है

Internet को बनाने और इस्तेमाल करने के लिए बहुत सी devices का इस्तेमाल होता है

जैसे की मोबाइल, computer, laptop, networking components, applications, software’s जिनको सभी को मिला कर ये internet system काम करता है

आप को बता दे कई बार ICT (information and communication technology) को IT या information technology कहा कर भी बुलाया जाता है हलांकि आपको बता दे की ICT सिर्फ आईटी से बहुत बढ़ कर है

ICT के अन्दर data, cloud computing, internet access, software, communication technology, transactions जैसी बहुत सी चीज़ें आ जाती है

ICT या कहे की information and communication technology की वजह से पूरी दुनिया कैसे काम करती है और कैसे एक दूसरे से संचार करती है, कैसे व्यापार करती है और भी बहुत कुछ बदल गया है

ICT को दुनिया का fourth industrial revolution भी कहा गया है जिसकी मदद से digital world में interact करना संभव और आसान हो पाया है

पिछले कुछ दशकों में information and communication technology के वजह से ही लोगों को ऐसे संसाधन मिल पाए है जिनकी मदद से वो दूर देशों में भी बहुत जल्दी और अब तो बिना किसी call charges के बात कर सकते है

information technology के विकास के लिए भारत सरकार ने एक मंत्रालय भी बना रखा है जिसका काम होता है आईटी में  गुणवत्ता, परीक्षण और Standardization,  को बढ़ावा देना.  IT sector के साथ-साथ हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर उद्योग के विकास को बढ़ावा देना.

IT sector से निर्यात  को बढ़ावा देने के लिए जरुरी कदम उठाना. और भी बहुत से ऐसे काम करना जिससे देश में IT sector का सम्पूर्ण विकास हो

ministry of electronics & information technology official website link

ये पोस्ट भी पढ़े:

फिर चाहे वो instant massage के ज़रिये हो या voice over IP ( VOIP) या video conferencing से. इसके साथ फेसबुक जैसी service से तो आप पूरी दुनिया में किसी अपने दोस्त से संपर्क रख सकते है और बात कर सकते है ये भी information and communication technology का ही हिस्सा है.

information and communication technology एक बहुत ही बड़ी term है इसके अन्दर बहुत सी चीज़ें आ जाती है

अंत में जो technology information और communication को तेज़ और बेहतर गति में करने में मदद करती है वो information and communication technology यानी ICT का हिस्सा है

तो दोस्तों आशा करते है की आपको ICT kya hai और full form of ict in computer क्या होता है ये पता चल गया होगा इसके अलावा भी हमने आपको information and communication technology से जुडी कुछ रोचक बाते बताई अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment