हिन्दी में One Nation One Ration Card hindi पूरी जानकारी

One Nation One Ration Card Hindi | एक देश एक राशन कार्ड स्कीम क्या है

एक देश एक राशन कार्ड स्कीम क्या है ये जानें से पहले  आपको बता दे की इस एक देश एक राशन कार्ड scheme को यूनियन मिनिस्टर राम विलास पासवान के द्वारा 2019 में चार राज्यों में launch किया गया था. जिसका उद्देश्य था की जो प्रावासी मजदूर एक राज्य से दूसरे राज्यों में काम की लिए जाते है उन्हें वह पर भी उचित प्रकार से राशन दिया जा सके. इस scheme से पहले अगर आप एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते थे तो आपको उस राज्य के राशन कार्ड की जरूरत होती थी. तभी आप सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त राशन ले सकते थे

एक देश एक राशन कार्ड scheme का उद्देश्य इस कमी को पूरा करना है ताकि बिना किसी अतिरिक्त कागज़ी कारवाही या परेशानी के आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को दूसरे राज्य में भी राशन मिल सके

आपको बता दे की 1 January 2020 के बाद से एक देश एक राशन कार्ड scheme को देश के 12 राज्यों में लागू कर दिया गया था

ये बारह राज्य है मध्य प्रदेश, गोवा, करेला, त्रिपुरा, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात महाराष्ट्र

और कोरोना वायरस आने के बाद जब lockdown लगा उसके बाद देश में रोज़ कमा कर खाने वाले के ऊपर खाने का संकट उत्पन्न हो गया था ऐसे में सरकार ने इस को कुछ और राज्यों में भी लागू कर दिया है

गरीबो को भुखमरी के संकट से बचने के लिए सरकार ने इस एक देश एक राशन कार्ड योजना को 1 august 2020 से कुल मिला कर 24 राज्यों में लागू कर दिया है . ये देश की कुल 80% आबादी को cover कर रहा है

इसके अलावा आपको बता दे की भारत सरकार ने मार्च २०२1 से पहले 100% आबादी को इसमें शामिल करने का लक्ष्य रखा है

ये पोस्ट भी पढ़े:

इस योजना के आने से प्रवासी मजदूर भी सब्सिडी वाला अनाज दूसरे राज्य में पा सकेगा . इस योजना के आने के बाद भुखमरी और फर्जी राशन कार्ड जैसी समस्या पर लगाम लगेगी

इस योजना के आने के बाद अब राशन कार्ड धारक किसी एक पीडीएस ( सरकारी राशन की दुकान से जुड़े नहीं रहेंगे और न ही किसी दुकान मालिक के ऊपर निर्भर रहेंगे इसके अलावा इस प्रक्रिया में होने वाले भ्रष्टाचार में भी कमी आएगी

एक देश एक राशन कार्ड कौन बनवा सकता है

कोई भी लेबर, वर्कर या व्यक्ति जो below poverty line में आता है और जिनका BPL कार्ड बना हुआ है वो ये new one nation one ration card बनवा सकता है

वन नेशन वन राशन कार्ड कैसे बनवाये

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना कैसे काम करता है

बिलकुल जैसे आपका मोबाइल number होता है जो आप एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाते है तो तब भी काम करता है उसी तरह one nation one ration card में आने वाले राशन कार्ड भी काम करेंगे. जैसे अगर आपका राशन card किसी एक राज्य/सिटी का है और अगर आप दूसरी जगह काम के सिलसिले में कही दूसरी जगह चले जाते है तो ऐसे आप उसी राशन कार्ड से राशन की दुकान से सामान ले सकते है

इस yojana को लागू करने के लिए सभी पीडीएस दुकानों पर POS मशीन लगाई जाएगी जिसकी मदद से इस yojana का लाभ पाने वाले को बहुत ही आसानी से पहचाना जा सकेगा. ये योजना मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की तरह ही है जैसे (MNP) mobile number portability आने के बाद आपका number आप एक ही रख सकते है भले ही आप एक राज्य से दूसरे में चले जाये इसी तरह एक देश एक राशन कार्ड scheme आने के बाद आपका राशन कार्ड भी एक ही रहेगा आप भले ही किसी राज्य में चले जाये आपको राशन कार्ड नया बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

उद्धरण के लिए मान लीजिये की रोहित साहू नाम का एक व्यक्ति है जो बिहार निवासी है और उसका राशन कार्ड भी वही का है लेकिन काम के सिलसिले में उसको मुंबई में जा कर रहना पड़ रहा है तो ऐसे में एक देश एक राशन कार्ड scheme के लागू होने के बाद में रोहित साहू को उसी बिहार के राशन कार्ड पर ही मुंबई में भी राशन मिल जायेगा. रोहित को मुंबई में नया राशन कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

ये post भी पढ़े :

लेकिन अगर आपको इस योजना का लाभ उठाना है तो इसके लिए आपको आपने राशन कार्ड को पोर्टेबल करवाना होगा और आधार कार्ड के साथ भी लिंक करवाना होगा

ऐसा करने के बाद आप केंद्र सरकार द्वारा राशन वितरण के लिए होनी वाली किसी भी योजना लाभ उठा पायेंगे

हलांकि की आपको बता दे की अगर कोई राज्य सरकार की राशन से जुडी yojana है तो वो उसी राज्य तक ही सीमित रहेगी वो दुसरे राज्य में हस्तांतरित नहीं होगी

और इस yojana का लाभ आप सिर्फ उन्हीं राशन की दुकानों पर ले सकते है जहा POS मशीन उपलब्ध है या point of sale machine लगी हुई है

One nation one ration card scheme की वेबसाइट पर आप इस link पर click कर के जा सकते हो

एक देश एक राशन कार्ड के फायदे क्या है benefits of one nation one ration card scheme

  • बिना किसी कागज़ी कारवाही के बिना प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में राशन प्राप्त कर सकेंगे
  • फर्जी राशन कार्ड की समस्या खत्म होगी
  • भुखमरी भी कम या खत्म होगी
  • अपने पसंद डीलर को चुन सकेंगे

तो ये थी one nation one ration card से जुड़ी सभी जानकारी आशा करते है की हम आपकी one nation one ration card scheme से जुड़ी सभी जिज्ञासा को शांत कर पाए होगे. अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment