MCWG क्या है
Driving licence अलग-अलग श्रेणियों में दिया जाता है आप एक licence से सभी तरह के vehicle नहीं चला सकते. तो MCWG भी एक श्रेणी है जिस के तहत licence दिया जाता है आगे इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे.
MCWG full form | LMV and MCWG full form
Motor cycle with gear एक category है India में MCWG licence के अन्दर सभी वो मोटर साइकिल व स्कूटर आते है जो कम से कम 50 cc के है ऊपर की limit नहीं है न सिर्फ मोटर साइकिल इसमें scooters, mopeds, आदि भी आ जाती है. इस category में दोनों geared और non geared vehicle को शामिल किया गया है
MCWG full form in Hindi
MCWG का Hindi में कोई अलग से meaning नहीं होता Hindi में इसको मोटर साइकिल विथ गियर बोल सकते है. या गियर के साथ मोटर साइकिल भी बोल सकते है
ये post भी पढ़े :
- DNA क्या है DNA full form in Hindi
- what is VPN in Hindi | VPN kya hai
- NCB क्या है NCB full form in Hindi
- MC full form in Hindi
- D.ED क्या है D.ED Full Form in Hindi
- IRCTC क्या है IRCTC Full Form in Hindi
- love क्या है Love Full Form in Hindi
- BPO kya hota hai | BPO full form
- HR क्या होता है HR Full Form in Hindi
Full form of MCWG- Motor cycle with gear
अगर आप MCWG को समझना चाहते है तो इसके लिए आपको licence के विभिन्न प्रकारों को समझना होगा इसके अलावा vehicle licencing में और भी कुछ short forms का इस्तेमाल होता है जिनको आपको जरूर जानना चाहिए क्यु की आपको ये इंडियन driving licence पर देखने को मिल सकते है. या जब आप driving licence के लिए apply करें तब आपसे पूछा जा सकता है की आप किस category में licence apply करना चाहते है तो चलिए जानते है विभिन्न category कौन-कौन से है
- LMV full form- Light Motor Vehicle
- LMV-NT (Light Motor Vehicle Non-transport)- ये licence छोटे और हलके वाहनों के लिए दिया जाता है जैसे कार. इस licence का इस्तेमाल करके आप taxi या cab आदी नहीं चला सकते यानी किसी भी प्रकार की commercial activity नहीं कर सकते. इसके अलावा आप इस प्रकार के licence पर heavy transport vehicle भी नहीं चला सकते
- LMV-TR (Light motor vehicle transport)- इस श्रेणी में commercial transportation को रखा गया है जिसमें light weight goods carrier भी शामिल है. इस licence का इस्तेमाल कर के आप cab और taxi दोनों चला सकते है आप व्यापारिक गतिविधियों के लिए इस licence का इस्तेमाल कर सकते है
- MC 50 CC – इस श्रेणी में 50 cc या 50 cc से कम के मोटर साइकिल को रखा गया है
- MC EX50CC (Motorcycle more than 50cc) – इस श्रेणी में 50 cc से अधिक के motor cycle व cars को रखा गया है
- FVG Motorcycle इस श्रेणी में बिना gear वाली motorcycle आती है फिर चाहे वो कितनी भी cc की हो जैसे की mopeds और scooters
- MC with gear और M/CYCL.WG (Motorcycle with Gear)- इस श्रेणी में सभी प्रकार के motor cycle को शामिल किया गया है
- HMV (Heavy Motor vehicle) – ये advance licence होता है इस licence के मिलने के बाद आप ट्रक, bus, टेम्पो जैसे vehicle चला सकते है
- HTV (Heavy Passenger Motor vehicle) – इस श्रेणी में Passenger Motor vehicle जैसे बस को शामिल किया गया है
- HTV (Heavy transport vehicle) इस Passenger Motor vehicle में उन बड़े vehicle को शामिल किया गया है जो non passenger है और goods के transportation में काम आते है. इसको heavy goods motor vehicle licence के नाम से भी जाना जाता है. इस licence को बनवाने के बाद आप बड़े वाहन चला सकते है अगर आप ये licence लेना चाहते है तो आपका 8 वी पास होना जरूरी है
- HPMV – Heavy passenger Motor vehicle – इस श्रेणी में heavy passenger vehicle को शामिल किया गया है
- Trailer – इस श्रेणी में सामान ढुलाई वाले बड़े ट्रक जो बहुत बड़े और लम्बे होते है कोई बड़े सामान जैसे की कार को transport करने के लिए इस्तेमाल किये जाते है को शामिल किया गया है
ये post भी पढ़े:
- D.A.V. के बारे में पूरी जानकारी DAV Full Form in Hindi
- CID के क्या काम है? CID full form in Hindi
- CCC क्या है ? CCC ka Full Form in Hindi
- DCA क्या है ? DCA ka full form in Hindi
- NGO क्या है NGO Full Form in Hindi
- EMI क्या है EMI Full Form in Hindi
- Email क्या है Email Full Form in Hindi
Meaning of LMV transport
LMV full form Light Motor Vehicle- इस श्रेणी में जीप, motorcars, taxis व delivery vans आती है
वैसे ये तो थी सभी licence की प्रकार अगर आप in में से कोई licence बनवाना कहते है तो इसके लिए आपको अपने जिले के प्रशासनिक कार्यालय में संपर्क करना होगा वह आपको इसके लिए जो documents के कर जाने होगे वो है
- Address proof
- Passport photo
- Id proof
इस सब के अलावा आप जिस category के तहत licence लेना चाहते है उसका आपको test पास करना होता है और वो vehicle आप से चलवा के देखा जाता है
lmv mcwg full form in Hindi जैसे हमने आपको बताई वैसे आपको बता दे की ये mcwg full form in rto होती है और इसका इस्तेमाल mcwg full form licence बनवाने के लिए होता है
MCWG full form एक और भी होती है और वो होती है Minnesota climatology working group हलांकि की इस का हम भारतीयों से कुछ लेना देना नहीं है क्यु की ये एक संस्थान है जो Minnesota में located है और जो climate के ऊपर काम करता है. India में mcwg full form in licence ही का इस्तेमाल होता है
Other MCWG full form – Minnesota climatology working group
तो दोस्तों इस post में हमने जाना की LMV MCWG full form, LMV nt MCWG full form क्या होती है इस अलावा भी हमने आपको अलग-अलग श्रेणियाँ बताई जिसके तहत licence दिया जाता है अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे comment section में पूछ सकते है