MCWG क्या है | MCWG full form in Hindi

MCWG full form | LMV and MCWG full form

telegram

MCWG full form = Motorcycle with gear ( गियर वाली मोटर साइकिल )

LMV full form = light Motor Vehicle (लाइट मोटर व्हीकल )

MCWG full form in Hindi

MCWG का Hindi में कोई अलग से meaning नहीं होता Hindi में इसको मोटर साइकिल विथ गियर बोल सकते है. या गियर के साथ मोटर साइकिल भी बोल सकते है

MCWG क्या है | what is MCWG Hindi

Driving licence अलग-अलग श्रेणियों में दिया जाता है आप एक licence से सभी तरह के vehicle नहीं चला सकते. तो MCWG भी एक श्रेणी है जिस के तहत licence दिया जाता है

India में MCWG driving licence की एक category है

MCWG licence के अन्दर सभी वो मोटर साइकिल व स्कूटर आते है जो कम से कम 50 cc के है ऊपर की limit नहीं है

न सिर्फ मोटर साइकिल इसमें scooters, mopeds, आदि भी आ जाती है. इस category में दोनों geared और non geared vehicle को शामिल किया गया है

अगर आप MCWG को समझना चाहते है तो इसके लिए आपको licence के विभिन्न प्रकारों को समझना होगा इसके अलावा vehicle licencing में और भी कुछ short forms का इस्तेमाल होता है

जिनको आपको जरूर जानना चाहिए क्यु की आपको ये इंडियन driving licence पर देखने को मिल सकते है. या जब आप driving licence के लिए apply करें तब आपसे पूछा जा सकता है की आप किस category में licence apply करना चाहते है तो चलिए जानते है विभिन्न category कौन-कौन से है

ये post भी पढ़े :

लाइसेंस कितने प्रकार के होते है | लाइसेंस श्रेणियां कितने प्रकार की होती है | licence class Hindi

  • LMV-NT (Light Motor Vehicle Non-transport)

ये licence छोटे और हलके private वाहनों के लिए दिया जाता है जैसे कार. इस licence का इस्तेमाल करके आप commercial taxi या cab आदी नहीं चला सकते यानी किसी भी प्रकार की commercial activity नहीं कर सकते. इसके अलावा आप इस प्रकार के licence पर heavy transport vehicle भी नहीं चला सकते

  • LMV-TR (Light motor vehicle transport)

इस श्रेणी में commercial transportation को रखा गया है जिसमें light weight goods carrier भी शामिल है. इस licence का इस्तेमाल कर के आप cab और taxi दोनों चला सकते है आप व्यापारिक गतिविधियों के लिए इस licence का इस्तेमाल कर सकते है. पर आप इस licence के होने पर Commercial व private Heavy motor vehicles नहीं चला सकते

  • MC 50 CC (Motorcycle 50CC)

इस श्रेणी में 50 cc या 50 cc से कम के मोटर साइकिल व स्कूटी वगैरह को रखा गया है

  • MC EX50CC (Motorcycle more than 50cc)

इस श्रेणी में 50 cc से अधिक के motor cycle व mopeds को रखा गया है

  • MCWOG/FVG (Motorcycle without gears)

इस श्रेणी में बिना gear वाली motorcycle, स्कूटर्स व mopeds आदि आती है फिर चाहे वो कितनी भी cc की हो जैसे की mopeds और scooters. बस gears नहीं होने चाहिए

  • MCWG (Motorcycle with Gears) or M/CYCL.WG

MC with gear और M/CYCL.WG (Motorcycle with Gear)- इस श्रेणी में सभी प्रकार के motor cycle को शामिल किया गया है

  • HMV (Heavy Motor vehicle)

ये advance licence होता है इस licence के मिलने के बाद आप ट्रक, bus, टेम्पो जैसे vehicle चला सकते है

  • HTV (Heavy Passenger Motor vehicle)

इस श्रेणी में Passenger Motor vehicle जैसे बस को शामिल किया गया है

  • HTV (Heavy transport vehicle)

इस Passenger Motor vehicle श्रेणी में उन बड़े vehicle को शामिल किया गया है जो non passenger है और goods के transportation में काम आते है. इसको heavy goods motor vehicle licence के नाम से भी जाना जाता है. इस licence को बनवाने के बाद आप बड़े वाहन चला सकते है अगर आप ये licence लेना चाहते है तो आपका 8 वी पास होना जरूरी है. इसके अलावा और भी जरूरतें होती है. इस प्रकार का licence लेना सबसे कठिन है

  • HPMV (Heavy passenger Motor vehicle)

इस श्रेणी में heavy passenger vehicle को शामिल किया गया है

  • MGV

Medium size commercial goods carrier के लिए इस category में licence बनाया जाता है

  • Trailer

इस श्रेणी में सामान ढुलाई वाले बड़े ट्रक जो बहुत बड़े और लम्बे होते है कोई बड़े सामान जैसे की कार को transport करने के लिए इस्तेमाल किये जाते है उनको को शामिल किया गया है

वैसे ये तो थी सभी licence की प्रकार अगर आप इन में से कोई licence बनवाना कहते है तो इसके लिए आपको अपने जिले के प्रशासनिक कार्यालय में संपर्क करना होगा वह आपको इसके लिए जो documents के कर जाने होगे वो है

  • Address proof
  • Passport photo
  • Id proof

इस सब के अलावा आप जिस category के तहत licence लेना चाहते है उसका आपको test पास करना होता है और वो vehicle आप से चलवा के देखा जाता है. इसके अलावा और भी जरूरतें होती है जिनको की आपको पूरी करनी होती है

ये post भी पढ़े:

लाइट मोटर व्हीकल में कौन- कौन से वाहन आते है | Meaning of LMV transport

LMV full form Light Motor Vehicle- इस श्रेणी में जीप, motorcars, taxis व delivery vans आती है

lmv mcwg full form in Hindi जैसे हमने आपको बताई वैसे आपको बता दे की ये mcwg full form in rto होती है और इसका इस्तेमाल mcwg full form licence बनवाने के लिए होता है

MCWG full form एक और भी होती है और वो होती है Minnesota climatology working group हलांकि की इस का हम भारतीयों से कुछ लेना देना नहीं है. क्यु की ये एक संस्थान है जो Minnesota में located है और जो climate के ऊपर काम करता है. India में mcwg full form in licence ही का इस्तेमाल होता है

goverment official site for licence & registration

parivahan website link

Types of driving licence in India | भारत में ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार

भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलते है तो इसके आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सके है.

जैसे की आपको मोटा चालन भरना पड़ सकता है इसके अलावा जेल की भी हवा खानी पड़ सकती है.

Driving licence कई प्रकार के होते है अगर आप गलत licence के साथ कोई गाडी चला रहे है तो भी आप मुसीबत में पड़ सकते है ऐसे में आपको ये पता होना जरूरी है की भारत में ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते है

  • Learner’s licence

Permanent licence लेने से पहले आपको RTA (road transport authority) से learners’ licence के लिए apply करना पड़ता है. इस तरह का licence जो है उसकी validity 6 months की होती है. ये licence लेने के बाद आप अपने ड्राइविंग skills को और अच्छा कर सकते है.

अगर आपके पास learners licence है तो आप किसी के साथ गाड़ी को चला सकते है. हलांकि learners licence होने पर भी आप अकेले गाड़ी को नहीं चला सकते क्यु की इसकी अनुमति नहीं होती. आप केवल किसी permanent licence holder जो गाडी चलने का अनुभव रखता हो उस के साथ ही गाड़ी को चला सकते है

  • Permanent licence for private vehicles

कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से अधिक हो वो इस प्रकार का licence बनवा सकता है. एक बार आप जब learners licences बनवा लेते है.

उसके 6 months के बाद आप permanent licence के लिए apply कर सकते है. आज के समय में permanent driving licence जो है एक smart card की तरह बनाया जाता है.

ये PVC का बना होता है व इसके ऊपर एक chip लगी होती है जिसमें की driving licence owner की पूरी information होती है

इसके अलावा card के ऊपर दूसरी जानकारियाँ भी printed होती है जैसे की holder का नाम, age, address, blood group, इसके अलावा holder कौन-कौन सा vehicle चला सकता है ये भी driving licence के ऊपर लिखा होता है

  • International driving permit

International driving permit अगर आपके पास है तो आप Indian driving license के होने से विदेशों में भी गाडी चला सकते हो. इसके लिए आपको अलग से permit लेना पड़ता है जो की एक साल तक valid रहता है. Expire होने के बाद इसको 1 साल के लिए फिर से renew करवा सकते है

  • Driving license for commercial vehicle

सामान्य license का इस्तेमाल कर के आप commercial vehicle को नहीं चला सकते है. Commercial वाहन को चलने के लिए आपके पास commercial license का होना जरूरी है.

Public transport vehicle चलाना हो या goods carrier vehicle इसके लिए commercial license का होना बहुत जरूरी है

इस license को अगर कोई apply करना चाहता है तो इसके लिए उसको 8वी पास होना जरूरी है.

इसके अलावा सरकारी training institute में भी driving license apply करने वाले को training दी जाती है

इस प्रकार का license आसानी से नहीं मिलता है काफी training और test के बाद ही आप इस प्रकार का license पा सकते है

कमर्शियल गाडी चलने के लिए कौन सा लाइसेंस चाहिए

कमर्शियल गाडी को चलने के लिए आपको commercial licence या heavy vehicle licence लेने की जरूरत पड़ती है. Commercial licence में भी अलग-अलग class के अंदर आप licence ले सकते है.

जैसे की अगर आप cabs वगैरह drive करना चाहते है तो ऐसे में आप LMV- TR (Light motor vehicle transport) ले सकते है. वही अगर आप trailer, ट्रक या बस चलाना चाहते है तो HTV, HMV, HPMV class के अंदर commercial licence के लिए apply कर सकते है

कमर्शियल लाइसेंस का मतलब क्या है

अगर आप commercial वाहन चलाना चाहते है तो इसके लिए आपको commercial licence लेने की जरूरत पड़ती है. Commercial वाहन वो होते है जिनको paise कमाने या business purpose के लिए चलाया जाता है.

जो वाहन किसी business organisation का हिस्सा है. ऐसे वाहनों को चलने के लिए आपको commercial licence लेने की जरूरत पड़ती है. Commercial वाहन आप सामान्य licence के साथ नहीं चला सकते है

अगर आप commercial वाहन सामान्य licence के साथ चलायेंगे तो ऐसा करने पर आपका चालन हो सकता है

कार के लिए कौन सा लाइसेंस चाहिए

कार के लिए आपको LMV ( light motor vehicle ) class के अंदर licence को बनवाने की जरूरत पड़ती है. Light motor vehicle में आप jeep, motor car, auto, delivery van for personal use आदि चला सकते है.

 

तो दोस्तों इस post में हमने जाना की LMV MCWG full form, LMV-NT, MCWG full form क्या होती है इस अलावा भी हमने आपको अलग-अलग श्रेणियाँ बताई जिसके तहत licence दिया जाता है अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे comment section में पूछ सकते है

 

 

 

Spread the love

Leave a Comment