Tinder kya hai | tinder से ऑनलाइन डेटिंग कैसे करे

Tinder क्या है | Tinder kya hai

telegram

Tinder एक social networking online dating site है. इसका mobile app भी है. Tinder app को आप android और IOS store से download कर सकते है. इस online dating service को 2012 में launch किया गया था. और तभी से ये पूरी दुनिया में online dating या match making के लिए बहुत famous है.

Tinder की सफलता के बाद और भी बहुत सी online dating apps market में आ गयी जैसे की okcupid, trulymadly, happn, bumble, Hinge.

Tinder आपको dating के लिए partner find करने में मदद करती है और ये बहुत ही आसान user interface के साथ आती है. कोई भी यहाँ पर रजिस्टर कर सकता है. ये एक free app है हलांकि सभी features आपको यहाँ free में नहीं मिलेंगे. ये service freemium model पर काम करती है

इसमें basics features free है वही premium features के लिए आपको pay करना पड़ता है. tinder को hookup app के नाम से भी जाना जाता है. हलांकि tinder के founder ने इस app को online dating को ध्यान में रख कर बनाया है और ये app उसी पर focus करती है

How Tinder works in Hindi | Tinder kaise kaam karta hai

  • Tinder पर account बनाये

सबसे पहले आपको tinder app को download करके उसके ऊपर अपना account बनाना है. Tinder पर account बनाना बहुत ही आसान है

  • Profile को पूरा करें

उसके बाद आपको settings में जाकर अपनी profile को complete करना है आपको आपकी फोटो को लगाना है, इसके अलावा नाम, उम्र, लिंग आदि को भरना है. इसके बाद आपको ये select करना है की आप male में interested है या female में. इसके अलावा वह जो भी है आपको उसको सही-सही भरना है. आपको profile और interest को सही-सही भरना है क्यों की इसी के आधार पर tinder आपको matches recommend करेगा

  • Online लोगों से मिले

Profile और interest fill करने के बाद tinder आपको matches show करने लगता है. और दूसरों को भी उनके interest के अनुसार आपकी profile दिखने लगता है.

App के user interface पर आपको matches आने लगते है. जिनको आप swipe कर सकते है.

Swipe “word” tinder की वजह से बहुत popular हुआ है. अगर आप किसी profile को right swipe करते है तो इसका मतलब होता है की आप उस person में interested है वही left swipe का मतलब not interested होता है

जैसे अगर आप किसी की profile को right swipe करते है और वो person भी आपकी profile पर right swipe कर देता है. तो ऐसे case में match हो जाता है.

  • Match होने जाने के बाद

जब दो profile एक दूसरे में interest दिखाती है तो ऐसा होने पर आप एक दूसरे को message कर सकते है और बात चीत कर सकते है जैसे की आप Whats App पर करते है.

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Tinder का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखे | Tinder safety tips in Hindi

जैसे दूसरी social media app या website के कारण आप समस्या में पड़ सकते है वैसे ही tinder के साथ भी कुछ खतरे जुड़े है. आपको tinder को इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए

  • Tinder पर अगर आप किसी से मिलते है और वो आपसे पैसे मांगता है या मांगती है तो आपको उनको पैसे नहीं देने है फिर चाहे वो कुछ भी excuse क्यों न दे आपको
  • Tinder पर जब आप किसी से match होने के बाद chat करते है या first date पर जाते है तो आप उनको अपने बारे में बहुत सारी personal information देने से बचे. क्यों की आप सामने वाले के बारे में बहुत कुछ नहीं जानते और आपको उनको जानते हुए बहुत समय नहीं हुआ है. आप नहीं जानते की सामने वाला scammer तो नहीं. आज के समय में honey trap के बहुत मामले सामने आ रहे है जहां पर लोगों की adult film tape बना कर उनको ठगा जाता है. ऐसे scammers tinder जैसी sites पर भारी मात्र में होते है
  • Tinder पर आपको बहुत से fake account भी देखने को मिल जायेंगे. आपको ऐसे लोगों से बच कर रहना है. आप चाहे तो ऐसे account को report या block कर सकते है
  • अगर आपकी profile किसी के साथ match होती है और आप उन से मिलने का program बना रहे है तो मिलने से पहले आप उस person का background check करने की कोशिश जरूर करें. Background check करने के कई तरीके है आप online भी background check कर सकते है
  • अगर आप किसी से date पर मिलने जा रहे है तो ऐसे में अपने दोस्त या family member को person और मिलने के स्थान के बारे में inform कर दे
  • Date पर मिलते समय आप ऐसे स्थान का चुनाव करें जो public हो. कभी भी एकांत या जहां पर बहुत कम लोग हो ऐसी जगह पर पहली बार किसी tinder date से ना मिले

ऊपर बताई गयी बातों का आप tinder इस्तेमाल करते समय जरूर ध्यान रखे

Tinder website यहाँ पर visit करे

Interesting facts about tinder in Hindi | Tinder के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • Tinder का 60 million यानी 6 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है पूरी दुनिया में
  • Tinder को 196 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल किया जाता है और ये 40 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है
  • Tinder की मदद से हर हफ्ते 10 लाख से अधिक लोग date पर जाते है
  • Tinder का सबसे अधिक इस्तेमाल 18-24 age group के लोग करते है
  • Tinder पर हर दिन 160 करोड़ बार swipe right या left किया जाता है
  • Tinder को वर्ष 2012 में launch किया गया था उसके बाद से ये सबसे popular dating app बन गया
  • Tinder जो है वो LGBTQ community को भी support करता है. इसके लिए वो site पर एक contest run करता है जिसमें वो 10000$ किसी LGBTQ couple को wedding के लिए donate करते है. बस शर्त ये होती है की वो couple tinder पर ही मिला हो
  • Tinder को गूगल play store पर 100 million से भी ज्यादा बार download किया गया है
  • Tinder पर महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या अधिक है
  • Tinder का नाम पहले matchbox रखा गया था और ये सिर्फ एक college campus तक सीमित था. बाद में इसका नाम change किया गया और इसको सब के लिए launch किया गया

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Tinder paid plans in Hindi

जैसा की हमने आपको बताया की tinder एक dating app है जो की freemium model पर काम करती है. यानी इस app में basic features सभी के लिए free है और premium features के पैसे देने पड़ते है

Free app के बाद tinder के तीन paid plans उपलब्ध है एक है Tinder Plus दूसरा है Tinder gold तीसरा है tinder platinum.

Tinder features in Hindi | tinder की विशेषताएं

  • Messaging 

जैसे हम WhatsApp पर messaging करते है वैसा ही feature tinder पर भी होता है एक बार हमारी profile किसी के साथ match हो जाती है उसके बाद हम उनके साथ chat कर सकते है और बात को आगे बढ़ा सकते है

  • Swipe

ये tinder का मुख्य feature है और swipe word tinder की वजह से ही popular हुआ है अगर आप किसी को right swipe करते है तो आप उसको like कर देते है वही अगर आप left swipe करते है तो आप उसको हटा कर आगे बढ़ जाते है

  • Instagram integration

इस feature की मदद से आप अपनी Instagram की फोटो को tinder पर show कर सकते है

  • Panic button

इस feature को 2020 में united states में launch किया गया था. इस feature की मदद से आप location track कर सकते है emergency assistance पा सकते है व photo verification करवा सकते है

  • Common connections

इस feature की मदद से आप देख सकते है की आपका जिसके साथ match हुआ है क्या उस person के साथ Facebook पर आपका कोई mutual friend है की नहीं

वैसे बहुत से लोग tinder को one night stand या hook-up app के रूप में देखते है. लेकिन ऐसा नहीं की इसका इस्तेमाल सिर्फ hook-up के लिए ही होता है. ये एक online dating app है जो आपको match making में मदद करती है. हलांकि आज के समय में बहुत से लोग इस app का इस्तेमाल hook-up partner find करने के लिए करते है. अगर आप भी online dating partner find करना चाहते है तो tinder का इस्तेमाल कर सकते है. आशा करते है की tinder kya hai आप ये जान गए होगे. अगर tinder को लेकर आपके मन में कोई सवाल है तो वो आप हमसे comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment