Notepad kya hai पूरी जानकारी हिन्दी में

नोटपैड क्या है | Notepad kya hai

Windows operating system के साथ शुरु वात से ही notepad आता है जो शायद आप ने जरूर देखा होगा क्यु की ये एक बेहद simple और बेहद पुरानी app है जो की windows के साथ आती है. और windows के साथ ये app आपको free में मिलती है

इस app के launch होने के बाद से इस app में major changes नहीं हुए है और ये जैसी शुरु वात में दिखती थी लगभग वैसी ही दिखती है व वैसे ही basic features provide करती है

आपको बता दे की Notepad एक basic text editor है जो windows के साथ free में आता है इसका इस्तेमाल आप text लिखने के लिए कर सकते है इसके अलावा भी कुछ काम है जो आप notepad के जरिये कर सकते है जिनके बारे में हम बाद में चर्चा करेंगे

आपको बता दे की notepad एक बेहद simple text editor है जो limited features के साथ आता है 

और आप इसके साथ simple text editing कर सकते है

वर्डपैड क्या है | WordPad kya hai

WordPad भी notepad की तरह एक text editor है बस WordPad में आपको notepad से कुछ advance features मिल जाते है. जिनकी मदद से आप text को बेहतर तरीके से format और style कर सकते हो. इसके अलावा WordPad में आप .rtf file format में भी save कर सकते हो

नोटपैड का इतिहास | Notepad History in Hindi

Notepad को सबसे पहले 1983 में mouse based MS-Dos program की तरह launch किया गया था और बाद में Microsoft windows 1.० के साथ 1984 में और बाद के versions में इसको शामिल किया गया .

आज अगर आपके pc में windows 10 operating system installed है तो भी आपको उस में notepad देखने को मिल जायेगा

ये पोस्ट भी पढ़े

  • MS word Kya Hai और Microsoft office kaise sikhe
  • पॉवर पॉइंट क्या है पूरी जानकारी | MS power point kya hai
  • India में bitcoin कैसे ख़रीदे | How to Buy Bitcoin In India in Hindi
  • YouTube Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 7 तरीके

वर्डपैड और नोटपैड दोनों में क्या अंतर है | WordPad vs notepad in Hindi 

Notepad और WordPad में कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं है वैसे नाम से तो दोनों एक से ही लगते है लेकिन दोनों है अलग. तो चलिए जान लेते है दोनों में अंतर क्या है

notepad basic text editing program है जिसकी मदद से आप documents को create कर सकते हो वही WordPad आपको थोडा ज्यादा features देता है. WordPad की मदद से आप notes, letter बेहतर format में बना सकते हो हलांकि फिर भी WordPad advance text processor जैसे की Microsoft word को टक्कर तो नहीं दे सकता पर ये formatting features के मामले में notepad से बेहतर तो है ही

हलांकि आपको बता दे की notepad और WordPad दोनों ही Microsoft के ही product है और windows के साथ free में आते है

  • Notepad एक simple text editor है जो basic text editing provide करता है वही WordPad एक basic word processer है जिसकी मदद से आप बेहतर text formatting और print कर सकते हो
  • Notepad को Microsoft ने 1983 में launch किया था वही WordPad काफी बाद में windows 95 के साथ 1995 में launch किया गया था 
  • Notepad में आप सिर्फ .txt files ही save कर सकते हो वही WordPad में आप .txt और .rtf (rich text format) में documents save कर सकते हो 
  • Notepad में आप सिर्फ text file ही create कर सकते हो text styling की वह इतनी option नहीं है वही WordPad में आप text को style भी कर सकते हो जैसे की आप font, bold और italics का चुनाव कर सकते हो
  • Notepad में image या photo add नहीं कर सकते वही WordPad में images को add कर सकते है
  • Notepad में सिर्फ .txt file को ही open कर सकते है वही WordPad में notepad की भी file को open कर सकते है

Notepad download link | नोटपैड डाउनलोड लिंक

Download notepad

नोटपैड में किसका अभ्यास किया जाता है

जैसा की हमने आपको  बताया की  notepad एक basic text editor है तो आप इसमें basic notes लेने या typing के अलावा ज्यादा कुछ काम नहीं कर सकते. अगर आप professional page layout और publishing का काम करना चाहते है तो इसके लिए आप Microsoft office का इस्तेमाल कर सकते है 

ये post भी पढ़े:

नोटपैड कंप्यूटर में कहा होता है

कुछ new computer user सोचते है की उनके computer में notepad नहीं लेकिन ऐसा नहीं है notepad हर windows computer में preinstalled आता है. Notepad को खोलने के लिए आप windows search box में notepad लिख कर search कर सकते है ऐसे करने पर आपको notepad का icon दिख जायेगा. जिसे आप click करके run कर सकते हो

वही अगर आप windows 10 से पुराना operating system का इस्तेमाल कर रहे है तो आप  start screen पर click करके notepad search करके notepad को खोल सकते है

नोटपैड कैसे सीखे

वैसे तो notepad बेहद आसान है अगर आप basic computer का ज्ञान रखते है तो आप notepad आसानी से चला लगे. लेकिन अगर आप फिर भी notepad सीखना चाहते है तो आप YouTube पर notepad के free tutorials देख सकते है

तो दोस्तों आशा करते है की आप जान गए होगे की notepad kya hai अगर आपके मन में notepad को लेकर कोई सवाल हो तो आप हमसे वो सवाल comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment