FM WhatsApp download kaise kare | fM WhatsApp kya hai

FM WhatsApp kya hai

FM WhatsApp download kaise kare ये जानने से पहले जान लेते है की आखिर ये FM WhatsApp है क्या. FM WhatsApp एक messenger app है जो बिलकुल WhatsApp की तरह ही है. भारत में बहुत लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते है. लेकिन FM WhatsApp के बारे में हर कोई नहीं जानता.

वैसे तो WhatsApp आपको बहुत से features देता है लेकिन फिर भी WhatsApp में कुछ features की कमी महसूस होती है जो FM WhatsApp में जाकर पूरी हो जाती है. जो features आपको WhatsApp में नहीं मिलते है वो feature आपको FM WhatsApp में मिल जाते है

इसी लिए इसकी popularity बढती जा रही है

ये बिलकुल WhatsApp की तरह ही है बस यहाँ आपको कुछ extra features और मिल जाते है ये WhatsApp की app के apk को modify करके बनाया गया है और इस में कुछ additional features add किये गए है

इस app के developer का नाम Fouad Mokdad है जिसके कारण इस modified WhatsApp app का नाम FM WhatsApp पड़ा. जहा FM को Fouad Mokdad से लिया गया है

इस FM WhatsApp में privacy का पूरा ध्यान दिया गया है और कुछ WhatsApp से extra features भी दिए गए है

तो WhatsApp वाले सब features तो आपको FM WhatsApp में मिलते ही है उन सब के अलावा भी आपको बहुत से unique features और भी मिल जाते है. वो क्या features है उन के बारे में हम आपको आगे इस article में बतायेंगे

इसके अलावा आप FM WhatsApp download kaise kare ये भी बतायेंगे

FM WhatsApp features in Hindi

तो चलिए जानते है क्या है वो features जो आप को official WhatsApp में नहीं मिलते लेकिन FM WhatsApp में मिलते है. जिनके कारण ये app famous होता जा रहा है और बहुत से नए लोग भी इसको download कर use कर रहे है

  • Privacy feature- जो official WhatsApp है वह अगर आप ऑनलाइन है तो आपकी profile में आपके नाम के आगे online दिखता. वही FM WhatsApp में आप इसको hide कर सकते है ऐसा करने से अगर आप online भी होगे तो भी status में online नहीं दिखेगा
  • Lock feature – FM WhatsApp में आपको app को lock करने का feature मिल जाता है जो आप को official WhatsApp में नहीं मिलता है
  • Blue Tick Hide – इस features की मदद से आप जो message read करने पर blue tick होता है. उस को blue होने से रोक सकते है. जब तक आप message का reply नहीं करेंगे वो grey ही रहेगा
  • Big Broadcast list – WhatsApp में जहां आप सिर्फ 256 लोगों की ही broadcast list बना सकते है पर यहाँ पर आप 500 लोगों की broadcast list को बना सकते है
  • See Deleted status- FM WhatsApp में आप किसी का delete किया हुआ status भी देख सकते है
  • Chat pin – official WhatsApp पर आप सिर्फ ३ chat को pin कर सकते हो वही FM WhatsApp में 100 से अधिक chat को pin करके रख सकते है
  • Large file Sharing – मेरे हिसाब से ये सबसे ज़बरदस्त feature है. official WhatsApp app आपको सिर्फ ३० photos एक साथ share करने देती है लेकिन FM WhatsApp पर आप 700 MB तक की file को share कर सकते है और ६० से अधिक photos एक बार में भेज सकते है
  • filter calls- आप इस feature की मदद से सिर्फ आपने कुछ contacts को call करने के लिए allow कर सकते है. बाकी कोई भी आपको WhatsApp call नहीं कर पायेगा
  • send message to unsaved number- अगर आप FM WhatsApp का प्रयोग करते हो तो आप बिना किसी नंबर को contact list में save किये उसको message भेज सकते है
  • Different themes- WhatsApp official पर आप को green theme देखने को मिलता है जिसको आप बदल नहीं सकते लेकिन FM WhatsApp पर ऐसा नहीं है यहाँ आप मनचाहा theme लगा सकते है
  • Message scheduler- इस feature की मदद से आप message की time set कर सकते है. Time आने पर message auto send हो जायेगा
  • Delete for every one का time बढ़ कर 11 घंटे का हो जायेगा

FM WhatsApp के अलावा भी और भी modified versions है WhatsApp के, internet पर ऐसे ही कुछ अन्य version है जिनका नाम है

ये post भी पढ़े :

GB WhatsApp, yo WhatsApp, WhatsApp plus, ये सभी WhatsApp के ही modified versions जो WhatsApp से कुछ अधिक features प्रदान करते है . इन सभी को अलग-अलग developers ने WhatsApp की official app को modify करके develop किया है

FM WhatsApp download kaise kare

FM WhatsApp आपको play store में नहीं मिलेगा क्यु की ये app play store की कुछ नीतियों का उलंघन करता है तो चलिए जान लेते है की how to install FM WhatsApp in Hindi

  • FM WhatsApp को install करने के लिए आपको सबसे पहले तो official WhatsApp तो uninstall करना होगा
  • उसके बाद बताये लिंक से जाकर FM WhatsApp को download करना होगा
  • इसके बाद आपके फ़ोन की setting में security section में जा कर install from unknown source को enable कर ले

  • इसके बाद download folder जा कर FM WhatsApp file पर click करके install कर सकते है
  • Install होने के बाद आप जैसे official WhatsApp को setup करते है बिलकुल उसी तरह FM WhatsApp को भी setup कर सकते है. अपना फ़ोन नंबर डाल कर

Is rooting required for installing FM WhatsApp in Hindi

फ़ोन को बिना root किये भी आप FM WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते है. अगर आप का फ़ोन rooted है तो आपको कुछ additional features जरूर मिल जायेंगे पर फ़ोन को root करना जोखिम भरा हो सकता है

ऐसा करने से फ़ोन का हैक होने का खतरा तो होता ही साथ ही आपके फ़ोन की warranty भी ख़त्म हो जाती है

तो ऐसे में हम तो आपको यही advice देंगे की आप फ़ोन को root करने का जोखिम न ले और बिना root करें ही FM WhatsApp को install कर इस्तेमाल करें

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Is installing FM WhatsApp is safe in Hindi

बहुत से लोग ये भी जानना चाहते है की FM WhatsApp को इस्तेमाल करना safe है की नहीं, तो हम आपको बता दे की इसको इस्तेमाल करना safe नहीं है. क्यु की ऐसा करने पर आपका personal details hack होने का खतरा रहता है.

आपको बता दे की कुछ समय पहले WhatsApp official ने WhatsApp plus को बैन करा दिया था. WhatsApp plus जो था वो FM WhatsApp से मिलता जुलता app ही था

तो ऐसे में हम तो आपको ये ही सलाह देंगे की आप इसका इस्तेमाल न करें या सोच समझ कर ही इस्तेमाल करें

FM WhatsApp को update कैसे करें

जैसा की हमने आपको पहले बताया की ये app FM WhatsApp play store पर तो है नहीं तो ऐसे में इस app का कोई नया update आएगा भी तो आपने आप तो वो play store से update होगा नहीं. आपको manually ही उसको update करना होगा. FM WhatsApp को update करने के लिए आपको सबसे पहले उसका latest apk को internet से download करना होगा

उसके बाद उसको install करना होगा

निष्कर्ष

दोस्तों तो हमने आपको बताया की कैसे आप FM WhatsApp 2021 को अपने मोबाइल में install और setup कर सकते हो. इसके अलावा हमने आपको FM WhatsApp features in Hindi के बारे में भी बताया. अगर आप के मन में अभी भी कोई सवाल हो तो आप हम से comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment