हनीगेन क्या है | Honeygain se paise kaise kamaye

Honey gain kya hai

Honeygain se paise kaise kamaye: Honeygain एक ऐसी web सर्विस है जिसकी मदद से आप अपना इंटरनेट डाटा बेचकर कर पैसे कमा सकते हैं.

आज के इस आर्टिकल में जानेगे की Honeygain se paise kaise kamaye

Honeygain se paise कमाने के लिए आपको खास कुछ भी नहीं करना होता आपको बस इसकी मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है उसके बाद उस पर अकाउंट बनाना है और उसको बैकग्राउंड में चला कर छोड़ देना है

Honeygain आपका इंटरनेट डाटा अपने नेटवर्क पर मौजूद दूसरे लोगों के साथ बांटता है जिसके बदले में आपको आमदनी होती है

हालांकि यह आमदनी बहुत अधिक तो नहीं होती मगर आपके छोटे-मोटे जेब खर्चों के लिए यह काम में आ सकती है

इसके लिए आपको कुछ करना भी नहीं होता यह एक passive income का तरीका है आपको बस mobile application को download and install करना है

आप अपना इंटरनेट कनेक्शन दूसरों के साथ बांटकर कुछ आमदनी कर सकते हैं

Honeygain जो है वह एक network है residential proxies का जो client को internet का access देता है

Honey gain को 2018 में शुरू किया गया था हालांकि इस मोबाइल एप्लीकेशन का फाउंडर कौन है उसके बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं है और बहुत थोड़े से लोग की टीम इस कंपनी को चलाते हैं

ये पोस्ट भी पढ़े:

कौन जुड़ सकता है18 + कोई भी
Minimum payout$20
DeviceIOS, Android, Linux, windows or macOS
Payment optionPaypal & BTC
AvailableWorldwide
पैसे कमाने के तरीकेइंटरनेट शेयर करके, refer करके, content delivery के द्वारा, lucky pot
Sign Up Bonus$5 on Signup
Point conversion1,000 Honeygain credits = $1.
WebsiteHoneygain Download

Honeygain को कौन join कर सकता है

Honeygain नेटवर्क पूरी दुनिया में उपलब्ध है अगर आप की उम्र 18 साल से अधिक है तो आप honeygain network को ज्वाइन कर सकते हैं.

हालांकि यह नेटवर्क सभी देशों में एक जैसी आमदनी नहीं दे पाता है. और इससे होने वाली आमदनी आप किस देश से हैं उसके ऊपर निर्भर करती है

Honeygain का सॉफ्टवेयर IOS, Android, Linux, windows or macOS के लिए उपलब्ध है

तो ऐसे में आप कौन सी भी डिवाइस के लिए इसको डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं

आप एक ही अकाउंट को अलग-अलग डिवाइस पर भी चला सकते हैं

जो आपकी यहां से आमदनी होगी उसको आप अपने paypal या bitcoin अकाउंट में ले सकते हैं

क्या हनीगेन को इस्तेमाल करना सुरक्षित है

जी हां honeygain को इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा कहना है इस कंपनी का.

यह नेटवर्क आपकी किसी भी तरह की personal information को नहीं चुराती. हालांकि हम इस बात को किसी भी तरह से verify नहीं कर सकते हैं

हनीगेन कैसे काम करता है

तो हनीगेन जो है वह बिचौलियों की तरह काम करता है ऐसे दो लोगों के बीच में एक जो अपना इंटरनेट कनेक्शन दूसरों के साथ शेयर करना चाहते हैं और दूसरे जो किसी दूसरी जगह से इंटरनेट को access करना चाहते हैं

जब आप इस नेटवर्क का मोबाइल एप्लीकेशन या सॉफ्टवेर device में डाउनलोड व install करते हैं तब आप automatically ही honeygain के network में proxy server की तरह काम करने लग जाते हैं

ऐसा होने के बाद honeygain का कोई भी client आपकी device से internet को access कर सकता है

Honeygain के मुताबिक वह आपके इंटरनेट कनेक्शन को legal कामों के लिए ही इस्तेमाल करते हैं

Honey gain आपके कनेक्शन को मार्केट रिसर्च, ब्रांड protection, ad fraud से बचने के लिए, travel fares दूसरी जगह से जांचने के लिए, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए और ऐसे ही दूसरे कार्यों के लिए अपने clients के साथ शेयर करता है

ये पोस्ट भी पढ़े:

Honeygain से आप कितना पैसा कमा सकते हैं

नेटवर्क शेयर करके

Honeygain आपको आपके इंटरनेट कनेक्शन के बदले पैसा देता है यहां पर आपको 100 MB डाटा को शेयर करने पर 10 credit मिलते हैं और 10 credit की कीमत $0.01 होती है

1,000 Honeygain credits = $1

तो ऐसे में 10GB इंटरनेट डाटा शेयर होने पर आपको $1 मिलेगा हालांकि यह बहुत ज्यादा तो नहीं है मगर इसके लिए आपको सीधे तौर पर कुछ करना भी नहीं है क्योंकि इसका सॉफ्टवेयर जो है

वह बैकग्राउंड में चलता रहता है और खुद ब खुद काम करता रहता है नेटवर्क शेयरिंग के अलावा और भी तरीके हैं जिसकी मदद से आप Honeygain से पैसा कमा सकते हैं

Lucky Pot के द्वारा

Honeygain का lucky pot feature भी अनोखा है यहां पर आप पैसे जीत सकते हैं यह एक किस्म का ड्रॉ है जिसमें honeygain के सभी users को शामिल किया जाता है.

अगर आपने honeygain के सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर रखा है और अपना इंटरनेट डाटा इस नेटवर्क के साथ शेयर कर रहे हैं तो ऐसे में इस lucky pot ड्रा मैं आपको खुद ब खुद शामिल कर लिया जाएगा

लेकिन आपको honeygain पर active होना जरुरी है सिर्फ account होने से ड्रा में शामिल नहीं किया जाता

यह ड्रॉ प्रतिदिन निकाला जाता है यहां पर आप 10000 credit तक जीत सकते हैं यानी $10 प्रतिदिन

Content delivery

कंटेंट डिलीवरी का एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप Honeygain से पैसा कमा सकते हैं यह बिल्कुल CDN की तरह काम करता है . यह आपके इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल video, audio, images और दूसरे ऐसे ही content को deliver करने के लिए करता है. हालांकि ये जो feature कुछ देशों तक ही सीमित है और हर जगह उपलब्ध नहीं है .भारत में यह feature उपलब्ध है तो ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं

Refer करके

चौथा तरीका जो है हनीगेन से पैसा कमाने का वह है रेफर करके

आप हनीगेन को दूसरे लोगों को रेफर कर सकते हैं आप अपना लिंक दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं जो भी आपके लिंक से हनीगेन को ज्वाइन करेगा उसको हनीगेन की तरफ से $5 मिलेंगे ही लेकिन आपको जो है वह उस व्यक्ति की आमदनी का 10% lifetime मिलता है

Honeygain को इस्तेमाल करने के फायदे

  • Honeygain का interface user friendly है इसका इस्तेमाल करना आसान है इसका जो सॉफ्टवेयर है वह लगभग सभी डिवाइस इसके लिए उपलब्ध है जैसे कि android, windows, iOS, MacOS
  • यह एक income का passive sources है और एक बार आपने इसके सॉफ्टवेयर को download or install कर लिया उसके बाद आपको इसको बैकग्राउंड में चलता छोड़ देना इसके अलावा आपको कुछ भी नहीं करना
  • पेमेंट को आप जब भी आपके अकाउंट में $20 हो जाए तो paypal पर या bitcoin के रूप में ले सकते हैं
  • इसके अलावा इसका refer & earn program भी काफी आकर्षक है जिसकी मदद से आप अच्छी आमदनी कर सकते हैं
  • यहां पर आपको customer support भी मिलता है
  • जब कोई नया user signup करता है तो उसको $5 मिलते हैं

Honeygain को इस्तेमाल करने के नुकसान

  • इनकम passive तो है मगर बहुत कम होती है आप ज्यादा से ज्यादा प्रतिदिन 0.20$ ही कमा पाएंगे
  • इसके अलावा payout भी काफी ज्यादा है जोकि $20 है अब जब आप प्रतिदिन बेहद कम पैसे कमा पाते हैं honeygain से तो ऐसे में $20 होने में काफी समय लग जाता है
  • Honeygain कंपनी के founders or team के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं है ना ही कोई यह जानता है कि इस कंपनी का address कहां पर है

निष्कर्ष

तो honeygain के जरिए आप passive इनकम कर सकते हैं आपको बहुत अधिक कुछ करने की जरूरत नहीं होती. हालांकि earning बहुत धीरे और कम होती है. शुरुआत में आपको sign up करने के $5 मिलते हैं. तो ऐसे में आप चाहे तो इसको आजमा सकते हैं वैसे हमने जो honeygain के रिव्यु पढ़ें हैं वह कुल मिलाकर positive ही है

आशा करते हैं Honeygain se paise kaise kamaye इसके बारे में आपको जानकारी मिली होगी अगर honeygain से जुड़ा आपके मन में कोई सवाल है तो वह आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं

Spread the love

Leave a Comment