लडकियों के लिए कौन से जॉब्स अच्छे है | ladkiyon ke liye job

ladkiyon ke liye job

वैसे तो आज के समय में लड़कियां कहीं भी लड़कों से पीछे नहीं है हर क्षेत्र में वह लड़कों से कंधा मिलाकर चल रही है कुछ क्षेत्रों में तो लड़कियां लड़कों से भी आगे निकल गई हैं

आज के युग में कोई भी ऐसा कार्य नहीं है जो सिर्फ पुरुषों तक सीमित हो ज्यादातर कामों में लड़कियां और महिलाएं भी घुस चुकी है और काफी अच्छा काम कर रही है

मगर फिर भी कुछ कार्य ऐसे होते हैं जो या तो लड़कियां करना ज्यादा पसंद करती हैं या लड़कियां और उनके परिवार वाले इस तरह के कार्य जो है वह अपनी बेटियों के लिए ज्यादा पसंद करते हैं

आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ही जॉब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि लड़कियों द्वारा बहुत पसंद की जाती हैं

और इस क्षेत्र में महिलाओं की संख्या पुरुषों से कहीं अधिक है तो अगर आप भी लड़कियों के लिए जॉब ढूंढ रहे हैं तो इन जॉब्स के बारे में और जान सकते हैं. हलाकि कुछ कार्य हमारी सूचि में ऐसे है जिनमे अभी लडकियों ने नाम कमाना शुरू किया है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

ladkiyon ke liye job कौन से है

#1. Hospitality & cabin Crew

इस क्षेत्र में महिलाओं की भारी मांग है इसके अलावा बहुत सी महिलाएं इस क्षेत्र में काम भी कर रही है Hospitality मैं अगर आप जाना चाहती हैं तो उसके लिए आपका कम्युनिकेशन स्किल्स का अच्छा होना बेहद जरूरी है

इसके अलावा आपको प्रेजेंटेबल भी होना चाहिए इसके बहुत से कोर्स होते हैं जहां यह सब सिखाया भी जाता है

हॉस्पिटैलिटी के अलावा केबिन क्रु में भी लड़कियों की बहुत मांग है एयर होस्टेस बन कर अपना न सिर्फ अच्छी सैलरी पा सकती हैं बल्कि देश विदेश में घूम भी सकती हैं

केबिन क्रु बनने के भी बहुत से ट्रेनिंग और कोर्सेज है जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते हैं ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप अलग-अलग एयरलाइंस में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं

इसके अलावा hotel management जैसे courses भी किये जा सकते है जिसके बाद आप hotel taj जैसे hotels में काम पा सकते है

#2. टीचिंग

टीचिंग जॉब हमेशा सही महिलाओं की बेहद पसंदीदा रही है इस इंडस्ट्री में बहुत सी महिलाओं को आप काम करता देख सकते हैं

टीचिंग की जॉब लड़कियों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है इस जॉब में इज्जत के अलावा आपको देश के भविष्य यानी बच्चों को शिक्षित करने का अवसर भी मिलता है

आज के समय में टीचिंग केवल स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी तक ही सीमित नहीं है आप ऑनलाइन भी शिक्षिका बन सकती हैं

ऑनलाइन आप youtube, unacademy, udemy जैसे प्लेटफार्म पर पढ़ा सकती हैं और offline से कहीं ज्यादा पैसे कमा सकती है आज के समय में बहुत सी लड़कियां वह महिलाएं ऑनलाइन teaching करती है

#3. नर्सिंग व Medical

नर्सिंग में भी पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा पाई जाती हैं तो ऐसे में अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में कुछ करना चाहती हैं तो नर्सिंग के बारे में विचार कर सकती है

इस क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं आप किसी अस्पताल में सेवाएं दे सकती हैं इसके अलावा आप home attendant का कार्य भी कर सकती है

घरों में कई बार बीमार बड़े बूढ़ों का ध्यान रखने के लिए मेडिकल home attendant के जरूरत होती है तो ऐसे में आप अपनी सेवाएं दे सकती हैं

बहुत सी लड़कियां doctor, surgeon और para-medical professional के रूप में भी कार्य करती है. खासकर dentist or gynecologist के profesion में कार्य करते हुए आपको बहुत सी लड़कियां व महिलाएं दिखेंगी

इसके अलावा मेडिकल की लाइन में pharmacy और diagnostics के क्षेत्र में कार्य करते हुए आपको बहुत सी महिलाएं मिलेंगी

#4. Sports

वह समय गया जब खेल में एवं पुरुषों का दबदबा रहता था आज के समय में महिलाएं भी खेलों में काफी आगे है वह न सिर्फ इसमें अपना कैरियर बना रही हैं

बल्कि देश का नाम भी रोशन कर रही है नेशनल लेवल से स्टेट लेवल तक हर स्पोर्ट्स में महिलाएं अपना योगदान दे रही है

P.V sindhu, sania mirza, samriti madana, dutee chand, sakshi malik, vinesh phogat, mary kom और भी ना जाने कितनी ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने स्पोर्ट्स में पैसों के साथ-साथ अपना नाम भी कमाया है

तो अगर आप भी खेलकूद में रुचि रखती है तो इसमें अपना कैरियर बना सकती हैं

#5. Beautician

भारत में cosmetic के सामान का बहुत बड़ा बाजार है और इसका बेहद इस्तेमाल किया जाता है. भारत में महिलाएं सजना सवरना पसंद करती हैं

वह बहुत सी महिलाएं ब्यूटी पार्लर भी जाती है. हर गली मोहल्ले में आपको एक ब्यूटी पार्लर देखने को मिल जाएगा. तो ऐसे में अगर आप एक महिला है तो इस क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकती हैं बहुत सी महिलाएं इस क्षेत्र में काम कर रही है

और इस profession मैं पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या कहीं अधिक है

Beautician का कोर्स करके आप किसी ब्यूटी पार्लर में काम कर सकती हैं इसके अलावा अगर आप खुद के व्यापार में निवेश करने की पूंजी रखती है तो अपना खुद का ब्यूटीपार्लर भी खोल सकती है

ब्यूटी पार्लर खोल कर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं

#6. Freelancing

इंटरनेट पर freelancing कोई भी कर सकता है फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष. इंटरनेट पर बहुत से online jobs डाले जाते हैं. बहुत से ऐसे प्रोजेक्ट्स होते हैं जिनको कि आप घर से ही कर सकते हैं.

अगर आपके पास कोई skill है तो आप ऑनलाइन freelancing कर सकते हैं

Internet पर content writing, graphics design, web design & development जैसे कामों की बहुत demand है.

इसके अलावा और भी बहुत से तरह के jobs internet पर post किए जाते हैं

अगर आपके पास कोई skill नहीं भी है तो भी आप online ही कोई free मैं course कर सकते हैं.

Youtube और Udemy जैसे प्लेटफार्म पर आपको बहुत से free courses देखने को मिल जाएंगे

शुरुआत में आपको काम मिलने में समस्या होगी और अगर मिलेगा भी तो project fees बेहद कम मिलेगी मगर धीरे-धीरे जैसे-जैसे आप का तजुर्बा बढ़ता जाएगा आप client से ज्यादा चार्ज कर सकते हैं

Freelancer.com, fiverr.com जैसे site को आप देख सकते है यहाँ पर हजारो freelancer काम करते है

#7. पत्रकारिता

पत्रकारिता के क्षेत्र में भी महिलाएं काफी आगे हैं टीवी में आपको पुरुष न्यूज़ एंकर से ज्यादा महिला न्यूज़ एंकर दिखेगी.

इसके अलावा field reporting, news desk, new editor, cameramen जैसे पत्रकारिता के दूसरे विभागों में भी महिलाएं काफी अग्रणी है.

न्यूज़ के हर क्षेत्र में महिलाएं बहुत अधिक संख्या में काम कर रही है तो ऐसे में अगर आप भी इस क्षेत्र में interest रखते हैं तो mass communication, video editing जैसे कोर्स करके इस क्षेत्र में भाग्य अजमा सकते हैं

#8. Yoga, Fitness coach & dietician

बहुत सी महिलाएं हैं जो अपना वजन कम करना चाहती हैं और वह चाहती है जो उनका fitness trainer हो वह महिला ही हो.

आज के समय में लोगों की फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही है और हर कोई अपनी फिटनेस के लिए काम कर रहा है.

बहुत से जिम और slimming center खुलते जा रहे हैं. जहां पर female fitness coach की जरूरत होती है. लोग अपनी Fitness के प्रति सजग होते जा रहे हैं

आज के समय में फिटनेस के बहुत से course होते है जिनको पूरा करने के बाद आपको सर्टिफिकेट मिलेगा और आप इसके बाद fitness industry मैं काम कर पायेगे

इसके अलावा dietician भी बहुत सी महिलाएं होती हैं जो कि लोगों को diet के बारे में consultation देती हैं. इसकी भी पढाई होती है जिसके बाद dietician बन सकते है

#9. Human Resource

Human resource department हर संस्थान में होता है जोकि संस्थान के human resource को manage करता है.

आप MBA in Human resource कर सकते हैं और उसके बाद इस क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं.

MBA अलग-अलग speciality मैं होती है जैसे कि finance, marketing, Human resource लेकिन ज्यादातर लड़कियां जो है

वह Human resource मैं MBA करती हैं क्योंकि यह पूरी तरह से office job होती है और इसमें आपको field में नहीं घूमना पड़ता.

Human resource department यह आपको बहुत से गर्ल्स जॉब करती मिलेंगी ऐसे में अगर आपका भी इस क्षेत्र में interest है तो आप इसको कर सकते हैं

#10. CA or Law professional

आज के समय में accountancy or law मैं भी बहुत सी लड़कियां काम कर रही है

chartered accountant बनकर आप accountancy क्षेत्र में काम कर सकती हैं इसके अलावा आज के समय में law मैं भी महिलाओं की हिस्सेदारी पहले के मुकाबले बढ़ती जा रही है.

तो आप वकालत भी कर सकती हैं इसके अलावा अगर आप पढ़ाई लिखाई में अच्छी हैं तो Indian judiciary services जैसी सेवाओं में में जा सकती है.

#11. Street Food stall

Btech pani puri wali, Bcom chai wali और भी ना जाने कितनी street food vendor लड़कियां आज के समय में पॉपुलर हो चुकी हैं और महीने में काफी अच्छे पैसे कमा रही है.

आज के समय में समाज बदल रहा है और लड़कियां भी सड़क पर street food kiosk लगा पा रही हैं. जबकि पहले ऐसा नहीं था सिर्फ पुरुष ही आपको ऐसे काम करते दिखते थे.

आज के समय में किसी भी काम को छोटा नहीं समझा जाता. आजीविका कमाने के लिए महिला पुरुष हर तरीके से काम कर रहे हैं

तो अगर आप बहुत पढ़ी-लिखी नहीं है मगर cooking जानती हैं तो ऐसे में आप street food का kiosk लगा सकती है ₹50000 तक की निवेश में यह काम शुरू किया जा सकता है

निष्कर्ष

वैसे तो हर क्षेत्र में ही महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है और space मैं जाने से लेकर army तक का हिस्सा बन रही है.

तो ऐसे में सिर्फ कुछ कामों को ही लेकर यह कह देना कि यह काम महिलाओं के करने के लिए बने हैं गलत होगा हमने इस लेख में जो काम आप को बताए हैं

वह महिलाओं द्वारा पसंद किए जाते हैं और इन क्षेत्रों में महिलाओं की संख्या अधिक है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि सिर्फ यही काम है जो महिलाएं कर सकती हैं ऐसा कहना बिल्कुल गलत होगा क्योंकि आज के समय में महिलाएं सभी तरह के काम कर रही है और बहुत अच्छा कर रही है

Spread the love

Leave a Comment