LPG फुल फॉर्म | LPG full form in Hindi | LPG kya Hai

LPG full form

telegram

LPG की full form होती है “liquefied petroleum gas”

LPG full form in Hindi

LPG full form Hindi में होती है “द्रवित पेट्रोलियम गैस”

तो आपने LPG की full form के बारे में तो जान लिया तो आइये अब जानते है की आखिर ये LPG होती क्या है और ये क्या काम करती है. अगर आप LPG के बारे में जानना चाहते तो इस article में आपको LPG के बारे में काफी जानकारी मिलेगी

LPG kya hai | what is LPG in Hindi

जैसे की हमने आपको बताया की LPG full form in Hindi होती है “द्रवित पेट्रोलियम गैस”. ये एक प्रकार की ज्वलनशील गैस है. जिसका इस्तेमाल ईधन के रूप में किया जाता है. LPG का इस्तेमाल भारत में मुख्यता रसोई में खाना पकाने के लिए किया जाता है. इसको रसोई गैस के रूप में भी जाना जाता है

LPG गैस कई हाइड्रोकार्बन गैसों का mix है. LPG का इस्तेमाल कुछ लोग अपने vehicle चलने के लिए भी करते है. लेकिन इसका इस्तेमाल भारत में गाडियों के ईंधन के रूप में कम ही होता है. हलांकि कुछ देश ऐसे भी है जहां पर car चलने के लिए petrol/diesel से अधिक LPG का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा ही एक देश है Australia. Australia में LPG का इस्तेमाल car में ईंधन के तौर पर काफी मात्र में किया जाता है

भारत में वाहन चलने के लिए LPG का इस्तेमाल कम ही होता है. भारत में CNG का ज्यादा इस्तेमाल होता है. LPG के बजाय CNG कम ज्वलनशील और सस्ती है. CNG का उपयोग गाडियों में ईधन के रूप में अधिक होने लगा है.

अब CNG छोटे cities में भी मिलने लगी है पहले ऐसा नहीं था. अब CNG मिलने की वजह से लोग LPG की जगह गाडियों में CNG का इस्तेमाल करने लगे है और वाहनों में LPG का इस्तेमाल बेहद कम हो गया है

पूरी दुनिया में LPG का इस्तेमाल बहुत बड़े स्तर पर होता है और बहुत से लोग दुनिया में LPG का इस्तेमाल करते है

एक अकड़े के अनुसार 300 करोड़ से भी ज्यादा लोग धरती पर LPG का इस्तेमाल करते है. हर वर्ष LPG की 3 करोड़ टन से अधिक खपत की जाती है

LPG पानी की तरह होती है ये liquid form में होती है तभी इसका नाम liquefied petroleum gas पड़ा है.

एक liter liquid LPG से 270 liter gas energy को बनाया जा सकता है. LPG expansion 270 times होता है liquid से gas में. तो एक liter liquid से 270 liter gas प्राप्त किया जा सकता है

LPG को oil production और natural gas से प्राप्त किया जाता है

LPG कुछ gases का mixture होती है जैसे की propane (C4H6), butane(C4H10)

LPG gas colourless और order less होती है यानि अगर हवा में ये घुली हुई है तो न को आपको कोई खास रंग हवा में दिखेगा और न ही कोई सुगंध या दुर्गन्ध आएगी.

घर में LPG gas leak होने पर जो दुर्गन्ध आती है वो LPG में बाद में मिलाई होती है ताकि leak होने पर इसका पता लग सके और हादसों से बचा जा सके

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

LPG का इस्तेमाल कहा होता है

LPG का इस्तेमाल करके आप कई तरह के appliances को चला सकते है. LPG का बहुत जगह इस्तेमाल किया जाता है कई sectors में इसका इस्तेमाल होता है जैसे की agriculture, hotels, hospitals, transportation, construction, electricity generation, cooking

  • LPG का सबसे अधिक इस्तेमाल तो cooking के लिए किया जाता है. हलांकि अब धीरे-धीरे LPG की जगह PNG ले रही है जो सस्ती और safe है लेकिन फिर भी आज के समय LPG का cooking के लिए काफी इस्तेमाल किया जाता है फिर चाहे वो घर हो या restaurant
  • LPG का काफी बड़ी मात्र में इस्तेमाल गाडियों में fuel के तौर पर भी किया जाता है. ये एक clean fuel है जो environment को भी कम नुकसान पहुँचता है petrol diesel की तुलना में
  • LPG का इस्तेमाल refrigerant के रूप में भी होता है LPG में butane और propane होती है जो की काफी energy efficient होती है
  • LPG gas जो होती है वो propane और butane का combination होती है. Propane और butane को अलग-अलग भी बहुत सी जगह इस्तेमाल में लाया जाता है. जैसे propane का इस्तेमाल छोटे portable camping stoves और cylinders में किया जाता है वही butane का इस्तेमाल cigarette gas lighter और deodorants में किया जाता है
  • इन सब के अलावा और भी बहुत सी जगहे है जहां पर LPG gas का इस्तेमाल किया जाता है

LPG कहा से प्राप्त होती है

LPG by-product है crude oil refining, natural gas और oil का. LPG को raw gas और oil से separate किया जाता है जब इनको धरती से निकला जाता है. उसके बाद इसके अलावा crude oil को जब refine करते है तब भी LPG निकलती है

LPG oil और gas wells से निकलती है

जैसा की हमने बताया की LPG byproduct है oil और gas industry का. तो ऐसे में LPG की supply पूरी तरह से fossil fuel की उपलब्धता पर ही निर्भर करती है. जैसे की हम सब जानते है की हमारे natural resources समिति मात्र में है और एक दिन ये समाप्त हो जायेंगे. वैसे ही LPG भी समिति मात्र में उपलब्ध है और oil और gas के धरती से ख़त्म होने के बाद LPG की supply भी ख़त्म हो जाएगी. LPG भी एक natural resource है जो समिति मात्र में उपलब्ध है

ये post भी पढ़े:

LPG का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए

LPG को बहुत ही आसानी से store और transport किया जा सकता है. इसके अलावा LPG का high heating और caloric value होता है जिसके कारण LPG high level of heat प्रदान कर सकती है. LPG एक clean source है energy का ये जलते समय बहुत कम sulphur और Co2 को छोडती है

ये सभी कारण LPG को एक ideal source of fuel बनाते है हलांकि ये बहुत ज्वलनशील होती है और बाकी gas जैसे की CNG और PNG की तुलना में costly भी होती है

ऐसे में आज के समय में CNG और PNG gas धीरे-धीरे LPG को replace कर रही है

LPG के बारे में रोचक तथ्य | interesting facts about LPG in hindi

  • कोयले की तुलना में LPG 50% कम Co2 का उत्सर्जन करती है ये कम pollution करती है इस लिए इसको clean energy source भी कहा जाता है
  • LPG gas हवा से भारी होती है इस लिए leak होने पर ये नीचे ही रह जाती है और आग लगने पर भारी नुकसान करती है
  • LPG gas रंगहीन और गंधहीन होती है. Leak होने पर पता लग जाये इस लिए इसमें गंधक gas को मिलाया जाता है
  • जब आप भारत में LPG gas का connection लेते है तो आपको उसके साथ 50 लाख का बीमा खुद बा खुद ही मिल जाता है
  • जैसे Bollywood और Hollywood में gas cylinder को blast होते दिखाया जाता है असल में ऐसी घटनाये बहुत कम होती है. बेहद लापरवाही बरती जाये तो ही ऐसी घटना होने की संभावना रहती है
  • LPG एक बेहद ज्वलनशील gas होती है जो हवा में थोड़ी मात्र में भी घुल जाये तो आग पकड़ लेती है.

इसी लिए gas cylinder का colour हमेशा लाल होता है क्यु की लाल खतरे का रंग होता है

  • भारत में सबसे ज्यादा LPG का उत्पादन होता है
  • LPG gas जो होती है वो बाकी सभी प्रकिर्तिक इधनो के मुकाबले स्वच्छ व जल्दी जलती है

Pradhan Mantri ujjwala yojana

भारत सरकार Pradhan Mantri ujjwala yojana के तहत Below Poverty Line families को New LPG Connection provide करवा रही है अगर आप भी नया LPG का connection लेना चाहते है तो इस website को visit कर के इस scheme के बारे में जान सकते है

Pradhan Mantri ujjwala yojana official website link:- PMUY

LPG से बदबू क्यों आती है

असल में LPG एक रंगहीन और गंधहीन gas है. लेकिन ये ज्वलनशील बहुत है अगर हवा में इसकी थोड़ी से भी मात्र मिल जाये तो आग पकड़ लेती है. इसलिए इसमें जान कर ethyl mercaptan नाम का तत्व मिलाया जाता है. ताकि LPG के leak होने पर इस में से बदबू आये. अगर ये ethyl mercaptan LPG में add नहीं किया जाया तो LPG के leak होने पर इसमें से बदबू नहीं आएगी और ऐसे में हादसे होने की की संभावना बहुत बढ़ जाएगी

तो आशा करते है की LPG full form in hind क्या है ये आप जान गए होगे इसके अलावा हमने आपको LPG क्या होती है और इसके क्या उपयोग है इसके बारे में भी बताया अगर आपके मन में LPG को लेकर अभी भी कोई सवाल है तो वो आप हमसे comment section में पूछ सकते है

आप चाहे तो इस article को फेसबुक और whatsapp पर शेयर कर सकते है

Spread the love

Leave a Comment