CAB CAA NRC kya hai | CAB CAA NRC Full Form

CAB CAA NRC kya hai

telegram

दोस्तों आज कल अख़बार, टीवी चैनल और internet पर हर जगह ही CAB, CAA & NRC की चर्चा है. आपने भी ये शब्द जरुर सुने होगे. और ऐसे मे अगर आप नहीं जानते की इनका मतलब क्या है तो आप सोचते होगे ये CAB, CAA & NRC hai kya और क्यों देश के कुछ हिस्सों मे इनका विरोध हो रहा है. तो आज इस article मे हम इन्ही पर चर्चा करेगे की आखिर ये है kya है

CAA kya Hai | CAA full form

CAA जिसको पहले CAB के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद मे इसका नाम बदल कर CAA कर दिया गया CAA ka full form – Citizenship Amendment Act, CAA को hindi मे नागरिकता संशोधन अधिनियम के नाम से जाना जाता है

CAA पहले जब बिल था और संसद मे पास नहीं हुआ था तब ये CAB(Citizen Amendment Bill ) के नाम से जाना जाता था. मगर जब से संसद मे पास हुआ है ये bill की बजाये act यानि कानून हो गया है

और अब इसका नाम CAB यानि Citizenship Amendment Act हो गया है

इस बिल को सरकार ने जब से संसद मे पेश किया है तभी ही से इसका देश के कुछ हिस्सों मे विरोध हो रहा है

नागरिकता संशोधन अधिनियम बिल के द्वारा नागरिकता अधिनियम बिल 1955 मे बदलाव किये गए है. इस नए बिल मे बांग्लादेश, पाकिस्तान, और अफगानिस्तान से illegal रूप मे आये सिख, हिन्दू, पारसी, बोद्ध और जैन प्रवासियों को भारत की नागरिकता देने के प्रावधान है

जबकि अगर इन देशो से कोई मुस्लिम भारत मे illegal तौर पर आया है तो उसे नागरिकता देने का प्रावधान नहीं है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े Barcode kya hai | QR code kya hota hai

इन तीनो देशो से जो सिख, हिन्दू, पारसी, बोद्ध और जैन उत्पीडन की वजह से भारत का रुख किये है उनको भारत इस act के तहत नागरिकता प्रदान कर सकता है . सिख, हिन्दू, पारसी, बोद्ध और जैन ये जो cast है वो इन तीनो देशो मे अल्पसंख्य मे है इसी वजह से इनका बांग्लादेश, पाकिस्तान, और अफगानिस्तान मे पिछले कुछ सालो मे काफी उत्पीडन किया गया है जिस कारण इन जातियों ने भारत का रुख किया और illegal तरीके से बॉर्डर cross कर भारत मे बस गए

CAA आने के बाद ऐसे लोगो को नागरिकता दे दी जाएगी इस कानून के तहत जो सिख, हिन्दू, पारसी, बोद्ध और जैन 31 दिसम्बर 2014 से पहले भारत आये है. उन्हें भारत की नागरिकता दी जाएगी

इस कानून मे कहा गया है की मुस्लिम जाति बांग्लादेश, पाकिस्तान, और अफगानिस्तान मे अल्पसंख्य मे नहीं है बल्कि बाहुल्य है और उनका वह किसी भी तरह का उत्पीडन भी नहीं हो रहा. ऐसे मे इस कानून मे muslim cast को बाहर रखा गया है और illegal तरीके से बांग्लादेश, पाकिस्तान, और अफगानिस्तान से आये मुस्लिम शरणार्थी को किसी भी तरह से भारत की नागरिकता देने का प्रावधान नहीं है

NRC Kya Hai | Full Form NRC

NRC full form kya hai- National register of citizens of India. ये बिल तय करेगा की कौन भारत का नागरिक है और कौन घुसपैठिया है.

असम state मे अभी इसको लागु किया गया है. इसको लागू करने का जो main कारण है वो है भारत मे घुसे घुसपैठियो की पहचान करना और उनको देश से बाहर करना.

ये अभी सिर्फ बिल ही है ये संसद मे पास नहीं हुआ है असाम मे भी ये सुप्रीम कोर्ट की निगरानी मे लगा हुआ है और ये अभी असाम तक ही सिमित है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े Fastag kya hai | Fastag kaise lagwaye

CAA और CAB मे kya अंतर है | Difference between CAB & NRC

जब CAA को संसद मे पेश किया गया था तब इसका नाम था CAB (Citizen Amendment Bill ) या. ये बिल संसद मे पास हो कर act बन गया तबसे इसका नाम CAA (Citizen Amendment Act ) हो गया

लोग क्यों इस कानून का विरोध कर रहे है

एक तो कारण ये है की कुछ राजनीतिक पार्टिया इस act को ले कर भ्रम फला रही है और अपनी राजनीती चमका रही है इसके अलावा कुछ मुसलमानों नेताओ को लगता है की ये सविधान के अनुछेद 14 व 15 का उलंघन है उनको लगता है की इस कानून के ज़रिये उनकी भारत की नागरिकता खत्म हो जाएगी

कुछ मुस्लिम think tanker का ये भी कहना है इस कानून के बाद उनसे 40-50 साल पहले के documents दिखने को कहा जा सकता है

इसके अलावा वो इस बात का विरोध भी कर रहे है की इस कानून के आने के बाद गैर मुस्लिम तो आसानी से भारत की नागरिकता पा लेगे लेकिन मुस्लिम समुदाए के लोगो को NRC होने पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है भारत की नागरिकता पाने या prove करने मे

लोग क्यों और कब कब प्रोटेस्ट किया CAA को लेकर आप विकी पर भी पढ़ सकते है  Citizenship Amendment Act protests

CAA आने के बाद भारत के मुसलमानों का kya होगा

ये एक बड़ा सवाल है जिसे लेकर लोगो को डराया जा रहा है और राजनीती भी कुछ हद तक हो रही है हलाकि भारत सरकार ये साफ़ कर चुकी है की इस act से भारत के नागरिक का कोई लेना देना नहीं है. ये act सिर्फ उन अल्पसंख्यक शरणार्थियों के लिए है जिन्होंने बांग्लादेश, पाकिस्तान, और अफगानिस्तान मे उत्पीडन से तंग हो कर भारत मे शरण ले रखी है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े RTI Kya Hai | सुचना का अधिकार 2005

conclusion

तो दोस्तों आपने जाना की CAA kya hai और CAA CAB से किस तरह से अलग है इसके साथ हमने आपको CAA CAB की full form भी बताई और हम आपको ये भी कहना चाहते है की आप किसी भी तरह की अफवाह मे पड़ कर आपने देश भारत मे शांति व्यस्था को भंग न करे. कुछ राजनीतिक पार्टियों व नेताओ द्वारा इसको लेकर भ्रम फलाया जा रहा है आप उस भ्रम जाल मे न फसे. और internet, टीवी न्यूज़ मे आ रही सही जानकारी को समझे और उसे दूसरो के साथ भी शेयर करे. जैसे आप इस पोस्ट अपने उस दोस्त के साथ शेयर कर सकते है जिस को नहीं पता की CAA kya hai और NRC kya hai

और हा दोस्तों आप चाहे तो हमारा youtube चैनल भी subscribe कर सकते है

 

Spread the love

Leave a Comment