RTI Kya Hai | सुचना का अधिकार 2005

RTI Kya Hai | सुचना का अधिकार क्या है

RTI kya hai आज इसी topic पर हम आपसे बात करेगे तो सबसे पहले बात करते है की ये सुचना का अधिकार यानि RTI hai kya. ये अधिकार तब की कांग्रेस सरकार द्वारा 2005 मे लाया गया था इस कानून ने सरकार के किसी भी विभाग से किसी भी प्रकार की सुचना लेना आसान कर दिया था. जो पहले बहुत मुश्किल था . RTI ki full form होती है Right to information हिंदी मे अगर बोले तो सूचना का अधिकार

इस कानून के तहत कोई भी आम आदमी सरकार के किसी भी विभाग से कोई भी जानकारी मंगवा सकता है इसके लिए आपको सिर्फ एक form भरना होगा online या offline और उस मे सभी वो details डालनी होगी जो आप जिस किसी विभाग से जानना चाहते है सम्बंधित विभाग को आपको 30 दिन के अन्दर जवाब देना होगा. यही सही सूचना का अधिकार . इस अधिकार के आने के बाद आम आदमी को जानने का हक़ मिला है. इस अधिकार का इस्तेमाल करके RTI activist ने कई भ्रष्टाचार को उजागर किया है

RTI के क्या फायेदे है और कैसे कोई इसका इस्तेमाल कर सकता है

सूचना का अधिकार आम आदमी के लिए काफी फायेदेमंद साबित हुआ है जो जानकारी किसी भी सरकारी विभाग से निकलवाने के लिए पहले जूते घिस जाया करते थे और तब भी निराशा ही हाथ लगती थी अब वो ही आप सिर्फ एक form fill करके निकलवा सकते हो

  • इस कानून के आने से भ्रष्टाचार कुछ कम हुआ है
  • इस कानून के आने के बाद आप जान सकते है की सरकार द्वारा आपके इलाके के लिए कितना पैसा जारी किया था और कितना पैसा कहा कहा इस्तेमाल हुआ है
  • आप किसी भी विभाग से अपने जरुरत के कागज़ मंगवा सकते है जैसे income tax ऑफिस से या पासपोर्ट ऑफिस से जैसे आप ऐसे सवाल पूछ सकते है की मेरा पासपोर्ट क्यों नहीं बना अभी तक कारण बताये. तो ऐसे मे कोई अधिकारी अगर आप का पासपोर्ट रिश्वत की नियत से नहीं बना कर दे रहा या file अटका रहा है तो उस को सही सही जवाब देना होगा की kya प्रॉब्लम है
  • इस कानून मे सभी सरकारी विभाग आते है जैसे बिजली बोर्ड, पुलिस, income tax ऑफिस सभी central and state government offices. तो आप किसी भी विभाग से आपके काम की इनफार्मेशन निकलवा सकते है
  • आम आदमी और सरकारी विभाग के बीच पारदर्शिता लाने का काम किया है right to information के कानून ने

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े SSC Kya Hai | SSC Meaning | Types of SSC Exams

RTI कानून को file करने का Procedure (Procedure to file RTI)

RTI को file करने के दो तरीके है एक आप RTI को online file कर सकते है और अगर आप online RTI file नहीं करना चाहते तो आप RTI को offline भी file कर सकते है

तो सबसे पहले जानते है की online RTI file kaise kare

  • online RTI को file करने के लिए आपको सबसे पहले RTI की government website पर जाना होगा जो की है rtionline.gov.in इसके बाद आप वह पर online RTI form भर कर submit कर सकते है
  • website पर दी गयी सभी दिशा निर्देशों को आप फॉलो करे
  • जिस department से आपको जानकारी चाहिये उसके बारे मे पूरी details भरे कुछ भी अधुरा न छोड़े
  • जब आप सारी जानकारी भर कर form submit करेगे तो आपको एक receipt मिलेगी इसको संभाल कर रखे क्युकी ये आपके काम आएगा request status जानने के लिए

तो आईये जानते है की offline RTI file kaise kare

  • सरकार द्वारा हर विभाग मे एक सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है आप इस अधिकार से संपर्क कर के आपना आवेदन दे सकते है
  • आप जो भी जानकारी चाहते है सरकार द्वारा नियुक्त किया हुआ सूचना अधिकारी आपको वो देगा आप उससे RTI form ले सकते है और उसको पूरा अच्छे तरीके से भर कर 10 रूपए की फीस postal order के रूप मे लगा कर submit कर सकते है. BPL सूचि मे आने वाले लोगो के लिए ये 10 रूपए की फीस माफ़ है लेकिन आपको इसके लिए BPL certificate को attach करना होगा
  • अगर आप form लेने नहीं जा सकते तो आप एक सफ़ेद कागज़ पर आवेदन लिख कर भेज सकते है
  • इसके बाद आप RTI form को registered डाक से भी सम्बंदित विभाग को भेज सकते है
  • registered डाक मिलने के 30 दिन के अन्दर आप सुचना मिलने की उपेक्षा कर सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े 10 Best Hindi Motivational Novels जो आपको जीवित रहते जरुर पढनी चाहिये

RTI आपको कब file करना चाहिये

ऐसे बहुत से कारण हो सकते है जब आप RTI का उपयोग कर सकते है पर हर किसी को यहा लिख पाना संभव नहीं होगा फिर भी हम यहाँ आपको कुछ ऐसे उद्धरण देगे जिससे आपको एक आईडिया मिल जायेगा की RTI ki kya Power है और आप RTI का kya और कहा इस्तेमाल कर सकते है

  • किसी सरकारी काम मे पैसे का कहा और कितना इस्तेमाल हुआ आप RTI का इस्तेमाल कर जानकारी निकलवा सकते है
  • किसी सरकारी काम मे देरी का कारण आप RTI का इस्तेमाल कर के जान सकते है जैसे अगर कोई सरकारी काम जैसे driving लाइसेंस बनवाना मे सरकारी employees देर कर रहे है तो आप RTI लगा कर देरी का कारण पूछ सकते है
  • अगर कोई विभाग कोई कार्य जैसे की सड़क निर्माण government से पैसा सेक्शन होने के बाद भी नहीं शुरू कर रहा या देर कर रहा है तो आप ऐसे मे RTI लगा कर कारण पूछ सकते है
  • आपको जानकर हैरानी होगी की आप प्रधानमंत्री द्वारा सरकारी खर्चे से दी जाने वाली दावत की भी जानकारी RTI के जरिये मंगवा सकते है या आप जान सकते है की प्रधानमंत्री द्वारा विदेश दौरों पर कितना खर्च किया गया

ऐसी बहुत सी पॉवर RTI आपको देता है लेकिन हम सब जानते है की great power comes with great responsibility ऐसे ही जब आपको RTI के अधिकार मिले है उसके साथ ही आपकी कुछ जिमेदारिया भी है आप RTI का दुरूपयोग नहीं कर सकते

तो आइये जानते है RTI file Rules kya है

  • RTI file करेने के लिए सबसे पहले तो आपका भारतीय होना अनिवार्य है अगर आप भारतीय है तो ही आप RTI file कर सकते है
  • RTI के बाहर भी कुछ संसथान है इन पर आप RTI नहीं लगा सकते है जैसे अगर सुचना पब्लिक करने से देश की सुरक्षा को खतरा हो तो ऐसी जगह RTI से बाहर है
  • RTI form के साथ आपको फीस जमा करना अनिवार्य है हलाकि BPL रेखा से नीचें वाले व्यक्ति के लिए इसमें छुट है
  • जब आप RTI लगते है तो आपको जिस विभाग से जानकारी चाहिये आपको उस विभाग का बिलकुल सही-सही address लिखना है
  • RTI मे जवाब मिलने की समय सीमा है 30 दिन हलाकि जब मसला जीवन से जुड़ा हुआ हो तो 48 घंटे के भीतर ही सुचना दी जाती है
  • अगर आप application form सही से नहीं भरते या BPL सूचि मे न होने के बावजूद भी फीस नहीं लगते तो आप के RTI form को रिजेक्ट कर दिया जायेगा

Conclusion

तो दोस्तों आपने जाना की RTI kya hai और RTI ko kaise file karte hai. हम ने आपको RTI ko online kaise file kare और RTI ko offline file kaise kare दोनों बताया. RTI सरकार द्वारा आम आदमी को दिया एक विशेष अधिकार है जिसको अगर सही से प्रयोग किया जाये तो अच्छा बदलाव लाया जा सकता है समाज मे. लेकिन बहुत से लोग इस अधिकार के बारे मे जानते नहीं या जानते भी है तो पूरी तरह से नहीं जानते ऐसे मे आप ऐसे लोगो के साथ हमारे इस पोस्ट को शेयर कर सकते है. और कमेंट section मे हमे बता सकते है की आपको ये पोस्ट कैसी लगी और आपका कोई सवाल हो तो जरुर हम से कमेंट section मे पूछे

और हा दोस्तों हमारा YouTube चैनल भी है अगर आप चाहे तो उस भी subscribe कर सकते है

 

Spread the love

Leave a Comment